राज्यदिल्ली

Narela News: नरेला बना नया Education Hub, बनेगे IP और DTU के कैंपस

Narela News: दिल्ली के नरेला में विकास को,, पंख लगने वाले है। जी हाँ , दिल्ली के उपराज्यपाल यानि lg ने नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में नए विश्वविद्यालय (Education Hub) कैंपस के लिए भूमि के आवंटन को स्वीकृति दे दी है। इस हरी झंडी के बाद नरेला (IP) में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय का (DTU) कैंपस और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी खुलेंगे।

जमीन के प्रस्ताव को मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीटीयू के लिए 25-25 एकड़ जमीन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।, एलजी ने दोनों यूनिवर्सिटी के अनुरोध पर स्टाफ के घरों और स्टूडेंट्स के रहने के लिए डीडीए फ्लैट खरीदने के लिए भी अपनी हामी दी है।, हर यूनिवर्सिटी को 200 डीडीए फ्लैट भी अलॉट किए जाएंगे। इससे नरेला में लंबे अरसे से नहीं बिक रहे डीडीए फ्लैट्स के बिकने का रास्ता भी खुल गया है।

जनवरी 2022 में बनी दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी

आईपी यूनिवर्सिटी ने डीडीए को लेटर लिखकर अपने आवासीय नॉर्थ कैंपस के लिए जमीन और आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए नरेला में डीडीए फ्लैटों के आवंटन का भी अनुरोध किया था। वहीं जनवरी 2022 में बनी दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी अभी मुखर्जी नगर के ऑट्रम लाइन में एक स्कूल में चल रही है। इसने भी डीडीए से नरेला में 25 एकड़ जमीन के लिए अनुरोध किया था, ताकि यूनिवर्सिटी का कैंपस बन सके। साथ ही स्टाफ और स्टूडेंट्स के लिए डीडीए फ्लैट्स के अलॉटमेंट के लिए गुजारिश की थी। डीडीए के चेयरमैन और एलजी वी के सक्सेना ने दोनों यूनिवर्सिटी के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।

उपराज्यपाल ऑफिस के अनुसार

उपराज्यपाल ऑफिस की ओर से बताया कि, नरेला इलाके के विकास के लिए एलजी का शुरुआत से ही ध्यान है। उनकी कोशिशों से इलाके में नए कोर्ट कॉम्प्लेक्स, पुलिस स्टेशन स्कूल एमसीडी डिस्पेंसरी और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथी समेत बाकी संस्थाओं के लिए जमीन अलॉट हुई है। इस इलाके की डीटीसी बसों की कनेक्टिविटी भी सुधारी गई है। और फेज 4 के तहत मेट्रो से भी इलाका जुड़ेगा।

क्यों जरूरी है नरेला मे कैंपस

अब बात करते है आखिर क्यों जरूरी है नरेला मे कैंपस दक्षिण पश्चिम और पूर्वी दिल्ली के मुकाबले आउटर दिल्ली विकास के मामले में अपेक्षाकृत पीछे है। हायर एजुकेशन सेंटर्स की भी कमी है। ऐसे में अगर नरेला में आईपी यूनिवर्सिटी का नया कैंपस खुलता है तो जाहिर है कि आने वाले दिनों में वहां स्टूडेंटस की 10 से 15 हजार सीटें भी बनेंगी। यही नहीं नरेला में हॉस्टल और स्टाफ के लिए फ्लैट भी मिल जाएंगे, तो इस सब सिटी का तेजी से विकास होगा और वहां लोगों की बसावट बढ़ेगी। इसका फायदा डीडीए को होगा और वहां उसके वर्षों से खाली खड़े फ्लैट्स भी आबाद होंगे। आपकी इस पर क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरूर बताए

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button