Site icon जनता की आवाज

Boycott Maldives Trend: भारत-मालदीव विवाद की जड़ क्या है?

modi in lakshadweep

modi in lakshadweep

Boycott Maldives Trend: श्रीलंका, पाकिस्तान के बाद क्या मालदीव (Maldives) अब चीन का नया शिकार बनने वाला है. क्योंकि गाहे-बगाहे मालदीव का चीन प्रेम दिख ही जाता है. लेकिन ये प्रेम मालदीव को कंगाली की राह पर ले जाकर छोड़ेगा मालदीव सुनते ही आपके मन में क्या ख़याल आता है? समंदर, छुट्टियां. पिछले कुछ दिनों में इसके मायने बदल गए हैं. इन दिनों मालदीव आंखों का कांटा बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर बायकॉट की मुहिम चल रही है. बुकिंग्स कैंसिल हो रहीं हैं. मंत्री सस्पेंड हो रहे हैं. लेकिन इतना बड़ा बदलाव हुआ कैसे? इस विवाद में लक्षद्वीप का ज़िक्र कहां से आया?

लक्षद्वीप पर बवाल क्यों शुरू हुआ?

मामले की शुरुआत होती है 4 जनवरी 2024 को. अरब सागर में बसे लक्षद्वीप से कुछ तस्वीरें बाहर आतीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर वो लिखते हैं, कुछ समय पहले मुझे लक्षद्वीप के लोगों से मिलने का मौका मिला. मैं अभी भी उन द्वीपों की ख़ूबसूरती और वहां के लोगों की गर्मजोशी से अभिभूत हूं. जो भी एडवेंचर का शौक़ रखते हैं, लक्षद्वीप उनकी लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए.

होने को तो ये प्रधानमंत्री के एक सामान्य दौरे की कहानी भर हो सकती थी. लेकिन इसने पड़ोस में बसे मालदीव में हलचल मचा दी. पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहीं भी मालदीव का नाम नहीं लिया था. मगर वहां के कुछ लोगों ने इसे अपनी पहचान से जोड़ लिया. दरअसल, 2020 से मालदीव में ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चल रहा है. उस कैंपेन के लीडर मोहम्मद मुइज़्जु नवंबर 2023 में राष्ट्रपति बन गए. तब से वो मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों को निकालने पर अड़े हैं. समुद्र में रिसर्च से जुड़ा एक पुराना समझौता भी खत्म कर चुके हैं. हालांकि, भारतीय पर्यटकों पर कुछ नहीं कहा है. क्योंकि उनसे होने वाली कमाई मालदीव की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देती है.

इसलिए, जब पीएम मोदी लक्षद्वीप गए उन्हें लगा कि भारत सरकार मालदीव आने वाले भारतीय पर्यटकों को रोकने की कोशिश कर रही है. वहां फिर से एंटी-इंडिया कैंपेन ने ज़ोर पकड़ा. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भारत के ख़िलाफ़ नस्लभेदी पोस्ट लिखने लगे. भारत को असभ्य बताने लगे. मुइज़्ज़ु सरकार के 03 जूनियर मिनिस्टर्स ने बहती धारा में हाथ धोने की कोशिश की. विवादित टिप्पणियां कीं. इसके बाद तो मामला हाथ से निकल गया. भारत सरकार ने ऑफ़िशल चैनल से अपनी आपत्ति दर्ज़ कराई. जिसके बाद मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. कहा, ये उनके निजी विचार थे. हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं है.

बिखर जाएगी मालदीव की इकोनॉमी

इस सफ़ाई के बावजूद आग शांत नहीं हुई. मालदीव के विपक्षी नेताओं ने भारत का पक्ष लिया. अपनी सरकार को भारत से माफ़ी मांगने के लिए कहा. इधर, भारत में सेलिब्रिटीज़ ने लक्षद्वीप टूरिज्म का प्रचार शुरू कर दिया है. साथ ही साथ, वे मालदीव की आलोचना भी करने लगे हैं. सबकी पोस्ट्स का मज़मून लगभग एक जैसा है. दिलचस्प ये है कि उनमें से कई सेलिब्रिटीज़ का मालदीव आना-जाना लगा रहता है. इन सबके अलावा, भारत की ट्रैवल कंपनियां मालदीव की बुकिंग्स कैंसिल करने लगीं हैं. ये मालदीव के लिए दोहरा झटका हो सकता है. एक तो उन्हें एक भरोसेमंद साथी से हाथ धोने की आशंका है. जब-जब मालदीव मुसीबत में फंसा है, भारत ने सबसे पहले मदद भेजी है. चाहे वो 1988 में ऑपरेशन कैक्टस चलाकर तख़्तापलट रोकना हो 2004 की सुनामी हो या 2014 का जल संकट, भारत सबसे आगे खड़ा था.

मालदीव के पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में सबसे ज़्यादा पर्यटक भारत से आए थे. कितने? 02 लाख 09 हज़ार 198. दूसरे नंबर पर रूस था. चीन एक समय तक पहले नंबर पर हुआ करता था. 2023 में उनके पर्यटकों की संख्या 01 लाख 88 हज़ार के आसपास रही.- मालदीव की अर्थव्यवस्था पर्यटन से चलती है

भारत ने क्या योगदान दिया है? शिक्षा के क्षेत्र में – साल 2012-2013 से 170 से ज़्यादा मालदीव के छात्रों को ICCR स्कॉलरशिप मिली. 650 से ज़्यादा मालदीव के छात्रों को भारत के e-ITEC (Indian Technical and Economic Cooperation) प्रोग्राम से फायदा मिला है. ,,मालदीव और भारत दोनों लंबे समय से सहयोगी रहे हैं. मालदीव ने भारत के कई संस्थानों के साथ MoU साइन किए हैं.
जैसे -,- भारत और मालदीव के इलेक्शन कमीशन के बीच – अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ मालदीव के बीच- मालदीव पुलिस सर्विसेज और सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी बीच ये तो हुई लक्षद्वीप पर मचे ‘भारत बनाम मालदीव’ बवाल की कहानी. लेकिन मामला यहीं तक सीमित नहीं है. इस झगड़े की बुनियाद 2013 में ही रख दी गई थी.

2013 में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ़ मालदीव (PPM) के,, अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम राष्ट्रपति बने. उनका झुकाव चीन की तरफ़ था. उनके कार्यकाल में भारत के साथ दूरियां बढ़ीं. भारत ने मालदीव को दो ध्रुव हेलिकॉप्टर्स दिए थे., सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशंस के लिए. भारतीय सैनिक ट्रेनिंग और उनके मैनेजमेंट के लिए गए. 2015 में PPM के अंदर ऐसा माहौल बनाया गया कि,, भारत अपनी सेना मालदीव पर थोप रहा है., फिर विरोध शुरू हुआ. 2016 में गयूम ने भारत को हेलिकॉप्टर्स वापस लेने की अपील की. एग्रीमेंट की डेडलाइन बढ़ाने से भी मना कर दिया.

हालांकि, जब तक वैसा होता, सरकार बदल चुकी थी. 2018 में मालदीवन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के इब्राहिम मोहम्मद सोलिह राष्ट्रपति बने. सोलिह को प्रो-इंडिया माना जाता है उनके शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी ख़ुद पहुंचे. प्रधानमंत्री बनते ही सोलिह ने हेलिकॉप्टर्स वाली डील की डेडलाइन आगे बढ़ा दी.

भारत-मालदीव विवाद की जड़ में क्या है?

धीरे-धीरे ये प्रोटेस्ट एंटी-इंडिया कैंपेन में बदलने लगा., आरोप ये भी लगा कि सोलिह सरकार संसद को बताए बिना भारत के साथ डिफ़ेंस डील कर रही है. भारत को नौसैनिक अड्डा बनाने के लिए जगह दे रही है. सोलिह इनकार करते रह गए., मगर ये भावना लोगों के मन में पैठ चुकी थी. उस दौर में इंडिया आउट कैंपेन को लीड करने वाले,, मोहम्मद मुइज़्जु ही थे. इसी को आधार बनाकर उन्होंने 2023 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा. और, जीते भी.

चीन, भारत को नीचा दिखाने और सामरिक रूप से घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. माना जा रहा है कि चीन समर्थक मुइज्जू को राष्ट्रपति बनवाकर चीन बुनियादी ढांचे के विकास और व्यापार के लिए दबाव बना सकेगा. यह सब भारत के रहते हुए संभव नहीं हो सकता है. मालदीव में भारत के 70 से 75 सैनिक मौजूद हैं. यहां पर मौजूद सैनिक रडार और सर्विलांस एयरक्राफ्ट को ऑपरेट करते हैं. इस छोटी टुकड़ी के भरोसे भारत मालदीव पर कब्जा नहीं कर सकता. ये सैनिक टुकड़ी मालदीव के हित के लिए ही काम करती है. मुइज्जू खुद इस बात को जानते हैं.

सबसे ज्यादा भारतीय टूरिस्ट पहुंचते हैं मालदीव

फिलहाल भारत की इकोनॉमी करीब 3.75 ट्रिलियन डॉलर की है. जबकि मालदीव की इकोनॉमी करीब 6.5 बिलियन डॉलर की है. मजेदार बात ये है कि हर साल भारतीय विदेश घूमने पर करीब 65 बिलियन डॉलर खर्च कर देते हैं. यानी मालदीव की जितनी जीडीपी है, उससे 10 गुना ज्यादा भारतीय हर साल विदेश घूमने पर खर्च कर देते हैं. इसलिए घबराना तो मालदीव को है, जो हर तरह से भारत के ऊपर निर्भर है

पिछले कुछ वर्षों में मालदीव ने चीन से भारी कर्ज लिया है. आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल मालदीव की जीडीपी करीब 6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की है. जबकि मालदीव के बजट का करीब 10 फीसदी हिस्सा चीन का कर्ज चुकाने में चला जाता है. चीन मालदीव में व्यापक स्तर पर निवेश कर रहा है जिसमें बुनियादी ढांचे, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्रों पर उसकी पकड़ बढ़ गई है. कई ऐसे प्रोजक्ट्स हैं जिनमें चीन और मालदीव मिलकर आइलैंड पर होटल बना रहे हैं. यानी भविष्य में अगर कर्ज समय पर नहीं वापस हुए,, तो मालदीव के आइलैंड भी चीन के हाथों में जा सकते हैं ,आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Exit mobile version