Site icon जनता की आवाज

Milk Price Hike : अमृतकाल में फिर बढे दूध के दाम

Milk Price Hike

Milk Price Hike

Janta Kee Awaz : गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध के दाम में इजाफा (Milk Price Hike) कर दिया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी कि अमूल (Amul) ने अमूल पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस खबर को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर तंज कसते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, अमूल दूध (Amul Milk) के दाम बढ़ाये जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है।

(Milk Price Hike) अमूल दूध के बढ़े दाम


गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन महेता ने दूध के दाम बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि दूध के दामों में बढ़ोतरी गुजरात में लागू नहीं होगी। (Milk Price Hike) नई दरें मुंबई, कोलकाता और दिल्ली समेत अन्य बाजारों के लिए हैं। (Milk Price Hike) नए दाम के मुताबिक अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना


कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा,”दूध के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ने का आपकी जेब पर क्या असर होगा? (Milk Price Hike) अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपए ज्यादा देने होंगे। एक महीने में 180 रुपए ज्यादा, एक साल में 2,160 रुपए ज्यादा। (Milk Price Hike) अमृतकाल है या वसूली काल? ये सवाल आप भी पूछिए।” कांग्रेस नेता संजीव सिंह ने कमेंट किया- महंगाई और बेरोजगारी से, पहले ही हर घर है बेहाल, अब दूध भी दूभर कर दिया, माताएं कैसे पालें नौनिहाल? मोदी सरकार के “अमृतकाल” में, छोटे बच्चों को दूध मिलना भी मुश्किल? पिछले साल 5 बार दूध के दाम बढ़ाए, नए साल में एक बार फिर ₹3/L महंगा?

कांग्रेस नेता रोहन ने सिंह ने सरकार पर कटाक्ष करते ट्ववीट किया कि जनता कर रही है’अच्छे दिन’ का भुगतान, अमृतकाल में 3 रु. बढ़ गया अमूल दूध का दाम। (Milk Price Hike) सपा नेता आईपी सिंह ट्वीट किया,”अमूल दूध #अमृतकाल में 3 रु0 अमृत हुआ। जनता 200 रु0 लीटर दूध खरीदने को तैयार। गैस सिलेंडर 1200 रु0, आटा 55-65 रु0 kg, सौगंध मुझे इस मिट्टी की देश का कण-कण मैं बेचूंगा।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं ली चुटकी


सूरज शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा,”गजब कर रही है यह सरकार, क्या यही है इनका अमृतकाल?” @theaashishtomar नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बजट पेश होते ही Amul ने दूध की कीमतें बढ़ाई। (Milk Price Hike) क्या हम अमृतकाल में प्रवेश कर चुके है?

@Narendr51543168 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया- अमृतलाल में दूध के दाम न बढ़ें ऐसा भला कैसे हो सकता है, दूध का क़र्ज़ भी हमें ही चुकाना है। @MrinalPande1 नाम की एक यूजर लिखती हैं,”अमृतकाल का स्वागत दूध के दामों में तीन रु प्रति लीटर बढ़ोतरी के साथ किया गया जिसे वेद अमृततुल्य मानते हैं। गो- माताओ, अपने दूध और घी से दुर्बलों को बलिष्ठ बनाती हो और रोगियों को स्वस्थ। सभाओं में तुम्हारा गुणगान होता है।

2022 में अमूल ने कब-कब बढ़ाए दूध के दाम


कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 58 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाले अमूल गोल्ड की कीमत मार्च-2022 में 60 रुपये, अगस्त में 61 रुपये, अक्टूबर में 63 रुपये और अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गई. इस तरह कंपनी ने मार्च- 2022 से अब तक अमूल गोल्ड की कीमत में 8 रुपये लीटर का इजाफा किया है. (Milk Price Hike)

कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है. कंपनी की मानें तो केवल पशुओं के चारे की लागत में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. (Milk Price Hike) बता दें, पिछले महीने ही कंपनी अमूल लिमिटेड (Amul Limited) के मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल हुआ था. कंपनी के एमडी आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद GCMMF के सीओओ जयन मेहता इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. सोढ़ी मैनेजिंग डायरेक्टर का पद साल 2010 से संभाल रहे थे.

दूध के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ने का आपकी जेब पर क्या असर होगा?

(Milk Price Hike) अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपए ज्यादा देने होंगे।

• एक महीने में 180 रुपए ज्यादा
• एक साल में 2,160 रुपए ज्यादा

अमृतकाल है या वसूली काल? ये सवाल आप भी पूछिए।

अमृतकाल है या वसूली काल? (Milk Price Hike)
कांग्रेस ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी पर सरकार को घेरा है. साथ में ये भी बताया है कि कैसे घर का बजट दूध ने बिगाड़ा है. कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है, ‘अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपये ज्यादा देने होंगे. इस तरह से एक महीने में 180 रुपये का बजट बढ़ेगा और एक साल में 2,160 रुपये का ज्यादा भुगतान करना होगा. साथ ही कांग्रेस ने पूछा है कि ये अमृतकाल है या वसूली काल?

अमूल दूध के नए प्राइज

अमूल ताजा 500 मिली – 27 रुपए प्रति लीटर
अमूल ताजा एक लीटर – 54 रुपए प्रति लीटर
अमूल ताजा दो लीटर – 108 रुपए प्रति लीटर
अमूल ताजा छह लीटर – 324 रुपए प्रति लीटर
अमूल ताजा 180 मिली – 10 रुपए प्रति लीटर
अमूल गोल्ड 500 मिली – 33 रुपए प्रति लीटर
अमूल गोल्ड एक लीटर – 66 रुपए प्रति लीटर
अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपए प्रति लीटर
अमूल गाय का दूध 500 मिली – 28 रुपए प्रति लीटर
अमूल गाय का दूध एक लीटर – 56 रुपए प्रति लीटर
अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली – 35 रुपए प्रति लीटर
अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर – 70 रुपए प्रति लीटर
अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर – 420 रुपए प्रति लीटर

3 रूपये की हुई बढ़ोत्तरी

डेयरी ने अमूल गोल्ड दूध पर 3 रूपये का इजाफा किया है। (Milk Price Hike) पहले एक लीटर दूध का पैकेट 63 रूपये में मिलता था। जो अब बढ़कर 66 रूपये हो गया है। (Milk Price Hike) अमूल ताजा दूध का एक लीटर का पैकेट 54 रूपये मिलेगा। जबकि अमूल गाय दूध का 1 लीटर का पैकेट अब 56 रूपये में मिलने वाला है। वहीं, भैंस का ए-2 दूध का पैकेट 70 रूपये प्रति लीटर मिलेगा।

हर रोज 150 लाख लीटर दूध की खपत

अमूल ने अपने दूध की कीमतों में इससे पहले बीते साल अक्टूबर महीने में बढ़ाए थे। अक्टूबर से पहले अगस्त और मार्च के महीने में भी डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था। (Milk Price Hike) अमूल डेयरी के दूध की ज्यादा खपत गुजरात, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई जैसे बड़े शहरों में होती है। एक दिन में कंपनी 150 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचती है। सबसे ज्यादा दूध की खपत दिल्ली-एनसीआर में होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन क्षेत्रों में हर रोज 40 लाख लीटर दूध की खपत हो जाती है।

एक साल के अंदर 8 रूपये की बढ़ोत्तरी

अमूल गोल्ड की कीमत साल 2022 तक फरवरी माह में 58 रूपये प्रति लीटर रहा था। ठीक अगले महीने मार्च में अमूल ने 2 रूपये की बढ़ोत्तरी करते हुए प्रति लीटर 60 रूपये कर दिया था। (Milk Price Hike) वैसे ही अगस्त में 1 और अक्टूबर में 2 रूपये की बढ़ोत्तरी की थी। मार्च 2022 से कंपनी ने अब तक 8 रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसका असर सीधे तौर पर ग्राहकों के जेब पर पड़ा है।

नए एमडी जयन मेहता बने

कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा करने की मुख्य वजह पशुओं के चारे में लगातार वृद्धि होना बताया है। पिछले महीने ही कपंनी ने एक बड़ा बदलाव किया है। अमूल डेयरी के एमडी आरएस सोढ़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। (Milk Price Hike) जिसके बाद जयन मेहता ने एमडी पद की कमान संभाली है। सोढ़ी करीब 13 सालों से इस पद पर बने हुए थे।

इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर निशाना साधा

अमूल दूध के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया (Milk Price Hike) “अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपये ज्यादा देने होंगे। इस तरह से एक महीने में 180 रुपये का बजट बढ़ेगा और एक साल में 2,160 रुपये का ज्यादा भुगतान करना होगा। ये अमृतकाल है या वसूली काल?”

Exit mobile version