Meerut Rapid Rail : दोस्तों रैपिड ट्रेन के भूमिगत कॉरिडोर के लिए मेरठ में चौथी सुरंग का निर्माण शुरू हो गया है। गांधीबाग के नॉर्थ शाफ्ट से बेगमपुल की ओर दो समानांतर सुरंग बनाई जानी हैं, जिसमें एक सुरंग का कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका है। अब सुरंग बोरिंग मशीन सुदर्शन 8.3 को नॉर्थ शाफ्ट से लांच करके दूसरी सुरंग का निर्माण शुरू किया गया है। Meerut Rapid Rail रिजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनित वत्स ने बताया सुदर्शन 8.3 ने अक्तूबर महीने में उत्तरी शाफ्ट गांधीबाग से बेगमपुल की ओर 700 मीटर लंबी सुरंग के निर्माण के बाद बेगमपुल आरआरटीएस स्टेशन पर ब्रेकथ्रू किया था। Meerut Rapid Rail
सुदर्शन एक अत्याधुनिक सुरंग निर्माण की बोरिंग मशीन है
जिसके बाद टीबीएम को बेगमपुल स्टेशन शाफ्ट में डाला गया। इसके कटर हेड और शील्ड को ट्रेलरों पर लादकर गांधीबाग में स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट पर वापस लाया गया है। मशीन के छोटे हिस्सों को सुरंग के रास्ते से ही वापस उत्तरी शाफ्ट गांधीबाग ले जाया गया।बता दे की सुदर्शन एक अत्याधुनिक सुरंग निर्माण की बोरिंग मशीन है। Meerut Rapid Rail दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस एवं मेट्रो कॉरिडोर में मेरठ सेंट्रल फुटबॉल चौक, भैंसाली और बेगमपुल तीन भूमिगत स्टेशन हैं। इन स्टेशनों को आपस में जोड़ने के लिए तीन भागों में दो समानांतर सुरंग बनेंगी।
Meerut Rapid Rail कुल छह सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है
कुल छह सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। पहली दो समानांतर सुरंग भैंसाली से मेरठ सेंट्रल फुटबॉल चौक (करीब 2 किमी), दूसरी दो समानांतर सुरंग भैंसाली से बेगमपुल (करीब 1 किमी) और तीसरी दो समानांतर सुरंग गांधीबाग से बेगमपुल (करीब 700 मीटर) के बीच बनाई जा रही है। इन छह सुरंगों में से दो का निर्माण पूरा हो चुका है। गांधीबाग से बेगमपुल तक एक सुरंग, जबकि भैसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन फुटबॉल चौक तक सुरंग का निर्माण पूरा हो चुका है। एनसीआरटीसी मेरठ में आरआरटीएस नेटवर्क पर ही स्थानीय पारगमन सेवाएं, मेरठ मेट्रो प्रदान करने जा रहा है जिसमें 25 किमी की दूरी में 13 स्टेशन होंगे। Meerut Rapid Rail आपको बता दे की गुजरात से तैयार होकर चार ट्रेन सेट गाजियाबाद के दुहाई पहुंच चुके हैं, इन ट्रेनों का स्टेटिक और डायनामिक टेस्टिंग किया जा रहा है।
एनसीआरटीसी को स्टांप शुल्क अदा करके डीड कराने के लिए कहा है
एमडीए रैपिड रेल के लिए शताब्दीनगर में 2269 और 4000 वर्ग मीटर के भूखंड 99 साल की लीज पर 99-99 रुपये में देने को तैयार हो गया है। Meerut Rapid Rail एमडीए के ओएसडी रंजीत कुमार ने बताया एमडीए रैपिड रेल के लिए शताब्दी नगर में जमीन दे रहा है। एनसीआरटीसी को स्टांप शुल्क अदा करके डीड कराने के लिए कहा है। Meerut Rapid Rail पता चला है कि एनसीआरटीसी ने स्टांप शुल्क में राहत के लिए शासन को पत्र भेजा है। शासन का जैसा आदेश होगा, उसके अनुसार अगला कदम उठाया जाएगा।