Site icon जनता की आवाज

MCD Mayor Election: दिल्‍ली मेयर चुनाव से पहले एमसीडी में ‘महाभारत’

MCD Mayor Election

MCD Mayor Election

MCD Mayor Election: दिल्‍ली की ‘छोटी सरकार’ का मुखिया चुने जाने के दौरान बवाल हो गया। सिविक सेंटर में मेयर चुनाव के पहले, आम आदमी पार्टी के सदस्‍यों ने खूब हंगामा किया। आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एलजी द्वारा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई.वोटिंग शुरू होने से पहले, AAP और बीजेपी के पार्षदों में धक्‍का मुक्‍की भी हुई। इस दौरान नारेबाजी की गई और पर्चे उछाले गए।

MCD Mayor Election: मनोनीत पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट नहीं डाल सकते

दरअसल एलजी द्वारा की गई एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी की मुख्य चिंता एमसीडी में समीकरण बिगड़ने की है। एलजी ने जिन 10 लोगों को एमसीडी में पार्षद मनोनीत किया है, उनका सीधा ताल्लुक बीजेपी से होने की चर्चा है। बीजेपी इस बार विपक्ष में है। ऐसे में इन मनोनीत पार्षदों की मौजूदगी से एमसीडी में बीजेपी को राजनीतिक बल मिल सकता है। मनोनीत पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट नहीं डाल सकते, लेकिन स्टैंडिंग कमिटी मेंबर और जोन चेयरमैन के चुनाव में वोट डाल सकते हैं। इससे एमसीडी में नीतिगत फैसले लेने वाली स्टैंडिंग कमिटी में आम आदमी पार्टी के समीकरण गड़बड़ा सकते हैं। जोनल इलेक्शन में भी इसका असर पड़ सकता है। इसी वजह से आप एल्डरमैन की नियुक्ति का कड़ा विरोध कर रही है।

स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव का गणित समझिए

आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी 18 सदस्यों की होती है जिसमें स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार को हो रहा है। 12 सदस्य दिल्ली के अलग-अलग 12 जोन से चुनकर आते हैं। MCD Mayor Election इस गणित को आप इस प्रकार समझिए कि जिस राजनीतिक पार्टी के पार्षदों का जिस जोन में ज्यादा बहुमत होगा, उस जोन में उसी पार्टी का स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य चुनकर आएगा।

MCD मेयर चुनाव प्रक्रिया

वोटिंग के लिए तीन रंग के बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. सफेद रंग के बैलट पेपर को मेयर के लिए, हरे रंग के बैलट पेपर को डिप्टी मेयर के लिए और गुलाबी रंग के बैलेट पेपर को स्थाई समिति के सदस्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. MCD Mayor Electionनिर्वाचन अधिकारियों, विधायकों, सांसदों और निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में पहली बार निर्वाचित 250 पार्षद एक साथ वोट करेंगे.

एमसीडी में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है स्टैंडिंग कमेटी


MCD में स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी बहुत ज्यादा गंभीर हैं। स्टैंडिंग कमिटी एमसीडी में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। एक तरह से कहा जाता है कि स्टैंडिंग कमेटी सदन का वित्त मंत्रालय है। ऐसे में दोनों पार्टियां स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को हर हाल में जीतना चाहती हैं। MCD Mayor Election स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव आज होना है। आम आदमी पार्टी ने 4 सदस्यों को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में उतारा है। बीजेपी ने तीन सदस्यों को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में उतारा है।

दिल्ली एमसीडी में AAP की ऐतिहासिक जीत


गौरतलब है कि एमसीडी के 250 वार्डों पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों पर जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही बीजेपी को इस चुनाव में महज 104 वार्ड पर जीत मिली थी। MCD Mayor Election वोटिंग पार्षद जो वोट कर सकते हैं वह 250 चुने हुए पार्षद हैं। इसके अलावा 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद, मनोनीत लोगों में 14 विधायक जो दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर बनाए गए हैं, वाट डालने वालों में शामिल हैं। कुल मिलाकर मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में 274 वोटर हैं।

AAP के पार्षद ज्यादा तो डर क्यों: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप पार्षदों की हताशा-निराशा व्यवहार में दिख रही है, ये गुंडे हैं. अगर वो कुर्सी उठाकर मारेंगे तो हमारे पार्षद बचाव तो करेंगे. सदन में लोकतांत्रिक नियमों का पालन करना चाहिए. इनके सीएम सड़क पर खड़े होकर थप्पड़ लगवाते हैं, विक्टिम कार्ड खेलते हैं. MCD Mayor Election मेयर चुनाव को लेकर सचदेवा ने कहा कि उनके पार्षद ज्यादा हैं तो उन्हें डर क्यों हैं. दरअसल आम आदमी पार्टी दो फाड़ हो गई है. अपनी नाकामाी को छिपाने के लिए हंगामा कर रहे हैं. गुंडागर्दी पर उतरे हुए हैं. पहले कौन लेगा शपथ लेगा, ये पीठासीन अधिकारी को हक है.  

कांग्रेस ने नहीं लिया चुनाव में हिस्सा

कांग्रेस ने मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था. इसको लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया था कि बीजेपी और कांग्रेस में डील हुई है, इसीलिए कांग्रेस ने चुनाव से बाहर रहने का फैसला लिया है. AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी की डील उजागर हो गई है. MCD Mayor Election मेयर चुनाव में बीजेपी के लिए अच्छा होगा अगर कांग्रेस सदन से बाहर रहेगी और कांग्रेस इसके लिए सहमत भी हो गई है. आप नेता ने आरोप लगाया कि मेयर चुनाव से दूर रहने के लिए बीजेपी ने एमसीडी में कांग्रेस नेता नाजिश दानिश को हज कमेटी का सदस्य बनाया है.  

मनोज तिवारी ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप

आम आदमी पार्टी के पार्षदों की धक्का मुक्की के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल की पार्टी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. MCD Mayor Election ट्वीट कर AAP पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि ”49 से 134 होते ही आप के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी. धक्के मारना, लड़ना झगड़ना, कानून को ना मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का. केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफ़सर और नेताओं को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.” 

चुनाव प्रक्रिया का उड़ाया जा रहा मजाक: AAP

वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि चुनाव प्रक्रिया का मखौल उड़ाया जा रहा है. मेयर के चुनाव में मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार देने की साजिश की जा रही है. MCD Mayor Election आप विधायक कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पार्षदों ने मारपीट और धक्कामुक्की की. वहीं मनोनीत पार्षदों को लेकर कहा कि कभी वो वोट नहीं करते हैं, लेकिन इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने उन्हें शपथ के लिए बुलाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी के लिए हमेशा चुनी हुई सरकार द्वारा बनता है. हमने मुकेश गोयल का नाम भेजा था, लेकिन एलजी ने किसी और को बना दिया. 

सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना 

वहीं पार्षदों से मारपीट के बाद मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो!  चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति, MCD Mayor Election और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना. अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?  

Exit mobile version