केजरीवाल (kejriwal) ने कहा, सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया जी पर भी झूठा केस लगाकर जेल भेजने की साजिश हो रही है।
Arvind Kejriwal on Satyendra Jain Arrest: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर आज सीधा पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi) पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार ने ईडी (ED) की मदद से सत्येंद्र जैन के खिलाफ फर्जी केस बनाया और अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. केजरीवाल ने कहा कि मेरी पीएम मोदी से अपील है कि वह हमारे मंत्रियों को एक-एक करके नहीं, बल्कि एक साथ गिरफ्तार कराएं. हमें गिरफ्तारी से डर नहीं लगता है.
मनीष सिसोदिया के खिलाफ तैयार किया जा रहा फर्जी केस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता(press conference) कर बृहस्पतिवार यानि आज मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी हो सकती है। उन्हें फंसाने के लिए एक फर्जी केस तैयार किया जा रहा है।
भ्रष्ट नहीं हो सकता है मनीष सिसोदिया जैसा शख्स
पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया देश में शिक्षा क्रांति के जनक हैं। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों को भविष्य के सुनहरे सपने दिखाए हैं। दुनिया भर के लोग उनसे इस शैक्षिक सुधार के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसा व्यक्ति कभी भ्रष्ट नहीं हो सकता। अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह भी कहा कि सत्येंद्र जैन जैसे ईमानदार लोगो को गिरफ्तार करके केंद्र सरकार हमें परेशान कर रही है, जनता के काम बाधित हो रहे हैं। सत्येंद्र जैन भी निर्दोष हैं और मनीष सिसोदिया भी पाक साफ निकलेंगे।
भाजपा ने बुधवार को साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना
वहीं, इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जज की भूमिका में आने के लिए कटाक्ष करते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि सारे तथ्यों को नजरअंदाज कर सत्येंद्र जैन को उन्होंने जनता की अदालत में बरी कर दिया।