Manish Sisodia: क्या मनीष सिसोदिया बहुत बड़े क्रिमिनल है,,क्या मनीष सिसोदिया कोई आतंकवादी है,,डॉन है,,माफिया है,,कोई ठग है,,और अगर नहीं,, तो उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार कितना सही है,,दोस्तों आप जानते है,,दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया अभी जेल में है,, राउज एवेन्यू कोर्ट में उनको पेश किया जा रहा था,,(Delhi Police) दिल्ली पुलिस के सुरक्षा के अंतरगर्त,,इसी बीच जब वो परिसर की तरफ बढ़ रहे थे,,(Arvind Kejriwal) उस वक्त कुछ पत्रकार वहां मौजूद थे,,ज्यादा भीड़ नहीं थी, कुछ ही पत्रकार थे,,इसी दौरान मीडियाकर्मी ने मनीष सिसोदिया से केंद्र के अध्यादेश को लेकर सवाल पूछा,,तो मनीष सिसोदिया ने इसके जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री में अहंकार आ गया है। बस दोस्तों उनके इतना कहते ही दिल्ली पुलिस ने उनकी गर्दन को पकड़ा और घसीटे हुए उन्हें ले गई,,
डिप्टी CM शिक्षा मंत्री रह चुके
दोस्तों एक राज्य के,,चुनी हुई सरकार के डिप्टी CM ,,शिक्षा मंत्री रह चुके,,यहां तक की अपने इलाके के विधायक भी है,,क्या उनके साथ ऐसा व्यव्हार ठीक है,,दोस्तों इसी को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार से दिल्ली पुलिस के इस रवैये को लेकर सवाल कर रही है,,और सवाल बनता भी है क्यूंकि गृह मंत्रालय के अंतरगर्त ही दिल्ली पुलिस काम करती है
Arvind Kejriwal ने वीडियों पर ट्वीट किया
दोस्तों सवाल ये है की मनीष सिसोदिया के साथ इस तरह का व्यव्हार कितना सही है,,अरविन्द केजरीवाल ने इस वीडियों पर ट्वीट किया और देखिये क्या लिखा,,क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?,,वही इस वीडियो के कैप्शन में AAP ने लिखा- दिल्ली पुलिस और नरेंद्र मोदी को शर्म आनी चाहिए। दिल्ली पुलिस की मनीष सिसोदिया जी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई? मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है। वही आप नेता सौरभ भरद्वाज ने लिखा,,क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए मोदी जी ने कहा है? दिल्ली पुलिस को इस अफ़सर को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए।
यूटूबेर मनीष कश्यप पर कई केस दर्ज
दोस्तों अभी कुछ दिन पहले याद कीजिये,,फेक न्यूज़ फैलाने के मामले में यूटूबेर मनीष कश्यप पर बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस ने कई केस दर्ज किए,,मनीष कश्यप को कई बार कोर्ट में पेश किया गया,,दोस्तों मनीष कश्यप को जब कोर्ट में पेश किया जा रहा था,,तब वो मिडिया के सामने चिल्ला चिल्ला कर मिडिया वालों से अपनी बात कह रहे थे,,तब क्या किसी पुलिस वाले को अपने मनीष कश्यप के साथ,,ऐसा व्यव्हार करते हुए देखा,,जिस पर न सिर्फ फेक न्यूज़ फैलाने के आरोप है,,बल्कि दो राज्यों के बीच सौहार्द खराब करने के भी आरोप है
महाठग सुकेश चंद्रशेखर जिसने करोड़ों की ठगी
वही महाठग सुकेश चंद्रशेखर जिसने करोड़ों की ठगी की,,उसे भी कई बार कोर्ट ले जाया गया,,लेकिन महाठग सुकेश ने बड़े ही आराम से मीडिया के सामने बात की ,,अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया,,लेकिन पुलिस उसे बोलने से नहीं रोका,,लेकिन वही जब मनीष सिसोदिया ने मिडिया के सवाल पर कुछ कहा तो दिल्ली पुलिस का ये व्यव्हार कितना सही है आप ही बताइये
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया
वही दोस्तों जब मामला बड़ा तो दिल्ली पुलिस ने अपनी सफाई में ट्वीट कर कहा,,राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है। वीडियो में पुलिस का जो एक्शन दिखाई दे रहा है, वह सुरक्षा के लिहाज से जरूरी था। कस्टडी में रहते हुए आरोपी का मीडिया से बातचीत करना कानून के खिलाफ है।
पुलिस ने अतीक को नहीं रोका
तो दिल्ली पुलिस ये कह रही है,,उसने मनीष सोइसोदिया के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया,,ये दुस्प्रचार है,,जो फैलाया जा रहा है,,दोस्तों माना की हिरासत में कोई भी अभियुक्त मिडिया से बात नहीं कर सकता,,लेकिन हमने आपको कई उदाहरण भी दिखाएं जिसमे पुलिस ने ऐसा व्यव्हार नहीं किया,,वही अतीक अहमद का लाइव मर्डर तो आपको याद भी होगा,, उस वक्त भी पुलिस के सामने,,अतीक से मिडिया सवाल जवाब कर रही थी,,लेकिन तब पुलिस ने अतीक को नहीं रोका दोस्तों हमारा सवाल बस ये है की पुलिस सुरक्षा के नाम पर,,क्या एक राज्य के डिप्टी CM रह चुके,,एक ऐसे इंसान जिस पर अभी आरोप भी सिद्ध नहीं हुए है,,क्या उसके साथ ऐसा व्यवहार ठीक है