Lucknow University के अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के लिए अब इस तारीख तक करें Apply
Lucknow University: दोस्तों लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो लखनऊ यूनिवर्सिटी के अलग अलग यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हों, उन्हें इस परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं, जिसके लिए आपको विश्वविद्यालय की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता lkouniv.ac.in हम आपको स्क्रीन पर दिखा रहे है।
18 अगस्त है आवेदन की अंतिम तारीख
दोस्तों लखनऊ यूनिवर्सिटी के यूजीईटी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2022 थी जिसे अब बढ़ाकर 18 अगस्त 2022 कर दिया गया है. कैंडिडेट्स अब इस बढ़ी तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं।
29 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी प्रवेश परीक्षा
विश्वविद्यालय 29 अगस्त से 4 सितंबर, 2022 के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी – सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 5:30 बजे तक।यूजीईटी 2022 प्रवेश पत्र 25 अगस्त से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों को लखनऊ विश्वविद्यालय के यूजीईटी 2022 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण के समय दी गई अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करे जिस पर लिखा हो – Online Admission 2022-23 Undergraduate
यहां पहुंचकर बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लीकेशन फॉर्म को एक बार चेक कर लें।
अगले चरण में एप्लीकेशन फीस भरें और ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दें।
एप्लीकेशन फॉर्म की रशीद निकालें और संभालकर रख लें।
इस परीक्षा के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 800 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित और पीएच श्रेणी को 400 रुपए शुल्क भरना होगा।