दोस्तों केंद्र की मोदी सरकार डिजिटलाइजेशन पर बहुत जोर दिया है। सरकार ज्यादातर सरकारी योजनाओं और बैंकिंग फैसिलिटी को ऑनलाइन कर दिया है। हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जन समर्थ पोर्टल’ की शुरुआत की है। इस पोर्टल के जरिए सरकार ने अलग-अलग सरकारी योजनाओं को एक जगह लाने की कोशिश की है। यह सरकारी क्रेडिट योजनाओं का एक समान पोर्टल है।
इस पोर्टल के जरिए लोन लेने वाले और देने वालों को एक साथ जोड़ा जाता है। इस पोर्टल के जरिए 13 सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लोन के लिए आप आवेदन दे सकते हैं। इससे आपको लोन लेने में आसानी होगी। इस पोर्टल के जरिए आप 13 सरकारी योजनाओं के लिए लोन एप्लीकेशन दे सकते हैं। इसके साथ ही लोन के लिए आवेदन देने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी को भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद अगर आप लोन के लिए एलिजिबल पाएं जाते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है
बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया को आसानी से ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है। इसके बाद आप अपने आवेदन के स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं। अगर लोन लेने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप इसकी आसानी से शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं,,इस पोर्टल के जरिए ग्राहक और देश के कई बैंक और गैर वित्तीय संस्थाएं भी जुड़ी है। इस पोर्टल के जरिए 13 सरकारी योजनाओं और चार कैटेगरी में लोन बांटा जा रहा है। यह कैटेगरी है एजुकेशन, कृषि, बिजनेस और जीवनयापन के लिए लोन शामिल है।
वही आप इस पोर्टल के जरिए लोन का आवेदन बहुत आसान है। सबसे पहले आप 4 कैटेगरी में से किसी एक का चुनाव करें। इसके बाद कैटेगरी के अनुसार आपको उस सरकारी योजना के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके बाद अपनी पात्रता को चेक करके भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।