JAC Delhi B.Tech Counselling 2022 Registration Begins: इंजीनियरिंग और संबंधित कोर्सेज में एडमिशन के लिए ज्वॉइंट एडमिशन काउंसलिंग (Joint Admission Counselling) के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. दिल्ली (Delhi) के पांच कॉलेजों में इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains 2022) पास कर लिया है, वे बीटेक में एडमिशन (JAC B.Tech Counselling 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने न केवल जेईई मेन्स परीक्षा पास की हो बल्कि बीटेक में एडमिशन के लिए वे बाकी अर्हताएं भी पूरी करता हो.
इस वेबसाइट पर कराएं रजिस्ट्रेशन
दिल्ली के संस्थानों में ज्वॉइंट एडमिशन काउंसलिंग के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन (Joint Admission Counselling Registration 2022) कराने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – jacdelhi.admissions.nic.in ये भी जान लें कि रजिस्ट्रेशन की ये प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 25 सितंबर 2022 तर चालू रहेगी. यानी इस तारीख के पहले आप एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इतनी सीटों पर होना है एडमिशन
इस साल दिल्ली के इन कॉलेजों में 6,502 बीटेक और 90 बी.आर्क सीटों पर छात्रों का एडमिशन होना है. ये भी जान लें कि जेएसी दिल्ली बी.टेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपए है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को ट्रांजेक्शन चार्जेस भी देने होंगे.
ये संस्थान ले रहे हैं काउंसलिंग में भाग
जो संस्थान ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं उनके नाम हैं – दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU), इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW), इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIITD), नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT) और दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (DSEU). ये भी जान लें कि इस साल नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली जेएसी काउंसलिंग को कोऑर्डिनेट कर रही है.