Site icon जनता की आवाज

Vaishno Devi जाने वालों को IRCTC की सौगात

Vaishno Devi Yatra

Vaishno Devi Yatra

Vaishno Devi: दोस्तों नवरात्रि के दौरान हर साल भारी तादाद में श्रद्धालु वैष्णो देवी की यात्रा करते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और कन्फर्म सीट मिलना किसी चुनौती से कम नहीं होता, लेकिन अगर आप नवरात्रि में वैष्णो देवी की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC वैष्णो देवी यात्रा के लिए नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारत गौरव ट्रेन से एक शानदार टूर पैकेज लांच कर रहा है. 4 रात और 5 दिनों का यह टूर 30 सितंबर 2022 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा. यह ट्रेन सफदरगंज से कटरा तक जाएगी. इस भारत गौरव ट्रेन में 600 यात्रियों के लिए एसी 3 टियर के कुल 13 कोच होंगे.

Vaishno Devi यात्रा 30 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी

दोस्तों खास बात यह भी है कि यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी लेकिन इस ट्रेन में गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर,सहारनपुर, अंबाला,सरहिंद और लुधियाना के पर्यटक भी अपने इन स्टेशनों से सवार हो सकते हैं.दोस्तों इस टूर पैकेज का किराया 11,990/- प्रति व्यक्ति डबल ऑक्यूपेंसी के आधार पर निर्धारित किया गया है.जिसके अंतर्गत 3 एसी में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रात्रि प्रवास, सभी भोजन (केवल वेज), बस से दर्शनीय स्थलो का भ्रमण , यात्रा बीमा और गाइड की सेवाएं आदि शामिल हैं.यात्रा के दौरान सभी आवश्यक स्वास्थ्य एहतियाती उपाय उपलब्ध होंगे और यात्रा के दौरान सुरक्षित और स्वस्थ यात्रा प्रदान करने का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

Vaishno Devi IRCTC ने लांच किया शानदार टूर पैकेज

यही नहीं, कर्मचारियों की भी अच्छी तरह से मेडिकल जांच की जाएगी और प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई को साफ और साफ किया जाएगा. इस यात्रा मे 18 साल और उससे अधिक आयु के पर्यटको के लिए COVID-19 अंतिम टीकाकरण अनिवार्य है.दोस्तों इस पैकेज को अधिक आकर्षक और किफायती बनाने के लिए, IRCTC ने पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है.ताकि ईएमआई भुगतान का भी ऑप्शन मिल सकें और कुल भुगतान को छोटी राशि की ईएमआई में पेमेंट किया जा सके.पर्यटक 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने की ईएमआई में भुगतान करने के लिए ईएमआई भुगतान विकल्प का लाभ उठा सकते हैं.

Vaishno Devi नवरात्रि पर करें माता वैष्णो देवी के दर्शन

दोस्तों आप ईएमआई भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं. सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस दौरे पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.साथ ही अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं साथ ही बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वेब पोर्टल पर,,वही अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के दिए गए मोबाइल नंबर 9717641764 और 9717648888 पर भी संपर्क कर सकते हैं .

वैष्णो देवी पैकेज का पूरा कार्यक्रम

पहले दिन नवरात्रि स्‍पेशल ट्रेन शाम सात बजे दिल्ली सफदरजंग से चलेगी और पर्यटक रातभर ट्रेन में सवार होंगे, जिसमें उन्हें रात का खाना परोसा जाएगा। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो ट्रेन सुबह 10 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. सुबह के समय, पर्यटकों को ट्रेन में नाश्ता परोसा जाएगा। पहुंचने के बाद यात्रियों को होटल में ठहराया जाएगा। होटल में लंच दिया जाएगा। दोपहर के बाद यात्री माता वैष्णो देवी के लिए सफर शुरू करेंगे। रात में यात्रियों को कटरा में ठहराया जाएगा।

तीसरे दिन यात्री कटरा में, तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी मंदिर की पूजा करेंगे और रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद चौथे दिन होटलों में पैक नाश्ता और दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और तीर्थयात्री फिर होटलों से चेकआउट करेंगे और उन्हें कटरा रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा। दिल्ली के लिए ट्रेन शाम 4 बजे निकलेगी। फिर अगले दिन उन्‍हें ट्रेन दिल्‍ली स्‍टेशन पर पहुंचा देगी।

Exit mobile version