इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की चौथी हार. मंगलवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 29 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. हालांकि वह जीरो पर आउट होने की हैट्रिक से बचे. राजस्थान के खिलाफ कोहली ने मैच में ओपनिंग स्ट्राइक ली थी. इस एक्सपेरिमेंट के बावजूद वो कमाल नहीं दिखा सके और 10 बॉल पर सिर्फ 9 रन बनाकर लौटना पड़ा. कोहली ने अब तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और कुल 128 रन बनाए हैं.
इस पर डु प्लेसिस ने कहा की: यह पूरा खेल ही आत्मविश्वास का है
मैच के बाद डु प्लेसिस ने कोहली को लेकर कहा, ‘महान खिलाड़ियो को इस तरह के दौर से भी गुजरना पड़ता हैं. महान खिलाड़ियो को भी ऐसा समय देखना पड़ता है. हम उनकी वापसी के लिए उसका सपोर्ट करते हैं हम चाहते थे कि वह सीधे ओपनिंग में ही मैदान में उतर जाएं ना की बेंच पर बैठकर खेल के बारे में ज्यादा सोचें. वह महान खिलाड़ी हैं.. यह पूरा खेल आत्म विश्वास का ही है.
मैच में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद राजस्थान टीम ने 8 विकेट पर 144 रन बनाए. फिर इसके बाद टीम के लिए रियान पराग ने 31 बॉल पर 56 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन ने 21 बॉल पर 27 रन जड़े. इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं बना सका .
जिसके जवाब में आरसीबी टीम 19.3 ओवरों में 115 रन बनाकर ही सिमट गई और 29 रनों से मैच गंवा दिया. डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा तक नहीं छू सका.
विराट कोहली की पोजिशन बदली मगर किस्मत नहीं, विराट कोहली अभी तक इस आईपीएल में तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने ओपनिंग की. विराट कोहली कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करने आए, लेकिन इस बार भी कोई कमाल नहीं कर सके. ओपनिंग करने आए पर फिर फेल हुए तथा केवल 9 रन बनाए विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खाता खोलने में सफल तो हुए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके.
अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त बुरी फॉर्म से गुज़र रहे हैं और एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना सके. लेकिन इस बार, करीब दो मैच के बाद विराट कोहली ने यहां अपना खाता ज़रूर खोला. क्योंकि पिछले दो मैच में वह 0 पर ही शिकार हो रहे थे. साथ ही इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने बाउंड्री के साथ अपना खाता खोला था. पर फिर पारी के दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल को पुल करने के चक्कर में विराट कोहली बल्ले का किनारा लगा बैठे. और बॉल प्वाइंट पर खड़े रियान पराग के हाथों में चली गई. विराट कोहली ने इस छोटी-सी पारी में 10 बॉल खेलीं और 9 रन बनाए, इनमें दो चौके शामिल रहे.
अब तो विराट कोहली को बड़ी पारी का इंतज़ार हैं. विराट कोहली लंबे वक्त से एक बड़ी और बेहतरीन पारी का इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन ये इंतज़ार लंबा होता जा रहा है और इस आईपीएल में शुरुआत की एक पारी के अलावा विराट कोहली रन बनाने के लिए तरस ही रहे हैं. विराट कोहली ने अभी तक इस आईपीएल में 9 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 128 रन हैं. विराट कोहली की औसत इस दौरान 16 की रही है, इनमें से पांच बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं. विराट कोहली आईपीएल 2022 में अब तक: 41*, 12, 5, 48, 1, 12, 0, 0, 9 रन