Site icon जनता की आवाज

Indian Railway दे रहा यात्रियों को 20 रुपए में 5 स्टार होटल जैसे कमरे में ठहरने की सुविधा ऐसे करें Booking

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: घने कोहने के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही है। लोगों को स्टेशन पर लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर ठंड में ठिठुरने के बजाए आप 40 से 50 रुपये खर्च कर रिटायरिंग रूम में अपनी रात आराम से बिता सकते हैं। भारतीय रेलवे की रिटायरिंग रूम में आपको लग्जरी होटल की तमाम सुविधाएं मिलती है। अगर आपके पास कंफर्म या RAC टिकट हैं तो आप आसानी ने रिटायरिंग रूम की बुकिंग कर सकते हैं। Indian Railwayमात्र 40 रुपये खर्च कर आप शानदार रूम में 48 घंटे तक रूक सकते हैं।

Indian Railway स्टेशन पर लग्जरी रिटायरिंग रूम

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लग्जरी रिटायरिंग रूम तैयार किए है। अगर आपके पास कंफर्म टिकट हैं तो आप आसानी से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। सिर्फ 40 रुपये में आपको शानदार रूम में 48 घंटे तक रुकने की सुविधा मिलती है। नई दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे तमाम बड़े स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम की सुविधा मिलती है। Indian Railway आप अपने टिकट के पीएनआर नंबर (PNR) से इन रूम्स की बुकिंग कर सकते हैं। Indian Railway आप अपनी सुविधा के मुताबिक एसी और नॉनएसी कमरे की बुकिंग कर सकते हैं। रिटायरिंग रूम फर्स्‍ट कम फर्स्‍ट सर्व के आधार पर आपको अलॉट होगा। अगर रिटायरिंग रूम फुल हैं तो आपका नाम वेटिंग लिस्ट में रहेगा और जैसे ही कमरे खाली होंगे, आपकी बुकिंग अपग्रेड हो जाएगी।

कैसे करें रिटायरिंग रूम की बुकिंग

कंफर्म टिकट या RAC टिकट के साथ आप रेलवे की रिटायरिंग रूम की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे की वेबसाइट https://www.rr.irctctourism.com/#/home पर क्लिक करना होगा। PNR नंबर की मदद से आपकी बुकिंग होगी। यहां बता दें कि एक पीएनआर नंबर पर एक ही कमरे की बुकिंग होगी। ट्रेन टिकट , आधार या पैन कार्ड की मदद से आप मोबाइल फोन की मदद से इसे बुक कर सकते हैं। Indian Railway

किराया


IRCTC की तरफ से पीएनआर नंबर के आधार पर अलॉट क‍िये जाने वाले र‍िटायर‍िंग रूम के ल‍िए 20 रुपये चार्ज 24 घंटे के लिए होता है. डोरमेट्री के ल‍िए आपको 10 रुपये देना होते हैं. यद‍ि आपको 24 घंटे से ज्‍यादा रुकना पड़े तो आपको 48 घंटे का चार्ज 40 रुपये देना होगा. इन कमरों को अध‍िकतम 1 घंटे से लेकर 48 घंटे तक के लिए बुक कराया जा सकता है.

बड़े स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम की व्‍यवस्‍था


दिल्ली, मुंबई, चेन्‍नई, कोलकाता और पुणे जैसे बड़े स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम की व्‍यवस्‍था रहती है. Indian Railway bआप टिकट के पीएनआर नंबर के माध्‍यम से र‍िटायर‍िंग रूम को बुक कर सकते हैं. रिटायरिंग रूम एसी और नॉन एसी दोनों ही तरह के होते हैं. रिटायरिंग रूम फर्स्‍ट कम फर्स्‍ट सर्व के आधार पर आपको अलॉट होगा. अगर रिटायरिंग रूम फुल हैं तो आपका नाम वेटिंग लिस्ट में रहेगा और जैसे ही कमरे खाली होंगे, आपकी बुकिंग अपग्रेड हो जाएगी.

बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FHRAI) ने पर्यटकों को होटल में ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया है. एफएचआरएआई के सदस्य इस समझौते के तहत आईआरसीटीसी और इसकी सहयोगी वेबसाइट की मदद से अपने होटल के कमरों की बुकिंग करा सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थ्री स्टार या फिर उसके समकक्ष सुविधा देने वाले होटलों को  IRCTC को दिए जाए वाले कमीशन में दो फीसदी की छूट भी दी जाएगी. होटलों को इस छूट को पाने के लिए FHRAI या उसके क्षेत्रीय संघों से संबद्ध होना जरूरी है.

रेलवे के अनुसार दो वर्ष से इस योजना पर काम चल रहा है, लिहाजा अब सभी जोन को इस योजना पर तेजी लाने के आदेश जारी किए गए हैं। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में दो मई को ही सभी जोन को आदेश जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड के अनुसार IRCTC द्वारा अपग्रेड किए जाने वाले रिटायरिंग रूम व डारमेट्री में यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। इसमें बेहतरीन बिस्तर के साथ, अलमारी, लॉकर, एलईडी टीवी, टेलिफोन, इंटरकॉम, अग्निशमन यंत्र, पोर्टेबल वाटर और रूम हीटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी

टूर एंड ट्रैवेल सुविधा भी मिलेगी


IRCTC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि स्टेशनों पर ठहरने की विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही यात्रियों को टूर एंड ट्रैवेल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें लोकल साइटसीइंग (स्थानीय पर्यटन) की सुविधा भी शामिल होगी।

600 स्टेशनों पर ठहरने की सुविधा


भारतीय रेलवे द्वारा फिलहाल देशभर के 600 रेलवे स्टेशनों पर 2000 से ज्यादा रिटायरिंग रूम और डारमेट्री की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इन्हें आईआरसीटीसी को सौंपने के पीछे मकसद है कि यात्रियों को कम कीमत पर स्टेशन पर ही ठहरने या विश्राम करने की बेहतर व सुरक्षित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इन रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री को 72 घंटे पहले बुक कराया जा सकेगा। पिछले दो वर्ष में इनमें से अब तक मात्र 32 स्टेशनों के रिटायरिंग रूम और डारमेट्री आईआरसीटीसी के सुपुर्द किए गए हैं। आईआरसीटीसी अन्य स्टेशनों पर भी इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है।

चार स्लॉट में होगी बुकिंग


IRCTC के अनुसार स्टेशन पर मिलने वाले रिटायरिंग रूम और डारमेट्री की बुकिंग चार स्लॉट में 72 घंटे पहले कराई जा सकेगी। ये चार स्लॉट होंगे, तीन घंटे के लिए, छह घंटे के लिए, 12 घंटे और 24 घंटे के लिए। स्लॉट और स्टेशन के हिसाब से इनकी बुकिंग दरें अलग-अलग होंगी।

2016-17 रेल बजट में हुई थी घोषणा


वर्ष 2016-17 के रेल बजट में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस योजना की घोषणा की थी। उन्होंने बजट प्रस्तुत करते हुए बताया था कि रेलवे स्टेशनों पर मौजूद रिटायरिंग रूम और डारमेट्री को आईआरसीटीसी को सौंपा जाएगा, ताकि पेशेवर तरीके से इनका बेहतर रख-रखाव किया जा सके। इसके बाद ही रेलवे ने अपने सभी जोनल डिविजन को योजना की गाइड लाइन जारी करते हुए रिटायरिंग रूम व डारमेट्री आईआरसीटीसी को सौंपने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही आईआरसीटीसी को चरणबद्ध तरीके से इनके विकास की योजना प्रस्तुत करने को कहा गया था।

कुछ स्टेशनों को दी छूट


रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र में उन स्टेशनों को रिटायरिंग रूम व डारमेट्री सौंपने से छूट दी है, जहां पर जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। इसमें भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन, दिल्ली का आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन व बिजवासन स्टेशन और गुजरात का गांधीनगर व सूरत स्टेशन शामिल है।

Exit mobile version