UPI Credit Card Link : रिजर्व बैंक (RBI) ने यूजर्स को अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (UPI) प्लेटफॉर्म्स UPI Credit Card से लिंक करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, केंद्रीय बैंक इस फैसिलिटी को स्वदेशी रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay credit card) से शुरू करेगा। इस पहल का उद्देश्य कस्टमर्स को ज्यादा सहूलियत देना और डिजिटल पेमेंट्स की संभावनाओं का विस्तार करना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि UPI की सफलता को जारी रखने के लिए आरबीआई ने इससे क्रेडिट कार्ड को जोड़ने का फैसला किया है।
कैसे ले सकेंगे इसका फायदा
स्पष्ट है कि अब यूजर्स अपने (UPI Credit Card) क्रेडिट कार्ड्स को Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे लोकप्रिय यूपीआई एप्लीकेशंस से भी जोड़ सकते हैं। एक बार क्रेडिट कार्ड लिंक होने के बाद, यूजर्स को क्यूआर कोड (QR code) स्कैन करना होगा और पेमेंट मोड के रूप में क्रेडिट कार्ड चुनना होगा। UPI लेनदेन के लिए क्रेडिट सीमा का उपयोग बहुत कम एप्लीकेशन और बैंकों तक सीमित है। नई घोषणा के साथ, RBI ने सभी कंपनियों के लिए क्रेडिट सुविधा के माध्यम से UPI खोल दिया है।
इस फैसिलिटी से मर्चेंट्स को कैसे मिलेगा फायदा?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि छोटे मर्चेंट्स के लिए भी UPI और क्रेडिट कार्ड को लिंक करना बेहद फायदेमंद होगा। इससे छोटे व्यापारियों के साथ-साथ सबसे बड़े UPI प्लेटफॉर्म जैसे PhonePe, Paytm, BharatPe आदि को भी फायदा होगा। कार्ड्स को अब हर जगह मौजूद क्यूआर कोड पर भुगतान करने के लिए प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जा सकेगा और महंगी पीओएस मशीनों की जरूरत नहीं होगी।
UPI ID Credit Card Linking
देश के यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के रूल्स और रेगुलेशन को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) को बनाता है। यूपीआई के जरिए पेमेंट करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी आ रही है। NPCI के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2022 में कुल 6। 6 बिलियन यूपीआई ट्रांजैक्शन किए गए हैं। ऐसे में यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए NPCI यूपीआई ने क्रेडिट कार्ड और लिंक करने की सुविधा देता है।
दोनों को लिंक करके आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और यूपीआई के लिंक (UPI Credit Card Link) करना चाहते हैं तो हम आपको इसे PhonePe, Paytm और Google Pay से कैसे करना होगा लिंक बताते है।
How to link credit card with PhonePe
- इसके लिए आप सबसे पहले PhonePe ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद View All Payment Methods ऑप्शन को चुनें।
- इसके बाद आपको Credit और Debit ऑप्शन को ऐड करने का ऑप्शन दिखेगा।
- इस पर क्लिक करें और अपने कार्ड के डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर, Expiry Number दर्ज करें।
- इसके बाद आप ओटीपी डालकर इसे सब्मिट कर दें।
How to link credit card with Paytm
- इसके लिए आप सबसे पहले पेटीएम ऐप ओपन करें।
- इसके बाद आप Profile पिक्चर पर क्लिक करके उसमें Saved Card ऑप्शन को चुनें। फिर यहां नया कार्ड ऐड करने का ऑप्शन चुनें।
- क्रेडिट कार्ड ऐड करते वक्त 2 रुपये कटेगा मगर यह आपको बाद में मिल जाएगा।
- इसके बाद Proceed पर क्लिक करें और फिर Saved Card as Per RBI Guidelines को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अपना ओटीपी दर्ज करके इस प्रोसेस को पूरा करें।
How to link credit card with Google Pay
- इसके लिए सबसे पहले Google App को ओपन करें।
- इसके बाद Pay Businesses या Set up Payment Methods पर क्लिक करें।
- इसके बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने क्रेडिट कार्ड डिटेल्स को फील करें।
- आगे आपको टर्म और कंडीशन दिखेगा जिसे चुनें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें।
- इसके बाद आपका पेमेंट प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट पर चार्ज
केंद्रीय बैंक ने फिलहाल यूपीआई पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर किसी चार्ज का ऐलान नहीं किया है। हालांकि बैंक या लेंडर्स क्रेडिट कार्ड को यूपीआई प्लेटफॉर्म से लिंक करने पर मामूली फीस वसूल सकते हैं।
UPI के जरिये पेमेंट पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (Merchant Discount Rate) या MDR जीरो रखा गया है।