दोस्तों वैष्णो देवी मां दुर्गा को समर्पित मुख्य पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक है। यह भारत के जम्मू और कश्मीर के त्रिकुटा पर्वत पर स्थित है। हर साल लाखों हिंदू भक्त अपनी मनोकामना लेकर वैष्णो देवी जाते हैं। यह कटरा से 13.5 किमी दूर है। मां वैष्णो देवी का मंदिर (Maa Vaishno Devi Temple) एक गुफा मंदिर है, जहां मां आदिशक्ति के तीन रूप विराजमान हैं। ये रूप हैं महासरस्वती, महालक्ष्मी और महाकाली।
यूं तो कटरा में रहने को आपको कई साधन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप वैष्णो देवी में ठहरने के लिए रूम बुक करना (Vaishno Devi Room Book) चाहते हैं, तो आपको माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें कि तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) की ओर से स्वच्छ, सुव्यवस्थित और बहुत ही किफायती दाम में तीर्थयात्रियों के रहने की व्यवस्था की जाती है। अगर आप भी वैष्ण देवी जा रहे हें, तो जान लें यहां रूम बुक कराने की पूरी प्रक्रिया। कटरा में 700 बेड वाला त्रिकुटा भवन यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। यह बिल्डिंग दूसरे यात्रा काउंटर के पास स्थित है। अर्धकुंवारी, सांझीछत और मुख्य भवन में भी यात्रियों के रहने की व्यवस्था है।
Vaishno Devi में कैसे करें रूम बुक
ऑफिशियल वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर लॉग ऑन करें।
‘ऑनलाइन सर्विसेज’ टैब के तहत, बुकिंग रूम चुनें।
नए पेज पर, सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और ‘मैं यहां दिए गए सभी नियमों और शर्तों से सहमत हूं और स्वीकार करता हूं’ पर क्लिक करें।
अब आपको अगले पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करना होगा। अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें
रूम बुकिंग पर फिर से क्लिक करें और रिजर्वेशन डेट, और रूम कैटेगरी भरें।
चेक अवेलेबिलिटी पर क्लिक करें
रूम सिलेक्ट करें और ‘now book’ पर क्लिक करेंसभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, फोन नंबर, आईडी प्रकार और अन्य जानकारी भरें।
सबमिट पर क्लिक करें।
पेमेंट गेटवे पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर और एक्सपायरी डेट भरें। बुकिंग रसीद स्क्रीन पर दिखेगी। इसे डाउनलोड कर लें और उसी का प्रिंट आउट ले लें।
दोस्तों चेक इन और चेक आउट करने का समय सुबह 10 बजे का रखा गया है।
2 और 4 से ज्यादा लोगों के लिए प्रति व्यक्ति एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। एक बार ऑनलाइन रूम बुकिंग हो जाने के बाद उसे प्रीपोंड और पोस्टपोंड नहीं किया जा सकता।
ये है जरूरी डॉक्युमेंट्स
दोस्तों सभी यात्रियों को ओरिजिनल आधार कार्ड और एड्रेस प्रूफ साथ रखना होगा जो बोर्डिंग के समय देना होगा। पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/फोटो के साथ पैन कार्ड के रूप में कोई भी आईडी साथ रखनी होगी।
जानें कैंसिलेशन और रिफंड पॉलिसी के बारे में
श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रूम/डॉर्मिटरी बुकिंग केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से कैंसिल की जाएगी।
जिन यात्रियों ने श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से अपना रूम/डॉर्मिटरी बुक किया है, वे अपने यूज़रनेम और पासवर्ड के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने रूम/डॉर्मिटरी बुकिंग को ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं।
जिन्होंने श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना कमरा/शयनागार बुक किया है, उन्हें 70 प्रतिशत किराया वापस कर दिया जाएगा।
रिफंड आमतौर पर श्राइन बोर्ड द्वारा टिकट कैंसल करने की तारीख से 15 दिनों के अंदर आपको रिफंड मिल जाएगा।
रिफंड का पैसा ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड के उसी अकाउंट में आएगा, जिससे टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट किया गया था।
एक महीने में यूजर द्वारा एक रूम या 5 डॉर्मिटरी बेड बुक किए जा सकते हैं।
दोस्तों यूजर सिंगल आईडी से ही टिकट बुक कर सकता है। अगर कई आईडी से टिकट बुक हुई है, तो ऑर्गेनाइजेशन यूजर के रजिस्ट्रेशन और सभी रिजर्व टिकट को रद्द कर देगा। इसके अलावा एक यूजर को एक पूजा, 5 हेलिकॉप्टर , एक कमरा और 5 डॉरमेट्री बेड बुक करने की परमिशन है।