Site icon जनता की आवाज

DDA Flat Booking 2023: DDA housing scheme में ऐसे बुक करवाइए Flats

dda flat

dda flat

DDA Flat Booking 2023: दोस्तों डीडीए की चौथे फेज की ‘फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व’ हाउसिंग स्कीम (housing scheme) के तहत फ्लैट की बुकिंग शुरू होगी। स्कीम के तहत करीब 5550 (DDA) फ्लैट्स उतारे गए हैं। फ्लैट चुनने के बाद लोगों को पंद्रह मिनट में फ्लैट का बुकिंग अमाउंट ,,ऑनलाइन जमा करवाना होगा। पूरा बुकिंग अमाउंट लोगों को एक ही ट्रांजैक्शन में जमा करवाना होगा। यह बुकिंग अमाउंट (DDA housing scheme) वापस नहीं किया जाएगा। एक बार में लोग एक ही फ्लैट बुक करवा सकेंगे। अगल-बगल के दो फ्लैट लेने के लिए लोगों को दो बार,, में बुकिंग करवानी होगी।

DDA Flat के 6000 से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन हो चुके (DDA Flat Registration)

डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार 12 बजे से लोग अपनी पसंद के फ्लैट्स बुक करवा सकेंगे। 6000 से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इस बार जिन लोगों के पास 67 स्क्वायर मीटर या इससे छोटे घर है, वह भी स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही स्कीम में दो या इससे अधिक फ्लैट्स भी बुक करवाए जा सकते हैं। अलग-बगल के दो फ्लैट को लेकर ,,उन्हें मर्ज करने का ऑप्शन भी दिया गया है।

इस स्कीम में सबसे महंगे फ्लैट्स जसौला सेक्टर-9बी

दोस्तों यदि आप अलग-बगल के दो फ्लैट्स बुक करवाने की तैयारी में है तो याद रखिए कि यह दोनों फ्लैट,, आप एक साथ बुक नहीं करवा सकेंगे। पहले आपको एक फ्लैट के लिए बुकिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद ही आप दूसरे फ्लैट को बुक करवा सकेंगे। ऐसे में यदि एक फ्लैट की बुकिंग प्रकिया पूरी करवाने के दौरान,, किसी अन्य ने आपके बगल वाले फ्लैट को बुक करवा लिया ,,तो आप उस फ्लैट की बुकिंग से चूक सकते हैं।

बता दे की ,,इस स्कीम में सबसे महंगे फ्लैट्स जसौला सेक्टर-9बी के हैं। 3 BHK के यहां 41 फ्लैट्स हैं। इनकी कीमत 2 से 2.20 करोड़ के बीच है। इसके बाद महंगे फ्लैट्स की लिस्ट में द्वारका सेक्टर-19बी के 2 BHK फ्लैट्स आते हैं। इनकी कीमत करीब 1.23 करोड़ से 1.33 करोड़ के आसपास है। इसके बाद नरेला के सेक्टर ए 1-4 के 2 BHK फ्लैट्स की कीमत एक करोड़ के आसपास है।

कितना है फ्लैट बुकिंग अमाउंट?

11 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज

फ्लैट बुक करवाने के बाद यदि 30 दिन के अंदर पूरी पेमेंट कर दी जाती है,, तो आवेदक से किसी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा। इसके बाद 60 दिनों तक 11 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज लिया जाएगा।,, यदि 90 दिन में ब्याज सहित रकम का भुगतान नहीं होता तो बुकिंग अमाउंट जब्त कर लिया जाएगा अैर फ्लैट का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। बुकिंग अमाउंट जमा करवाने के,, 24 घंटे के अंदर आवेदन को,, डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा।

इन डाक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

Exit mobile version