Amit shah on Kejriwal: केजरीवाल के बयान पर अमित शाह ने बताया जायज !
Amit shah on Kejriwal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के दौरे पर हैं. शनिवार को पहले उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और फिर प्रेस कान्फ्रेंस की. अमित शाह ने दावा किया (arvind kejriwal on amit shah) कि इस बार बीजेपी तेलंगाना में 10 से ज्यादा सीटें जीतेगी. अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यह टर्म पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करते रहेंगे.
‘तेलंगाना में 10 से ज्यादा सीटें जीतेंगे’
प्रेस कान्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा, ‘मैं आज आप सभी को बताना चाहता हूं कि तीन चरण में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब-करीब पहुंच गए हैं. चौथा चरण एनडीए के लिए बहुत अच्छा है. हमें सबसे ज्यादा सफलता चौथे चरण से मिलेगी और निश्चित रूप से हम 400 पार की ओर आगे बढ़ेंगे. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी मतदान है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दोनों राज्यों में एनडीए और बीजेपी कम्प्लीट स्वीप करने जा रही है और बड़ी मजबूती के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘जब 4 जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में सबसे बड़ा दल बीजेपी बनकर उभरेगी. इसका मतलब है कि इन राज्यों में सबसे ज्यादा सीटें अगर किसी दल को मिलेंगी तो वह है भारतीय जनता पार्टी. तेलंगाना में हम लगभग-लगभग 10 से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे.’
केजरीवाल को अंतरिम जमानत प्रचार के लिए
केजरीवाल की अंतरिम जमानत के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें (अरविंद केजरीवाल को) अंतरिम जमानत सिर्फ और सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए दी है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने केस दायर किया था कि मेरी गिरफ्तारी गलत है जो सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना. फिर प्रेयर मॉडिफाई की कि मुझे बेल दी जाए, वो भी सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना. सिर्फ और सिर्फ चुनाव प्रचार करने के लिए 1 तारीख तक की अंतरिम जमानत दी गई है और 2 तारीख को उन्हें फिर से एजेंसियों के सामने सरेंडर करना है. अगर अरविंद केजरीवाल इसे क्लीन चिट मानते हैं तो मुझे लगता है कि इनकी कानून की समझ बड़ी निर्बल है.’
अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर सवाल पर अमित शाह ने कहा, ‘देखिए, मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे INDI अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है. यह भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं नहीं लिखा है. मोदी जी ही यह टर्म पूरी करेंगे और मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे. इसमें बीजेपी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.’
क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
केजरीवाल ने शनिवार को AAP कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा, सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया.
उन्होंने कहा, ‘अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदी जी के सबसे ( new pm amit shah ) खास अमित शाह जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.’ केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.