Site icon जनता की आवाज

Home Loan: दिल्‍ली-NCR के इस शहर में प्रॉपर्टी खरीदने पर मिलेगा सबसे ज्यादा लोन!

Home Loan

Home Loan

Home Loan in Delhi-NCR: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मकान, दुकान, फ्लैट आदि जैसी प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग (Property Buying Tips) बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में बैंक से लोन लेकर प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट शहर है गाजियाबाद (Ghaziabad) । बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की गाइडलाइन के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 (Financial Year 2022-23) में सबसे ज्यादा कर्ज बांटने की रकम गाजियाबाद के लिए ही निर्धारित की गई है। इसके साथ ही बता दें कि यूपी के अलग-अलग शहरों के लिए कर्ज के अलग-अलग टारगेट सेट की गई है। यूपी के गाजियाबाद के लिए कर्ज की सबसे ज्यादा रकम तय की गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर प्रयागराज है।

किस आधार पर बनाई जाती है लिस्ट?

रिजर्व बैंक की यह लिस्ट कुछ खास मापदंडों को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है। इसमें शहर या जिले के पिछले कर्ज का हिसाब, कर्ज लेने की क्षमता, लोन लेने के बाद उसे वापस करने की क्षमता आदि जैसे फैक्टर शामिल है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार देश के अलग-अलग राज्यों और जिलों के विकास के लिए एक लक्ष्य तय करती है।

इसमें एग्रीकल्चर, MSME और प्रॉपर्टी से जुड़े लोन को शामिल किया जाता है। वित्त वर्ष 2022-23 में दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद के लिए सबसे ज्यादा कर्ज का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही यूपी के लिए आरबीआई ने कुल 3 लाख 40 हजार करोड़ रुपये का होम लोन का कर्ज रखा है। इसके साथ ही शिक्षा के लिए 12 लाख 87 हजार 947 रुपये का कर्ज रखा गया है।

किस तरह होम लोन के लिए करें अप्लाई

आजकल ज्यादातर बैंकों ने अपने लोन एप्लीकेशन के प्रोसेस को बहुत आसान बना दिया है। अगर आप भी होम लोन (Home Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan) , MSME लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। वहां से आप लोन के बारे में जानकारी लेकर उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने घर के पास के बैंक में जाकर लोन एप्लीकेशन दे सकते हैं। लोन के लिए अप्लाई करते वक्त ध्यान रखें कि आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होना चाहिए। अगर आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) अच्छा नहीं रहेगा तो आपको लोन मिलने में परेशानी होती है। इसके साथ ही लोन पर अधिक ब्याज दर का भी भुगतान करना पड़ता है।

Exit mobile version