Site icon जनता की आवाज

Haryana Bachelor Pension: Haryana में अब कुंवारों को मिलेगी पेंशन, CM khattar का ऐलान

CM manohar lal khattar

CM manohar lal khattar

Haryana Bachelor Pension: दोस्तों देश के कई राज्यों में विधवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर्स को पेंशन दी जा रही है. यदि आपने अभी तक शादी नहीं की ,,और आप हरियाणा के रहने वाले हैं ,,तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐसी बात कही है ,,जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है

स्कीम को लागू करने वाला पहला राज्य होगा हरियाणा

हरियाणा एक नई पेंशन स्कीम को लेकर सुर्खियों में आ गया है.,, चर्चा है कि राज्य सरकार,, कुंवारों को पेंशन देगी. इस बाबत मुख्यमंत्री,, मनोहर लाल खट्टर ने करनाल जिले के कलामपुरा गांव में ,,जनता दरबार में कहा कि ,,एक महीने के भीतर निर्णय लिया जाएगा. इस पेंशन स्कीम के पीछे एक दिलचस्प किस्सा भी है. ,,,,मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि,, राज्य सरकार जल्द ही,, अविवाहितों यानि bachelors के लिए,, एक पेंशन योजना शुरू करने की योजना बना रही है.,, एक महीने के भीतर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा. इस ऐलान से जुड़ा दिलचस्प किस्सा ये है कि,, एक 60 वर्षीय अविवाहित व्यक्ति ने शिकायत की थी ,,कि उसे पेंशन नहीं मिल रही है.दरअसल, उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार 45 से 60 साल के आयु वर्ग में शामिल,, अविवाहित लोगों के लिए,, पेंशन योजना लाने पर विचार कर रही है.

दो लाख हो सकती है लाभार्थियों की संख्या

दोस्तों इस योजना को लोगों को लुभाने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है.,, इसकी वजह ये है कि,, अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.,,, कहा जा रहा है खट्टर सरकार ने 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए,, ये निर्णय लिया है. सूत्रों का कहना है कि ,,इस आयु वर्ग में लाभार्थियों की ,,संख्या करीब दो लाख हो सकती है.

बुर्जुग की मांग पर CM खट्टर ने लिया फैसला

विधानसभा चुनाव के अलावा ,,इस पेंशन योजना को राज्य के खराब ,,,लिंगानुपात से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पिछले एक दशक में राज्य में ,,लिंगानुपात में काफी सुधार भी हुआ है. 2011 में लिंगानुपात 879 था ,,,जो अब 917 हो गया है. बावजूद इसके राज्य में अविवाहित पुरुषों की संख्या में भी वृद्धि हुई है.,,अविवाहित अभी भी ,,दूसरे राज्यों की लड़कियों से शादी कर रहे हैं,,. इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, केरल, असम और पश्चिम बंगाल ,,यहां तक कि नेपाल में लोग शादी कर रहे हैं. ऐसी दुल्हनों की संख्या लगभग 1.35 लाख आंकी गई है.

पेंशन के रूप में मिल सकते हैं 2750 रुपए

हरियाणा में अभी बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन दी जाती है। बौने लोगों व किन्नरों को हरियाणा सरकार आर्थिक मदद मुहैया कराती है। इसके साथ ही सरकार सिर्फ बेटियों वाले माता-पिता में से किसी एक का निधन होने पर 45 से 60 साल तक आर्थिक मदद के रूप में 2,750 रुपए दिए जाते हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक कुंवारों को भी सरकार 2,750 रुपए पेंशन दे सकती है।इसके साथ ही सरकार वृद्धावस्था पेंशन में भी,, 250 रुपये की बढ़ोतरी करने जा रही है. ,,अब राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन के तहत 3000 रुपये मिलेंगे.,,

वृद्धावस्था पेंशन में भी बढ़ोतरी करने जा रही सरकार

हरियाणा में अविवाहितों के साथ ही गरीब,, विधुर को पेंशन देने पर विचार किया जा रहा है। हर राज्य में पति की मौत के बाद पत्नी को विधवा पेंशन के रूप में आर्थिक मदद की जाती है। इस राशि के जरिए,, वह सम्मान से रह सकती है। इसलिए पुरुषों को भी सरकार विधुर पेंशन देने पर विचार कर रही है।,,दोस्तों हरियाणा सरकार के इस फैसले पर आपकी क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएँ ,,ओर बाकी खबरों के लिए देखते रहिए जनता की आवाज

Exit mobile version