Haj Yatra 2023 को लेकर केंद्र सरकार ने हज पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव
Janta Kee Awaz : हज पर जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी ख़बर हैं. केंद्र सरकार ने हज यात्रियों के लिए अहम फैसला लिया है. हज पॉलिसी में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. Haj Yatra नई हज पॉलिसी के मुताबिक़ इस साल हज पर जाने वालो लोग फ्री में आवेदन कर सकते हैं यानी आवेदन के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी.
Janta Kee Awaz : हज पर जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी ख़बर हैं. केंद्र सरकार ने हज यात्रियों के लिए अहम फैसला लिया है. हज पॉलिसी में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. Haj Yatra नई हज पॉलिसी के मुताबिक़ इस साल हज पर जाने वालो लोग फ्री में आवेदन कर सकते हैं यानी आवेदन के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी. Haj Yatra हज यात्री निशुल्क आवेदन दे सकते हैं. जबकि इससे पहले एप्लिकेशन देने के लिए हज पर जाने वाले लोगों को 400 रुपये फीस देनी होती थी. साथ ही इस बार तक़रीबन 50 हज़ार फी हाजी छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा हाजियों को बैग, सूटकेस और चादर जैसे ज़रूरी सामान के लिए अब रक़म नहीं देनी होगी.
हज पॉलिसी में बदलाव
नई हज पॉलिसी के मुताबिक़ बुज़ुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को इस बार प्राथमिकता दी जाएगी. Haj Yatra इतना ही नहीं 45 साल से ज़्यादा उम्र की कोई भी महिला अब अकेले हज के लिए आवेदन कर सकेंगी. इससे पहले बग़ैर महरम वाली चार महिलाओं के साथ जाने का नियम बनाया गया था Haj Yatra जबकि इस बार सरकार ने उस नियम को समाप्त कर दिया है. इस बार 1 लाख 75 हज़ार में से 80 फीसद हाजी हज कमेटी से की तरफ से जाएंगे, जबकि 20 फीसद हाजी प्राइवेट टूर ऑपरेटर के ज़रिए हज के लिए रवाना होंगे.
इस साल सस्ता होगा हज
वहीं इस बार हज पर जाने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही होगी, प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच मान्य नहीं होगी.अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने स्वास्थ मंत्रालय से इस सिलसिले में बात की है. Haj Yatra हर राज्य की हज कमेटी से एक अधिकारी भी हज पर जाएगा. साथ ही इस बार हज पर जाने वाले लोगों के लिए 25 एमबार्गेशन पॉइंट बनाए जाएंगे. ये लोगों की मर्ज़ी होगी कि वो किस एमबार्गेशन पॉइंट से जाएं. नए फैसलों के मुताबिक़ अब हज पर जाने वाले लोगों को 50 हज़ार रुपये की बचत होगी जोकि उनके लिए एक राहत की ख़बर है. बता दें कि जनवरी महीने में केंद्र सरकार ने हज यात्रा को लेकर बड़ा निर्णय लिया था. हज के लिए सरकार की तरफ़ से दिया जाने वाला वीआईपी कोटा ख़त्म करने की घोषणा की गई थी.
मुफ्त में मिलेगा हज फॉर्म-
सरकार की नई पॉलिसी के मुताबिक हज यात्रा के लिए आवेदन निशुल्क होगा. ऐसा सरकार की तरफ से पहली बार किया गया है. पहले हज यात्रा के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए था. इस बार हज यात्रा में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
अकेले भी हज के लिए आवेदन कर सकती है महिला-
नए आदेश के मुताबिक अब 45 साल से अधिक उम्र की महिला अकेले हज यात्रा के लिए आवेदन कर सकती है. पहले बगैर महरम वाली 4 औरतों के साथ जाने का नियम था. लेकिन सरकार ने इस नियम को हटा दिया है और अब कोई भी महिला अकेले हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन कर सकेगी. नए नियम के मुताबिक 80 फीसदी हाजी हज कमेटी से जाएंगे, जबकि 20 फीसदी लोग प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिए जाएंगे. इस बार भारत के लिए हज की एक लाख 75 हजार सीटें सऊदी अरब सरकार ने दी हैं.
25 एमबार्गेशन प्वाइंट होंगे-
नई पॉलिसी के मुताबिक इस बार 25 एमबार्गेशन प्वाइंट बनाए जाएंगे. ये हाजी की मर्जी रहेगी कि वो किस एमबार्गेशन प्वाइंट से जाएं. यात्रा को आसान करने के लिए श्रीनगर, रांची, गया, गुवाहाटी, इंदौर, भोपाल, मंगलुरू, गोवा, औरंगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, विजयवाड़ा, अगरतला में एमबार्गेशन प्वाइंट बनाए जाएंगे.
सरकारी अस्पताल में सेहत की जांच जरूरी-
नई पॉलिसी में सरकार ने हज यात्रियों के लिए एक और बड़ा बदलाव किया है. अब हाजी की स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही होगी. नए आदेश के मुताबिक प्राइवेट अस्पताल से हाजी की जांच मान्य नहीं होगी. हर राज्य की हज कमेटी से एक अधिकारी भी हज पर जाएगा.
सस्ता हो जाएगा Haj Yatra
सरकार की नई पॉलिसी का हज यात्रियों को फायदा होगा. केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने ट्वीट किया कि नई पॉलिसी के तहत पहली बार पैकेज में प्रति हज यात्री 50 हजार रुपए की कमी आएगी. Haj Yatra इस तरह से हज यात्रा 50 हजार रुपए तक सस्ता हो जाएगा.
हज कमेटी से जाएंगे 80 फीसदी हाजी
45 साल से ज्यादा की कोई भी महिला अब अकेले हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन कर सकेगी. Haj Yatra इससे पहले बगैर महरम वाली चार औरतों के साथ जाने का नियम था. सरकार ने इस नियम को खत्म कर दिया है. नए नियम के मुताबिक 1 लाख 75 हजार में से 80 फीसदी हाजी, हज कमेटी से जाएंगे. जबकि 20 फीसद लोग प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिए जाएंगे.
सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की जांच ही होगी वैध
साथ ही इस बार 25 एमबार्गेशन पॉइंट बनाए जाएंगे. ये हाजी की मर्जी रहेगी कि वो किस एमबार्गेशन पॉइंट से जाएं. Haj Yatra इस बार हाजी के स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही होगी. इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच मान्य नहीं होगी. Haj Yatra अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय से इस सिलसिले में बात भी की है. साथ ही हर राज्य की हज कमेटी से एक अधिकारी भी हज पर जाएगा.
VIP कल्चर खत्म करने का किया था ऐलान
गौरतलब है कि जनवरी महीने में केंद्र सरकार ने हज यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया था. हज के लिए सरकार की ओर से दिया जाने वाला वीआईपी कोटा खत्म करने का ऐलान किया गया था. Haj Yatra पहले हज यात्रा को लेकर कुछ आरक्षित सीटें दी जाती थीं, जिन्हें कि अब खत्म करने का फैसला लिया गया. इस कदम के बाद हज जाने वाले सभी लोग आम यात्रियों की तरह ही यात्रा करेंगे. किसी भी यात्री को कोई खास वीआई कल्चर नहीं मिलेगा.
1.75 लाख होगी संख्या
इस साल भारत से एक लाख 75 हजार लोग हजयात्रा पर जाएंगे। इनमें से 80 फीसदी यात्रा हज कमेटी और बीस प्रतिशत निजी टूर ऑपरेटर के जरिए जाएंगे
नई पॉलिसी की मुख्य बातें
- नए आदेश के मुताबिक, इस बार हज यात्रा के लिए आवेदन फ्री होगा. अब जाने वाले को 50000 से 60000 कम खर्च करने होंगे. Haj Yatra
- पिछली बार हज यात्रा में सामान्य हज यात्री का एवरेज खर्च 390000 था, जो इस बार घट जाएगा.
- हज यात्रा में हाजी के ठहरने की समयावधि 40 के जगह 30 दिन का होगा. जरूरत पढ़ने पर ही 30 दिन से बढ़ाया जाएगा. Haj Yatra
- पहले आवेदन करते वक्त सूटकेस ,छाता बैग,चादर का पैसा लिया जाता था,अब ऐसा नही होगा ,यात्री अपने हिसाब से स्वयं समान खरीद सकते हैं. इसमें भी पैसे की बचत होगी.
- इस बार 70 साल अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला महिलाओं को हजयात्रा में प्राथमिकता मिलेगी.
- 45 साल से अधिक उम्र की कोई भी महिला इंडिविजुअली भी एप्लीकेशन दे सकती है. इससे पहले चार औरतों को साथ जाने का नियम था.
- 175000 हज यात्रियों में से 80 प्रतिशत हज यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए जाएंगे
- 20 फीसदी हज यात्री हज ग्रुप ऑर्गनाइजर के जरिए जाएंगे.
- इस बार 25 एमबार्गेशन पॉइंट बनाए जाएंगे. ये हाजी की मर्जी रहेगी कि वो किस एमबार्गेशन पॉइंट से जाएं
- इस बार हाजी के स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में होगी,प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच मान्य नहीं होगी.
- हर राज्य की हज कमेटी से एक अधिकारी भी हज पर जाएगा.
- अब हर साल हज पॉलिसी जारी की जाएगी. पहले ये 5 साल के लिए तय किया जाता रहा है.
केंद्र सरकार ने खत्म किया वीआईपी कोटा
वहीं बुधवार को केंद्र सरकार ने हज यात्रियों के लिए वीआईपी कोटे को खत्म कर दिया है. Haj Yatra ऐसे में अब वीआईपी यात्रियों को भी आम हज यात्रियों की तरह यात्रा करनी होगी. सूत्रों के मुताबिक भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के साथ-साथ हज कमेटी को वीआईपी कोटा आवंटित था. Haj Yatraमालूम हो कि साल 2012 में यह वीआईपी कोटा लागू किया गया था. इसके लिए 500 सीटें तय की गई थीं. इनमें 100 सीटें राष्ट्रपति, 75 उपराष्ट्रपति, 75 प्रधानमंत्री, 50 अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और 200 सीटें हज कमेटी ऑफ इंडिया को आवंटित थी. Haj Yatra इनमें से राष्ट्रपति के कोटे की 100 सीटों को छोड़कर अन्य सभी 400 वीआईटी सीटों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में ये सीटें भी आम लोगों को आवंटित की जा सकेंगी.