Multiplex in Kashmir : दोस्तों घाटी के लोगों को तीन दशक का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. यहां आज से कश्मीर Kashmir के पहले मल्टीप्लेक्स की शुरूआत होने जा रही है. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मल्टीप्लेक्स Multiplex in Kashmir उद्घाटन किया. पहले दिन आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की विशेष स्क्रीनिंग होगी. यहां 30 सितंबर से ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत ‘‘विक्रम वेधा’’ की स्क्रीनिंग के साथ यहां नियमित शो शुरू होंगे. पूरे तीन दशक बाद घाटी में सिनेमा की वापसी हो रही है. ये कश्मीर का पहला मल्टीप्लेक्स Multiplex in Kashmir होगा. इसके साथ ही करीब 30 साल बाद कश्मीर के लोग अब एक बार फिर से सिनेमाघर में फिल्म देख पाएंगे.
Multiplex in Kashmir: 520 लोग बैठ सकेंगे
दोस्तों कश्मीर के पहले Multiplex in Kashmir को INOX ने डिजाइन किया है. इसमें तीन स्क्रीन लगाई गई हैं. यहां कुल 520 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. इस Multiplex in Kashmir को मॉडर्न डेकोर और कश्मीरी कला के मेलजोल से डिजाइन किया गया है. हर थिएटर में लेटेस्ट साउंड सिस्टम लगाए गए हैं. मल्टीप्लेक्स में फूड कोर्ट और हर उम्र के दर्शकों को ध्यान में रखकर मनोरंजन के उन सभी साधनों का इंतज़ाम किया गया है. इतना ही नहीं यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
घाटी में कभी थे 15 सिनेमा हॉल
दोस्तों हम आपको यहां ये भी बता दें कि 1989-90 में आतंकवादियों द्वारा धमकियों और हमलों के कारण थिएटर मालिकों ने घाटी में सिनेमा हॉल बंद कर दिए थे. 1996 में इनको फिर से खोलने की कोशिश भी की गई थी. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में साल 1996 के बाद तीन थियेटर खुलवाए थे. लेकिन तब दो थियेटरों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. उस दौरान श्रीनगर के नीलम थियेटर पर आतंकियों ने फिदायीन हमला किया था,,जिसके बाद से घाटी में सिनेमा हॉल बंद बंद हो गए
आतंकवाद और अलगाववाद के कारण बंद हुए थे सिनेमाघर
दोस्तों वक्त के साथ बंद पड़े सिनेमाघरों का इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से होने लगा. कइयों में शॉपिंग माल बन गए, कई में रेस्त्रां और बार खुले, तो एक-आध में अस्पताल खोल दिया गया. राज्य सरकार को तब इसमें सफलता नहीं मिल सकी. अब प्रदेश प्रशासन घाटी में मल्टीप्लेक्स के अलावा फ़िल्म उद्योग से जुड़े काम जिनमें शूटिंग और पोस्ट प्रडक्शन भी शामिल है, पर जोर दे रहा है. दोस्तों अब देखने वाली बात ये है की घाटी में जिस तरह से सरकार बदलाव कर रही है क्या उससे वहां के हालात बदलेंगे या नहीं,,क्यूंकि आज भी घाटी में रह रहे लोग खौफ की जिंदगी जी रहे है,,आये दिन कोई न कोई आतंकी घटना सुनने को मिल ही जाती है,,लेकिन क्या इससे कश्मीर घाटी में आतंक खत्म होगा.
30 सितंबर से शुरू होंगे नियमित शो
जानेमाने व्यवसायी विजय धर ने कश्मीर में पहला मल्टीप्लेक्स खोलने की योजना बनाई थी जिसका उद्घाटन आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया। विजय धर श्रीनगर के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल के भी मालिक हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के साथ ही मल्टीप्लेक्स को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। 30 सितंबर से ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत ‘विक्रम वेधा’ की स्क्रीनिंग के साथ नियमित शो शुरू होंगे।
5 अगस्त 2019 के फैसले के बाद बदलाव-मनोज सिन्हा
इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता और 5 अगस्त 2019 को संसद द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले के चलते यह संभव हो सका है। इससे स्पष्ट है कि भारत सरकार शांति खरीदने में नहीं बल्कि शांति स्थापित करने में विश्वास करती है। उन्होंने इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता शम्मी कपूर को भी याद किया जिनकी अस्थियों का विसर्जन श्रीनगर की डल लेक में किया गया था।