Site icon जनता की आवाज

Rules Changes From 1st April 2024: 31 March से पहले निपटा लें जरूरी काम

1st April 2024

1st April 2024

Rules Changes From 1st April 2024: मार्च का महीना खत्म होने वाला है। और हर महीने की पहली तारीख से देश में कई नियम बदल जाते हैं. पर 1 अप्रैल 2024 इस मामले में खास है क्योंकि इस दिन से नया वित्त वर्ष भी शुरू होता है. जिसके साथ ही कई बदलाव भी होंगे. जिसमें एनपीएस से लेकर आधार-पैन लिंक के नियम शामिल है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। आइये जानते हैं 1 अप्रैल से क्या-क्या अहम बदलाव होंगे जिनका असर देश के हर मिडिल क्लास पर पड़ेगा…

NPS के नियम मे बदलाव

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एनपीएस निवेशकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए दो लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके तहत टू-फैक्टर आधार-आधारित प्रमाणीकरण शुरू की जाएगी। यह सभी पासवर्ड-आधारित उपयोगकर्ताओं के लिए अनिवार्य होगा। ये नियम 1 अप्रैल, 2024 से लागू हो जाएगा।

SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव

एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्डों के जरिये रेंटल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना बंद हो जाएगा। इसमें SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स शामिल हैं। वहीं, कुछ क्रेडिट कार्डों पर रेंटल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना 15 अप्रैल, 2024 से बंद हो जाएगा।

OLA मनी वॉलेट

OLA मनी ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल, 2024 से प्रति महीने 10,000 रुपये की अधिकतम वॉलेट लोड सीमा के साथ पूरी तरह से छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सेवाओं पर स्विच कर रहा है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर इस बारे में सूचित किया है।

ICICI Bank का लाउंज एक्सेस

ICICI Bank ने कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस के निमय में बदलाव का ऐलान किया है। 1 अप्रैल से शुरू होने वाली तिमाही में ग्राहकों को न्यूनतम 35,000 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इसके बाद ही अगले क्वॉर्टर के लिए एक कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस अनलॉक होगा

यस बैंक के लाउंज एक्सेस बेनिफिट्स

यस बैंक (Yes Bank) ने भी नए वित्त वर्ष से अपने डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस बेनिफिट्स की पॉलिसीज में बदलाव किए हैं। बैंक के अनुसार सभी कस्टमर्स को अगले क्वॉर्टर में लाउंज एक्सेस पाने के लिए उस चालू क्वॉर्टर में मिनीमम 10,000 रुपए खर्च करने होंगे।

पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 है। इसके बाद भी यदि कोई नियम फॅालो नहीं करता है तो उसका पैन नंबर रद्द कर दिया जाएगा इसलिए सभी यूजर्स पैन को आधार से 31 मार्च तक लिंक करा लें। पैन को एक्टिवेट कराने के लिए लेट पेमेंट के तौर पर 1000 रुपये जुर्माना देना होगा। पैन कार्ड को 31 मार्च तक आधार से लिंक न कराने पर मौजूदा पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा। जिसके बाद आपको बैंक ट्रांजेक्शन समेत कई बातों में दिक्कत आएगी।

ईपीएफओ में होगा बदलाव

1 अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन बड़ा बदलाव लागू कर सकता है। नए नियम के तहत यदि आप नौकरी चेंज भी करते हैं तो आपका पुराना पीएफ ऑटो मोड़ मे ट्रांसफर हो जाएगा। अब नौकरीपेशा लोगों को नौकरी बदलने पर PF अमाउंट ट्रांसफर करने का अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी। अब तक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) रखने के बाद भी PF अमाउंट के ट्रांसफर के लिए अनुरोध करना पड़ता है।

क्या LPG के दाम में होगा बदलाव ?

देशभर में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किये जाते हैं। हर महीने की तरह 1 अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज होने है। हालांकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है ऐसे में कुछ परिवर्तन होने की गुंजाइस नहीं है, लेकिन इस बार एलीपीजी के घरेलू सिलेंडर के दामों में जरूर कटौती देखने को मिल सकती है। बता दे कि हाल ही में पीएम मोदी ने एलपीजी गैस के दाम पर छूट की बात कहीं थी।

Exit mobile version