चुनावराजनीतिराज्य

Electoral Bonds: BJP ने Beef Company से करोड़ों का चंदा लेकर उसके पाप भी किए साफ !

Electoral Bonds: दोस्तों एक तरफ भारतीय जनता पार्टी, rss बीजेपी बीफ बैन करने की बात करती है कहती है की गौ हत्या बंद होनी चाहिए इनकी जो विचारधारा है वो ये है की सड़क पर गाय या जीतने भी बीफ रिलेटेड जानवर है वो घूमे फिरे लेकिन उनको खाएँ नहीं इससे बीजेपी को बहुत बेचैनी होती है और ये बेचैनी सही भी है लेकिन सवाल ये उठता है एक तरफ बीफ बैन करने की बात करते है दूसरी तरफ इनके राज में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बीफ एक्सपोर्ट करने में भारत टॉप 3 में पूरी दुनिया में और सबसे बेहतरीन क्वालिटी का बीफ भारत पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट कर रहा है

जी हाँ, भारत पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट कर रहा है बेहतरीन क्वालिटी का बीफ और हद तो ये है की भारतीय जनता पार्टी एक तरफ तमाशा करती है की गौ हत्या रोको गौ हत्या रोको और तरह तरह की बात करती है लेकिन यही भारतीय जनता पार्टी जिस चीज को लेकर इतनी हवा बनाती है उसी बीफ कंपनी से चन्दा लेती है हजार लाख नहीं करोड़ों का चन्दा लेती है बीजेपी एक हाथ से चन्दा लेती है दूसरे हाथ से धंदा देती है गाय गाय चिल्लाने वाली BJP ने Beef Company से भी करोड़ो रुपए वसूले

BJP ने करोड़ों का चंदा लेकर Beef Company के पाप किए साफ !

चंदा देने वाली कंपनियों में एक नाम अल्लानासन्स प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनी भी शामिल हैं. खास बात यह है कि खुद को हलाल बोलनेस भैंस के मांस के सबसे बड़े उत्पादक और निर्यातक बताने वाली अल्लानासन्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी तीन कंपनियों ने 2013 से 2015 के बीच भाजपा को 2.5 करोड़ का चंदा दिया था.

मुंबई स्थित दो गोमांस निर्यातक कंपनियों, जिनके नाम चुनावी बांड के खरीदारों की सूची में दिखाई दिए 2019 में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को,, चन्दा दिया जबकि ये दोनों दल अभी भी गठबंधन सरकार में थे। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा गुरुवार को जारी नए आंकड़ों से यह बात सामने आई।

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अल्टीमेटम के बाद एसबीआई ने कंपनियों द्वारा खरीदे गए और साथ ही पार्टियों द्वारा नष्ट किए गए बांडों की अल्फ़ान्यूमेरिक संख्याएं भारत के चुनाव आयोग (ईसी) को सौंप दीं। डेटा से यह पता लगाना संभव हो गया है कि किस कंपनी ने किस पार्टी के लिए चुनावी बॉन्ड खरीदा है.

पिछले सप्ताह जारी किए गए चुनावी बांड के खरीददारों और लाभार्थियों के शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि दो गोमांस निर्यातक कंपनियों एलनसंस प्राइवेट लिमिटेड और फ्रिगॉरिफिको अल्लाना प्राइवेट लिमिटेड ने 2019 में 5 करोड़ रुपये के चुनावी बांड खरीदे थे। अल्लाना ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ द्वारा प्रचारित किया जाता है।

नए आंकड़ों से पता चला है कि कंपनियों ने 2019 में शिवसेना और भाजपा द्वारा जारी किए गए बांड खरीदे थे। जुलाई 2019 में एलनसंस प्राइवेट लिमिटेड और फ्रिगोरिफिको अल्लाना प्राइवेट लिमिटेड दोनों ने 1 करोड़ रुपये के दो बांड खरीदे जिन्हें बाद में भुनाया गया। शिव सेना. अक्टूबर 2019 में एलनसंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खरीदा गया 1 करोड़ रुपये का एक बांड भाजपा द्वारा भुनाया गया था।

गाय गाय चिल्लाने वाली BJP ने Beef Company से वसूले करोड़ो

दोस्तों भाजपा-शिवसेना सरकार ने 2015 में राज्य में गोमांस की बिक्री और रखने पर प्रतिबंध लगा दिया था देश के कई अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह जिन्होंने 2014 के बाद से देश भर में गोहत्या और गोमांस की बिक्री और रखने पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया था जब मोदी केंद्र में पहली बार सरकार सत्ता में आई। 2015 के बाद से गोहत्या या गोमांस रखने के संदेह में मुस्लिम पुरुषों को हिंदू भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने की 40 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं।

और अब गोहत्या पर प्रतिबंध को बरकरार रखने वाली हिंदुत्व पार्टियों को गोमांस-निर्यातक कंपनियों से फायदा होता दिख रहा है। हालाँकि, उद्धव ठाकरे द्वारा संचालित शिवसेना ने नवंबर 2019 से खुद को भाजपा से दूर कर लिया है जब उनका गठबंधन टूट गया। शिवसेना का एक गुट, जिसके पास अब पार्टी के नाम प्रतीक और वित्त पर कब्ज़ा है ने मूल पार्टी से नाता तोड़ लिया और 2022 में भाजपा के साथ नई सरकार बनाई।

पिछले हफ्ते द क्विंट की एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग की मुंबई विंग ने उस महीने की शुरुआत में मुंबई स्थित अल्लाना समूह पर छापेमारी की थी। अप्रैल 2019 में समूह पर 2,000 करोड़ रुपये की कर चोरी का आरोप लगाया गया था जैसा कि उसी रिपोर्ट में बताया गया है। और कुछ महीनों बाद यह पाया गया कि इन दोनों कंपनियों ने उस समय राज्य में सत्ता में रहने वाली पार्टियों, शिवसेना और भाजपा को कुल 5 करोड़ रुपये का दान दिया था।

इनके अलावा दो अन्य कंपनियां जो अल्लाना ग्रुप ऑफ कंपनीज का हिस्सा हैं ने भी बांड खरीदे हैं। अल्लाना कोल्ड स्टोरेज ने 1 करोड़ रुपये के बांड खरीदे हैं जिन्हें जुलाई 2019 में शिवसेना ने भुनाया था। फ्रिगेरियो कंसर्व अल्लाना प्राइवेट लिमिटेड ने फरवरी 2020 में बांड के माध्यम से भाजपा को 1 करोड़ रुपये का दान दिया था। हालांकि, इन दोनों कंपनियों के निदेशक अलग-अलग हैं। हालाँकि, वे दोनों वास्तव में अल्लाना ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ का हिस्सा हैं।

BJP को बीफ़ से परहेज़ ‘चंदे’ से नहीं

इसी तरह भाजपा को अल्लाना ग्रुप की कंपनी से 2014-15 में भी चंदा मिला था. फ्रिगोरिफिको अल्लाना लिमिटेड की तरफ से बीजेपी को 50 लाख रूपये मिले. अल्लानासन्स प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, कहा गया है कि हम हलाल बोलनेस भैंस मांस के सबसे बड़े निर्यातक हैं.

दोस्तों बीफ़ को लेकर बीजेपी की सियासत चाहे जो हो, लेकिन जब बात पैसे की हो तो इस पार्टी को बीफ़ निर्यात करने वाली कंपनी से भी चंदा लेने में कोई आपत्ति नहीं है. जी हाँ, इसलिए बीजेपी को बीफ़ से परहेज़ है पर ‘चंदे’ से नहीं आपकी इस पर क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button