Site icon जनता की आवाज

DU COL Admission 2022: डीयू के सर्टिफिकेट कोर्सेस में कैसे करे रजिस्ट्रेशन ?

Delhi University

Delhi University

DU COL Admission 2022 Last Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के कैम्पस ऑफ ओपेन लर्निंग (DU Campus Of Open Learning) में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट ये है कि यहां के सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए 30 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। एडमिशन प्रक्रिया चालू है इसलिए अगर आप भी यहां से कोई सर्टिफिकेट कोर्स (DU COL Certificate Course) करना चाहते हों तो समय रहते अप्लाई कर सकते हैं। ये भी जान लें कि डीयू के सीओएल प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर्स (CUET 2022) की जरूरत नहीं पड़ेगी।

DU COL Admission 2022

डीयू सीओएल से कुल 24 सर्टिफिकेट कोर्सेस में एडमिशन लिया जा सकता है। इनके लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए तय की गई है। 30 सितंबर तक आवेदन होने के बाद कक्षाएं अक्टूबर 2022 के महीने में शुरू होंगी। इन कोर्सेस के लिए आवेदन करना हो या इनके बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो, सभी के लिए आप डीयू सीओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – col.du.ac.in

Who is eligible to apply DU COL

How to apply DU COL Certificate Course

List of DU Certificate Courses

Exit mobile version