राज्यदिल्लीशिक्षा
Trending

DU COL Admission 2022: डीयू के सर्टिफिकेट कोर्सेस में कैसे करे रजिस्ट्रेशन ?

DU COL Admission 2022 Last Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के कैम्पस ऑफ ओपेन लर्निंग (DU Campus Of Open Learning) में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट ये है कि यहां के सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए 30 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। एडमिशन प्रक्रिया चालू है इसलिए अगर आप भी यहां से कोई सर्टिफिकेट कोर्स (DU COL Certificate Course) करना चाहते हों तो समय रहते अप्लाई कर सकते हैं। ये भी जान लें कि डीयू के सीओएल प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर्स (CUET 2022) की जरूरत नहीं पड़ेगी।

DU COL Admission 2022

डीयू सीओएल से कुल 24 सर्टिफिकेट कोर्सेस में एडमिशन लिया जा सकता है। इनके लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए तय की गई है। 30 सितंबर तक आवेदन होने के बाद कक्षाएं अक्टूबर 2022 के महीने में शुरू होंगी। इन कोर्सेस के लिए आवेदन करना हो या इनके बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो, सभी के लिए आप डीयू सीओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – col.du.ac.in

Who is eligible to apply DU COL

  • आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो।
  • जो दूसरी परीक्षाएं दे चुके हैं और जिन्हें रिजल्ट की प्रतीक्षा है वे भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • जो कैंडिडेट्स डीयू या किसी और यूनिवरर्सिटी से ग्रेजुएशन या कोई और डिग्री ले रहे हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • डीयू एसओएल, डीयू एनसीवेब, रेग्यूलर और विभिन्न विभागों में पढ़ने वाले छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं।

How to apply DU COL Certificate Course

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां जरूरी डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर करें जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वगैरह।
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • अब सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, एप्लीकेशन फीस दें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • सभी का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

List of DU Certificate Courses

  • Medical Transcription
  • Web Designing and Animation
  • Travel and Tourism
  • Airfare and Ticketing
  • CRS
  • Airport Management
  • Skill Program on Financial Markets
  • Office Automation & E-Accounting
  • Soft skills & Personality Development
  • Stenography, Secretarial Practices & IT Skills
  • Data Science and Machine Learning using Python
  • Ethical Hacking & Cyber Security (Foundation Program)
  • Fashion Design, Merchandising & Entrepreneurship
  • Fashion Design & CAD
  • Photography for Fashion & Ecommerce
  • Fashion Modeling & Beauty Pageant Grooming
  • Event Management, Marketing & Public Relations
  • Interior Design & Architecture Planning
  • Filmmaking, Direction & Screenplay
  • Mass Communication & Digital Media Productions
  • Fine Arts and Digital Arts
  • Photography (Still & Video)
  • Acting for Films, TV & Theatre
  • Radio Jockeying, Anchoring, TV Journalism
  • Animation, Motion Graphics & Video Editing

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button