Site icon जनता की आवाज

Dry Day List 2023: जानिए कब-कब बंद रहेंगे शराब के ठेके

Dry Day List 2023

Dry Day List 2023

Dry Day List 2023: 2022 को अलविदा और 2023 का वेलकम करने का वक्त आ गया है और लोग इन सब की तैयारियों में जुटे हैं. अक्सर नए साल का वेलकम लोग लिकर पार्टी के जरिए करते हैं.  लिकर पार्टी को लेकर भी लोगों ने प्लानिंग शुरू कर दी है और कुछ लोग सामूहिक पार्टी में हिस्सा लेने की तैयारी में है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पहले ही शराब खरीदने के जुगाड़ में लगे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कहीं शराब की दुकानें न्यू ईयर पर बंद ना हों. दरअसल, कई खास मौकों पर शराब की दुकानें बंद रहती हैं, ऐसे में कई लोग न्यू ईयर को भी ड्राई डे की लिस्ट में ही गिनते हैं. Dry Day List 2023

ऐसे में जानते हैं कि क्या सही में लिकर शॉप न्यू ईयर पर बंद रहती है, क्या 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शराब की बिक्री पर बैन लगा रहता है. तो जानते हैं लिकर शॉप बंद करने को लेकर क्या नियम हैं और अगले महीने में कब-कब शराब की दुकानें बंद रहेंगी…Dry Day List 2023

Dry Day List 2023 क्या न्यू ईयर को बंद रहेंगी दुकानें?


अगर दिल्ली की बात करें तो जब भी दिल्ली में ड्राई डे रहता है तो सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है. इससे पहले नई शराब नीति लाई गई थी, जिसमें तो साल में सिर्फ 3 छुट्टियां ही थीं यानी दिन ही ड्राई डे था. लेकिन, अब पुरानी नीति आने से फिर से पहले की तरह ड्राई डे का ऐलान किया जाता है. जैसे हाल ही में छठ पूजा पर जब शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया था, उस वक्त भी उसी दौरान नोटिफिकेशन जारी किया गया था. ऐसे में न्यू ईयर को लेकर भी पहले सरकार की ओर से ड्राई डे की जानकारी दे दी जाएगी, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है.

इसके अलावा पहले भी कभी ऐसा देखने को नहीं मिला है. साथ ही अन्य राज्यों में भी ड्राई डे लिस्ट में न्यू ईयर यानी 1 जनवरी या 31 दिसंबर का जिक्र नहीं रहता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ड्राई डे नहीं रहेगा.  

जनवरी में कब-कब ड्राई डे?


अगर जनवरी में होने वाले ड्राई डे की बात करें तो जनवरी में सिर्फ एक ही ड्राई डे आने वाला है. ये ड्राई डे 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को होगा. हर साल 26 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहती हैं और देश के कई हिस्सों में इस दिन शराब की दुकानें खोलने पर रोक होती हैं. Dry Day List 2023

साल में कितने दिन रहता है ड्राई डे?


पूरे साल का रिकॉर्ड देखें तो साल में करीब 21 दिन शराब की दुकानों की छुट्टी रहती है. यह हर राज्य और उस राज्य में होने वाले इवेंट होने के आधार पर निर्भर करता है कि वहां कितने ड्राई डे होंगे. Dry Day List 2023

2023 के ‘शुष्क दिवसों’ की सूची इस प्रकार है…

Dry Day List 2023
Exit mobile version