Diwali Gift: दिल्ली वासियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट, 24 घंटे मिलेगी सर्विस
Diwali Gift: दोस्तों दिल्ली के लोगों को इस फेस्टिवल सीजन में दिवाली गिफ्ट Diwali Gift मिलने वाला है. जी हां दोस्तों अगले हफ्ते से अब दिल्ली वासी होटल-रेस्टोरेंट से लेकर मेडिकल शॉप्स जैसे 300 से ज्यादा जगहें से 24 घंटे सर्विस ले सकेंगे.
Diwali Gift: दोस्तों दिल्ली के लोगों को इस फेस्टिवल सीजन में दिवाली गिफ्ट Diwali Gift मिलने वाला है. जी हां दोस्तों अगले हफ्ते से अब दिल्ली वासी होटल-रेस्टोरेंट से लेकर मेडिकल शॉप्स जैसे 300 से ज्यादा जगहें से 24 घंटे सर्विस ले सकेंगे. इनमें रेस्टोरेंट से लेकर मेडिकल शॉप्स तक शामिल हैं. इसका नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दे दिए हैं. दोस्तों आपको बतादे की इनमें से कई जगहें ऐसी है भी जो 2016 से इसकी परमिशन लेना चाह रहे थे, लेकिन उनके आवेदन पेंडिंग पड़े हुए थे.
वही दोस्तों आपको बतादे की चौबीस घंटे डिलीवरी सुविधा में होटल-रेस्टोरेंट, खाने-पीने से संबंधित ऑनलाइन डिलीवरी करने वालों के साथ 24 घंटे दवाइयां उपलब्ध कराने वालो को भी शामिल किया गया है. इसके साथ 314 जगहें को Permission दी जा रही है. दोस्तों उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले से बड़े शहरों में प्रचलित Diwali Gift ‘नाइट लाइफ’ कल्चर को भी बढ़ावा मिलेगा.
Diwali Gift 2016 से पेंडिंग पड़े थे 18 आवेदन
दोस्तों इन जगहो को मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल ने इनके द्वारा किए गए आवेदनों को निपटाने में लेबर डिपार्टमेंट की ओर से देर लगाने जैसे मुद्दे भी उठाए है . दोस्तों आपको बता दें कि कुल 346 आवेदन पेंडिंग थे,,,,,,,, जिनमें 2016 के 18 आवेदन,,,,,,,,, 2017 के 26,,,,,,,,, 2018 के 83 आवेदन,,,,,,, 2019 के 25,,,,,,, 2020 के 04,,,,,,,,,, और 2021 के 74 आवेदनों पर आज तक लेबर डिपार्टमेंट ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.
व्यापारी समुदाय में पैदा हो सकता है अविश्वास
दोस्तों इस ऑफर को मंजूरी देते हुए एलजी ने यह बात भी नोट की है कि देरी से यह पता चलता है कि लेबर डिपार्टमेंट unprofessional attitude दिखा रहा था. आवेदनों को प्रोसेस करने में विभाग ‘पिक एंड चॉइस पॉलिसी’ अपना रहा था. इस तरह की व्यवस्था में भ्रष्ट आचरण भी किया जा सकता है. दोस्तों आपको बतादे की एलजी ने यह बात भी नोट की कि इस तरह के regular applications की ज्यादा लेट किए जाने से बड़े पैमाने पर कमर्शियल कम्युनिटी में अविश्वास की भावनाएं पैदा हो सकती हैं. Diwali Gift
लेबर डिपार्टमेंट को सख्ती के साथ दी सलाह
दोस्तों एलजी ने सख्ती के साथ सलाह दी है कि इस तरह के आवेदनों को एक निर्धारित समय सीमा के भीतर निपटाया जाता है, ताकि एक friendly investor conducive business environment और दिल्ली के Entrepreneurs and Business Community में बड़े पैमाने पर सकारात्मक विश्वास पैदा किया जा सके. Diwali Gift
उपराज्यपाल ने लेबर डिपार्टमेंट को यह पका करने का भी आदेश दिया है कि भविष्य में इस तरह की देरी न हो, पारदर्शी और प्रभावी निगरानी के लिए एक तंत्र विकसित किया जाए, Diwali Gift जिससे पेंडिंग होने के कारणों का पता लगाया जाए. जिम्मेदारी तय की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.