दोस्तों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में इन दिनों शराब (Alcohol) बिक्री पर मिल रही जबरदस्त छूट (Discount) ने हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींचा है। शराब शौकीन दिल्लीवासियों के लिए तो ये शानदार मौका है ही साथ ही सस्ती शराब(Alcohol) की चाहत में दूर-दूर से लोग राजधानी दिल्ली(Delhi) का रुख कर रहे हैं। खास बात यह है कि सस्ती शराब(Alcohol) या एक पर एक फ्री शराब की बोतल के ये ऑफर क्यों दिए जा रहे हैं ये सवाल भी हर किसी के जहन में बना हुआ है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर 1700 एमआरपी(MRP) वाली शराब की बोतल 650 रुपए तक कैसे मिल रही है?
दिल्ली(Delhi) में एक ओर जहां कुछ समय पहले तक शराब की बिक्री पर 50 प्रतिशत तक छूट (Discount) दी जा रही थी। इसको लेकर शराब विक्रेता कारोबार में हो रहे नुकसान का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार से राहत की मांग भी कर रहे थे।लेकिन कुछ दिनों के अंदर ही दिल्ली(Delhi) में शराब पर जबरदस्त छूट मिलना शुरू हो गई है, जो हर किसी के लिए चौंकाने वाला है।
दिल्ली में इन दिनों शराब विक्रेताओं में शराब बिक्री पर छूट (Discount) देने की होड़ मची हुई है, जिसका फायदा दिल्ली सरकार और लोगों को मिल रहा है। दिल्ली में अभी शराब पर 25 प्रतिशत तक छूट मिल रही है, लेकिन बीते फरवरी महीने तक यह छूट 50 फीसदी तक थी। दरअसल 50 फीसदी छूट (Discount) पर सवाल उठने लगे तो दिल्ली की आप सरकार ने इस पर रोक लगा दी, लेकिन कुछ समय बाद सरकार ने 25 फीसदी तक छूट के साथ शराब बेचने की मंजूरी दे डाली। अब दिल्ली ही नहीं, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के अन्य शहरों के लोग सस्ती शराब की तलाश में राजधानी पहुंच रहे हैं।
दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति के तहत साल 2021-22 में राजधानी दिल्ली में शराब (Discount) बिक्री का काम निजी हाथों में दे दिया। इसके साथ ही शराब की खुदरा विक्रेता कंपनियों से शराब की बिक्री से पूर्व ही लाइसेंस शुल्क के रूप में करीब 300 करोड़ रुपयए भी ले लिए।
वहीं सरकार की ओर से शराब के तमाम ब्रांड्स पर एमआरपी तय कर दिया गया। विक्रेताओं को यह इजाजत दे दी कि वे (MRP) से नीचे किसी भी दाम पर शराब बेच सकते हैं। सरकार की इस अनुमति के बाद शराब विक्रेताओं में एक से बढ़कर एक ऑफर देना शुरू कर दिए।
दिल्ली में एमआरपी(MRP) से सस्ती शराब बेचने पर भी शराब विक्रेताओं को फायदा हो रहा है। कनफेडरेशन आफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज(Confederation Indian Alcohol Bbeverage Companies) के महासचिव विनोद गिरि के मुताबिक, शराब विक्रेता ठेका लेते समय एकमुश्त भारी भरकम राशि सरकार को दे चुका है। अब वह जितनी ज्यादा ब्रिकी कर सकेगा, उतना ही उसे फायदा होगा। यही वजह है कि शराब बिक्री पर ज्यादा से ज्यादा छूट देने की होड़ मची है।
खुदरा विक्रेता कंपनियों को अब 150 रुपए की आयात की गई शराब की बोतल महज 682 रुपए में मिल रही है। ऐसे में विक्रेता पर निर्भर है कि वो 1700 रुपए एमआरपी(MRP) वाली शराब की बोतल 682 रुपए से लेकर 1700 के बीच किसी भी दाम पर बेचे। दिल्ली में मिल रही सस्ती शराब को लेकर आपका क्या कहना है हमे कमेंट(Comment) बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं।