Delhi To Karnal Rapid Metro : रैपिड मैट्रो अब हरियाणा के जीटी रोड (GT Road) बैल्ट पर दौड़ती नजर आ सकती है. रैपिड मैट्रो अब पानीपत और करनाल तक भी पहुंच सकती है. जिसके लिए ड्रोन सर्वे (Drone Survey) की तैयारियां पूरी हो गई है. अब इसके लिए जमीनी स्तर पर प्रोजेक्ट (Project) पर काम शुरु हो गया है. रैपिड मैट्रो (Rapid Metro) को लेकर अब रुट तय किए जा रहे है कि कहां-कहां इसके लिए स्टेशन (Station) बनाए जाए. Delhi To Karnal Rapid Metro इस पूरे रुट पर 17 स्टेशन बनाए जाएंगे. जिनमें से करनाल में तीन रैपिड मैट्रो स्टेशन बनाएं जाएंगे.
ये है 17 स्टेशनों की पूरी लिस्ट
दिल्ली से लेकर करनाल तक कुल 17 स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं। करनाल जिले में पानीपत की ओर से आते हुए सबसे पहला स्टेशन घरौंडा में बनाया जाएगा। Delhi To Karnal Rapid Metro इसके बाद ट्रेन में सवार होने के लिए एक स्टेशन ऊंचा समाना में बनाया जाएगा। Delhi To Karnal Rapid Metro जबकि तीसरा स्टेशन बलड़ी बाइपास के पास होगा। तीनों जगह ही हाइवे के साथ हैं। Delhi To Karnal Rapid Metro ऊंचा समाना स्टेशन का लाभ आसपास के ग्रामीणों को मिलेगा तो साथ हाइवे से होकर भी स्टेशन पर पहुंचा जा सकता है। Delhi To Karnal Rapid Metro जबकि बलड़ी बाइपास के स्टेशन नए बस स्टैंड के समीप होगा। यहां दूसरे जिलों से बसों में आकर लोग दिल्ली जाने के लिए ट्रेन के सफर का आनंद ले सकेंगे। जबकि घरौंडा स्टेशन भी लोगों के लिए लाभदायक रहेगा।
स्टेशनों के नाम :
Sarai Kale Khan – Indraprastha – Kashmere Gate – Burari Crossing – Mukarba Chowk – Alipur – Kundli – KMP Expressway Interchange – Rajeev Gandhi Edication City – Murthal – Barhi – Gannaur – Samalkha – Panipat South – Panipat North – Panipat Depot – IOCL Panipat – Gharunda – Madhuban & Karnal
250 लोग एक साथ रैपिड मैट्रो में कर सकते है यात्रा
एक रैपिड मैट्रो ट्रेन में 250 लोग सवार हो सकते है. और यात्रियों के लिए सबसे सुविधा वाला बात यह होगी कि इन रैपिड मैट्रो ट्रेन (Rapid Metro train) के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. Delhi To Karnal Rapid Metro हर 10 मिनट बाद एक ट्रेन स्टेशन पर यात्रियों को लेने के लिए पहुंच जाएगी. खासकर पानीपत, करनाल और सोनीपत के लोगों को इन रैपिड मैट्रो ट्रेन से बहुत सहुलियत होने वाली है. Delhi To Karnal Rapid Metro वही आपको बता दें कि रैपिड मैट्रो के बाद दिल्ली-पानीपत मेट्रो रेल लाइन के लिए भी स्टेशन तय कर लिए गए है. मेट्रो लाइन का काम भी जल्द शुरू होने की संभावना है. इस प्रोजेक्ट के लिए 21, 627 करोड़ रुपए का बजट बताया जा रहा है
हाइवे के साथ साथ ही आएगी रैपिड मेट्रो-कल्याण
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के तहत रैपिड मेट्रो को रेलवे लाइन के साथ साथ लाने का पहलू भी सामने आया था, Delhi To Karnal Rapid Metro लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ सका। जनता की सहुलियत और अन्य बिंदुओं को देखते हुए इसे हाइवे के साथ साथ ही बनाया जाएगा। Delhi To Karnal Rapid Metro उन्होंने कहा कि सीएम के प्रयासों से ही करनाल तक यह प्रोजेक्ट आ रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को लेकर स्वीकृत मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है।
एक घंटे में पहुंच जाएंगे राजधानी
करनाल से दिल्ली तक पहुंचने के लिए बस या ट्रेन में ढाई घंटे तक लग जाते हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यही सफर महज एक घंटा कुछ मिनट में तय हो जाएगा। पिछले साल दिल्ली-पानीपत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम आरआरटीएस को सरकार से मंजूरी मिल थी। हालांकि पहले यह प्रोजेक्ट दिल्ली से पानीपत तक था, लेकिन प्रदेश सरकार के प्रयासों से यह प्रोजेक्ट करनाल तक कर दिया गया। Delhi To Karnal Rapid Metro इस कार्य के गति से होने की संभावना इस बात से भी है कि जब पहले दिल्ली से पानीपत तक का प्रोजेक्ट बना तो इसका कार्य तेजी से हुआ। स्टेशन व रूट तय हो गए थे और डीपीआर भी बन गई थी।
बलड़ी बाइपास, ऊंचा समाना व घरौंडा में बनेंगे स्टेशन
प्रोजेक्ट में दिल्ली से लेकर करनाल तक कुल 17 स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं। Delhi To Karnal Rapid Metro करनाल जिले में पानीपत की ओर से आते हुए सबसे पहला स्टेशन घरौंडा में बनाया जाएगा। इसके बाद ट्रेन में सवार होने के लिए एक स्टेशन ऊंचा समाना में बनाया जाएगा। जबकि तीसरा स्टेशन बलड़ी बाइपास के पास होगा। तीनों जगह ही हाइवे के साथ हैं। ऊंचा समाना स्टेशन का लाभ आसपास के ग्रामीणों को मिलेगा तो साथ हाइवे से होकर भी स्टेशन पर पहुंचा जा सकता है। जबकि बलड़ी बाइपास के स्टेशन नए बस स्टैंड के समीप होगा। यहां दूसरे जिलों से बसों में आकर लोग दिल्ली जाने के लिए ट्रेन के सफर का आनंद ले सकेंगे। जबकि घरौंडा स्टेशन भी लोगों के लिए लाभदायक रहेगा।
छह से 10 मिनट में मिलेगी सर्विस
इस प्रोजेकट की खास बात यह है कि ट्रेन का लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि छह से 10 मिनट के बीच में ट्रेन स्टेशन पर उपलब्ध होगी। एक बार ट्रेन में 250 लोग सवार हो सकेंगे। Delhi To Karnal Rapid Metro
गृहमंत्री ने ली थी बैठक
एयरपोर्ट के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। उन्होंने निर्देश दिए थे कि हवाई यात्रा के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करें ताकि जनता को इसका तुरंत प्रभाव से लाभ मिल सके। Delhi To Karnal Rapid Metro बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक एवं उड्डयन विभाग अंकुर गुप्ता, अंबाला की डीसी प्रियंका सोनी, इंटरनेशनल चंडीगढ़ एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश रंजन सहाय भी मौजूद थे।
प्रोजेक्ट एक नजर में-
- रिजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर बनाने का अनुमोदन।
- कैबिनेट ने परियोजना लागत में हरियाणा के हिस्से की 4699 करोड़ की राशि का अनुमोदन किया है।
- कॉरिडोर की लंबाई 103.02 किमी होगी।
- कॉरिडोर में 17 स्टेशन बनेंगे। जिसमें से 11 स्टेशन हरियाणा और छह स्टेशन दिल्ली में होंगे।
- कॉरिडोर का निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में सराय कालेखां से मुरथल (सोनीपत) तक 58.28 किमी लंबा कॉरिडोर का निर्माण होगा।
- वहीं दूसरे चरण में मुरथल से पानीपत तक 44.74 किमी लंबा कॉरिडोर का निर्माण होगा।
- दिल्ली सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसे बाद में करनाल तक बढ़ाया जाएगा।
ये है नया प्लान :
नए प्लान के तहत सराय कालेखां से ट्रेन चलेगी। आरपी से कश्मीरी गेट तक अंडर ग्रांड कॉरिडोर होगा। बुरानी स्टेशन, मुकरबा चौक, कुंडली, केएमपी रोड के पास राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के सामने हाईवे के साथ पूर्व की तरफ स्टेशन बनेगा। मुरथल गन्नौर में पूर्व पश्चिम दोनों तरफ स्टेशन होंगे। हसनपुर के पास डिपो बनेगा।