Site icon जनता की आवाज

Delhi Narela: नरेला के Metro Vihar Chowki से 10 देशी Hand Grenade Bomb मिलने से हड़कंप, एक आरोपी गिरफ्तार

Hand Grenade Bomb

Hand Grenade Bomb

दोस्तों राजधानी दिल्ली के नरेला (Delhi Narela) इलाके से मिले 10 देसी ग्रेनेड के मामले में पुलिस ने दिलीप उर्फ बिल्ली नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि दिलीप उर्फ (Hand Grenade Bomb) बिल्ली ने इन देसी ग्रेनेड को नरेला में नाले (Metro Vihar Chowki) के किनारे खेतों की गीली मिट्टी में छिपाया था. पुलिस का दावा है कि ये देसी ग्रेनेड मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से लाए गए थे.

आरोपी चोरी में महारथ हासिल

देसी ग्रनेड को लाने वाले व्यक्ति का नाम काशीराम है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश का ही रहने वाला है. लेकिन पिछले कई सालों से नरेला के मेट्रो विहार इलाके में रह रहा था. दिलीप और काशीराम दोनों पुराने दोस्त हैं. फिलहाल पुलिस काशीराम की तलाश कर रही है, ताकि ये पता चल सके कि आखिर ये ग्रेनेड कहां से और किसके माध्यम से लाए गए थे और आगे इनका इस्तेमाल कहां, कब और कैसे किया जाना था?

पूछताछ में आरोपी दिलीप ने किया खुलासा

पुलिस ने इस मामले में बताया की दिलीप मध्य प्रदेश के छतरपुर का है और दिल्ली के होलांबी कलान में अपने परिवार के साथ रहता है। दिलीप एक प्रिंटर शॉप में काम करता है। डीसीपी ने बताया कि दिलीप ने खुलासा किया है कि करीब 50 दिनों पहले उसके दोस्त काशीराम ने उसे करीब 10 हैंड ग्रेनेड दिये थे। पुलिस ने बताया कि दिलीप को यह ग्रेनेड रखने के बदले में पैसे देने की बात कही गई थी। ग्रेनेड यहां किस मकसद से रखे गए यह उसे नहीं मालूम।

20 फीट तक मारक क्षमता है एक ग्रेनेड की

पुलिस के मुताबिक, दिलीप को यह ग्रेनेड किसी और को देने थे और उससे पैसे लेने थे। बताया जा रहा है कि इस ग्रेनेड का असर 20 फीट के रेडियस तक हो सकता है। डीसीपी ने बताया है कि इंटेलिजेंस एजेंसी ने भी आरोपी से पूछताछ की है और ग्रेनेड को लेकर अहम जानकारी जुटा रही है। इससे पहले यह कंट्री मेड हैंड ग्रेनेड सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में मिले थे। जिसके बाद सनसनी फैल गई थी। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली थी पुलिस ने फौरन बम निरोधक दस्ते को वहां बुलाया था। पुलिस को मेट्रो विहार इलाके के खेतों में बम मिलने की सूचना मिली थी।

सभी ग्रेनेड को एक प्लास्टिक के कंटेनर में रखा

काशीराम उर्फ सोनू ने ही दिलीप को यह हैंड ग्रेनेड संभाल कर रखने के लिए दिया था। इसके बाद दिलीप ने इन सभी ग्रेनेड को एक प्लास्टिक के कंटेनर में रखा दिया और फिर उस कंटेनर को जमीन में गड्ढा खोद कर गाड़ दिया था। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि काशीराम पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है। कहा जा रहा है कि काशीराम पहले लूटपाट के मामले में तो वहीं दिलीप पहले चोरी के मामले में शामिल रहा है।

हालांकि, दिल्ली में इतने सारे ग्रेनेड लाने के पीछे उसकी क्या मंशा थी? अभी इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। आपको याद दिला दें कि दिल्ली पुलिस ने इससे पहले 12 जनवरी को जहांगीरपुरी इलाके से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। इस मामले को भी पुलिस ने बेहद ही संजीदगी से लिया था। बहरहाल नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में हैंड ग्रेनेड मिलने की पड़ताल जारी है।

Exit mobile version