Site icon जनता की आवाज

Delhi Sports School में 22 June से Admission हुआ शुरू

Delhi Sports School Admission Start

Delhi Sports School Admission Start

दोस्तों दिल्ली के स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये खबर काम की है। दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जून से शुरू होंगे. बता दें कि ये स्कूल दस ओलंपिक स्पोर्ट्स में छात्रों को ट्रेनिंग देगा।दिल्ली के शिक्षा मंत्री का कहना है की इस अनोखे स्पोर्ट्स स्कूल के माध्यम से हमारी सरकार स्पोर्ट्स के क्षेत्र में  टैलेंट को तलाश कर उन्हें पोषित करेगा. हम छात्रों को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स चैंपियन और भविष्य के ओलंपियंस बनने की ट्रेनिंग देंगे.

दोस्तों दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश के अलग-अलग राज्यों में टैलेंट स्काउटिंग कैंप आयोजित करने जा रही है. दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में प्रवेश पाने के इच्छुक सभी छात्रों को टैलेंट स्काउटिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

दिल्ली स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जून 2022 से 5 जुलाई 2022 तक चलेगी. रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद, मेरिट के आधार पर छात्रों की एक सूची तैयार की जाएगी. फिर इन छात्रों को टैलेंट स्काउटिंग कैंप में आमंत्रित किया जाएगा जहां वे स्पोर्ट्स स्पेसिफिक परीक्षणों के साथ-साथ मोटर टेस्ट जैसे विभिन्न परीक्षणों से गुजरेंगे.

इन परीक्षणों को पास करने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को दिल्ली आमंत्रित किया जाएगा. यहां स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में उनके अन्य टेस्ट होंगे. अंतिम चयन से पहले, छात्रों को कुछ मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इसके बाद अंतिम रूप से चयनित छात्रों को फाइनल एनरोलमेंट का ऑफर दिया जाएगा.

ये स्पोर्ट्स स्कूल कक्षा 6 से 12वीं के लिए होगा और इस सत्र में स्कूल में कक्षा 6 से 9वीं तक के लिए एडमिशन लिए जाएंगे. ये को-एड स्कूल पूरी तरह से रेजिडेंशियल होगा और यहां छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे. स्कूल में स्टूडेंट्स को 10 चुने गए ओलंपिक खेलों के लिए स्पोर्ट्स ट्रेनिंग और सुविधायें मुहैया करवाई जाएंगी जिसमें आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, बॉक्सिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस शामिल है. 

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिल स्टूडेंट्स को Specific कोचों के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग दी जाएगी. शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ-साथ उनके खेल प्रशिक्षण और प्रदर्शन का लगातार मूल्यांकन किया जाएगा. स्कूल के स्टूडेंट्स को वर्ल्ड-क्लास कोचिंग प्रदान करने के लिए स्कूल पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और एक्सपर्ट ट्रेनर्स को चुनेगी. साथ ही यहां विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स कोचिंग और सुविधाओं के अलावा, स्कूल में स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और एथलीट मॉनिटरिंग सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा जो साइंटिफिक तरीकों से स्टूडेंट्स के खेल प्रदर्शन को बेहतर करने में मदद करेगा।

Exit mobile version