Site icon जनता की आवाज

Delhi Premium Bus Scheme: Kejriwal सरकार लाएंगी Premium Buses, WiFi की मिलेगी सुविधा

DTC Buses

DTC Buses

Delhi Premium Bus Scheme: दोस्तों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को वर्ल्ड क्लास बनाने की कोशिश जारी है. दिल्ली में अधिक संख्या में कार और स्कूटर होने की वजह से ट्रैफिक बहुत ज़्यादा है. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के लिए सुविधाओं के अपग्रेट करना ज़रूरी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सेक्टर में सबसे बड़ा रिवॉल्यूशन मेट्रो थी. दिल्ली में मिडिल (Kejriwal) क्लास और अपर मिडिल (Premium Buse) क्लास लोगों ने मेट्रो में सफर करना शुरू किया था. उन्होंने अपनी गाड़ी छोड़ी, जिससे दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों की कमी हुई थी. मेट्रो को आए दिल्ली में 25 साल (WiFi ) हो गए और मेट्रो में खचाखच भीड़ होती है. दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक से लेकर मेट्रो तक में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है.

ऑनलाइन बुक होगी सीट

दिल्ली में एसी बसें भी हैं, लेकिन वह लोअर मिडल क्लास तक के लोग इस्तेमाल करते हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब अपर मिडिल क्लास के लिए प्रीमियम बसें लाने की योजना बना रही है. दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी बसें कंप्लीट नहीं हैं, जो मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास मांग करता है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली में ऐसी प्रीमियम बसों को लाने का प्लान कर रहे हैं, जो अभी देश में कहीं भी नहीं चलती हैं. दिल्ली सरकार ने एक स्कीम बनाई है, जिसका नाम ‘दिल्ली मोटर व्हीकल लाइसेंसिंग एग्रीगेटर प्रीमियम बस स्कीम’ है. इसके तहत प्रीमियम बसों को चलाने की योजना है

मंजूरी के लिए भेजा जाएगा एलजी के पास

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अपर मिडिल क्लास के लिए दिल्‍ली में प्रीमियम बस सर्विस शुरू करने की तैयारी है. जिसमें सफर से पहले सीट रिजर्व कर पाएंगे. प्रीमियम बसों में वाई-फाई और सीसीटीवी समेत कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. प्रीमियम बसों में एयर कंडीशन, वाईफाई, जीपीएस सीसीटीवी, पैनिक बटन की सुविधा होगी,,ट्रेन की तरह मोबाइल ऐप से प्रीमियम बसों में सीट बुक कर सकेंगे. प्रीमियम बसों में खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं होगी. सीएम केजरीवाल को उम्मीद है कि प्रीमियम बसों के आने से लोग कार छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में प्रीमियम बसों का इस्तेमाल करेंगे. जिससे सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा.

सड़कों पर ट्रैफिक काफी बढ़ा

प्रीमियम बस के तहत एग्रीगेटर को 3 साल से पुरानी बसें दिल्ली की सड़कों पर चलाने की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली की सभी प्रीमियम बसें सीएनजी चलित होंगी. 1 जनवरी 2024 के बाद बस का इलेक्ट्रिक होना जरूरी होगा. एग्रीगेटर को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के द्वारा लाइसेंस दिया जाएगा. सीएनजी बस चालक को लाइसेंस की फीस देनी होगा जबकि इलेक्ट्रिक बस के लिए लाइसेंस फीस मुफ्त होगी.

एग्रीगेटर को दिया जाएगा 5 साल के लिए लाइसेंस

दिल्‍ली सरकार की ऐप-बेस्‍ड प्रीमियम बस एग्रीगेटर स्कीम के तहत निजी बस ऑपरेटर्स को प्रीमियम सर्विसेज देने का मौका मिलेगा. प्रीमियम बसें प्राइवेट ऑपरेटर्स चलाएंगे और दिल्‍ली सरकार मॉनिटरिंग करेगी. अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि प्रीमियम बसों के रुट्स और फेयर एग्रीगेटर खुद डिसाइड करेगा. हालांकि, ये साफ है कि इन बसों का किराया डीटीसी बसों से ज़्यादा होगा. प्रीमियम बस की सीट सिर्फ ऑनलाइन ही बुक होगी,,,प्रीमियम बस का एक लोगो और ड्रेस कलर कोड भी लॉन्च किया जाएगा. साथ ही, एग्रीगेटर बस के अंदर मार्केटिंग करके अपना रेवेन्यू कमा सकता है

एक बस के बराबर होंगी 10 कारें

आपको बता दे की ‘दिल्ली मोटर व्हीकल लाइसेंसिंग एग्रीगेटर प्रीमियम बस स्कीम’ की फ़ाइल को दिल्ली के (एलजी) को भेजा जा रहा है. अब दिल्ली के उपराज्यपाल को यह तय करना है कि वह असहमत हैं तो इस स्कीम को राष्ट्रपति को भेजेंगे या दिल्ली सरकार को इजाजत देंगे. दिल्ली सरकार ने स्कीम फाइनल तैयार कर ली है

Exit mobile version