Site icon जनता की आवाज

Wrestlers Protest : हाथ में तिरंगा-हिरासत में पहलवान

Wrestlers Protest

Wrestlers Protest

दोस्तों एक तरफ देश में नए संसद भवन के उद्घाटन का जश्न मनाया जा रहा है,,वही दूसरी तरफ देश की बेटियों को घसीटा जा रहा है,,पीटा जा रहा है,,दिल्ली पुलिस अपराधियों की तरह हमारी पहलवान बेटियों के साथ बर्बरता कर रही है,,दोस्तों ये है देश का अमृतकाल,,जहां इन्साफ की मांग करने पर पीटा जाता है,,घसीटा जाता है,,और अपराधी को हाथ तक नहीं लगाया जाता

दिल्ली पुलिस और पहलवानों में हुई झड़प

दोस्तों देश की बेटियां पिछले एक महीने से मोदी सरकार से न्याय मांग रही है,,पिछले एक महीने से,,देश का गौरव देश की बेटियां सड़कों पर सो रही है,,दोस्तों पिछले एक महीने से जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से ये महिला पहलवान अपनी आवाज उठा रही है,,लेकिन आज उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक किया जा रहा है,,जी हाँ,,संसद की नई बिल्डिंग के सामने दिल्ली पुलिस और धरना दे रहे पहलवानों के बीच झड़प हो गई। पहलवान बैरिकेड्स लांघकर नई संसद की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक सहित अन्य को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने धरना स्थल जंतर-मंतर पर लगे टेंट और कुर्सी सब हटा दिए।

जंतर-मंतर से नए संसद भवन मार्च कर रहे थे पहलवान

दोस्तों इस अमृत काल में शान्तिपूर्ण मार्च निकालना भी अब गुनाह हो गया है,,बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे ये पहलवान नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च निकालना चाहते थे,,लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को रोकने के लिए,,ऐसी बैरिकेडिंग की मानो जैसे वो कोई अपराध करने जा रहे हो,,फिर दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक सहित कुछ पहलवानों को हिरासत में लिया है।

सड़क पर गिरीं फोगाट बहनें

दोस्तों इस तस्वीर को जरा धयान से देखिये,, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट, दोनों बहनें एक-दूसरे से लिपटकर रोड़ पर लेटी नजर आ रही है। ये वाकया उस समय हुआ जब पुलिस इन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार कर,,बस में चढ़ा रही थी। इस दौरान इनके हाथ में जो तिरंगा झंडा था, वो भी सड़क पर गिर हुआ है,,लेकिन तिरंगे का सम्मान करने वाली हमारी दिल्ली पुलिस को ये नजर नहीं आ रहा,,दोस्तों इन बेटियों ने विदेशी सरजमीं पर तिरंगा ऊंचा किया था. लेकिन आज इन बेटियों के साथ साथ देश के तिरंगे का भी अपमान हो रहा है

दोस्तों बड़ी ही हैरानी की बात है की अब तक BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है,,2 FIR POCSO लगने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने अब तक कोई भी सवाल जवाब बृजभूषण शरण सिंह से नहीं किया ,,उल्टा न्याय मांग रही बेटियों को यु सड़कों पर घसीटा जा रहा है,,ये है हमारे देश का कानून,,ये है देश का अमृतकाल |

Exit mobile version