Site icon जनता की आवाज

Life In RRTS Competition: Delhi वालों के लिए सुनहरा मौका, फोटो खिचे और पाए इनाम

WhatsApp Image 2023 12 07 at 2.13.13 PM

Life In RRTS Competition: दोस्तों रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के पहले सेक्शन की शुरुआत के बाद से ही यह गाजियाबाद (Ghaziabad) से दुहाई तक के लिए यात्रा के लिए लोगों की पहली पसंद बंद गया है. इसकी शुरुआत के साथ ही यह यात्रियों के लिए लोकप्रिय आवागमन का साधन तो बना ही है. साथ ही ट्रेन और स्टेशन की साज-सज्जा और सुविधाएं भी लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं, जिसे लोग अपने कैमरों में कैद करने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसे देखते हुए एनसीआरटीसी, नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए ‘लाइफ इन आरआरटीएस’ पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है.

इस प्रतियोगिता का विषय ‘लाइफ इन आरआरटीएस थ्रू माई लेंस’ है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से यात्री अपनी फोटोग्राफी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं. साथ ही पुरस्कार भी जीत सकते हैं. इसमें भाग लेने के लिए 20 दिसंबर 2023 तक प्रविष्टियां जमा की जा सकती हैं.

शीर्ष तीन विजेताओं को दिया जाएगा नकद पुरस्कार

इस प्रतियोगिता में चाहे एक अनुभवी फोटोग्राफर हो या रोजमर्रा के यात्री. यह प्रतियोगिता उन सभी के लिए सुंदरता, विविधता और विशेष लम्हों को अपने कमरे में कैद करके इनाम जीतने का एक अवसर है, जो नमो भारत ट्रेनों को यात्रियों के जीवन का अभिन्न अंग हैं.

इस प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले को 10,000 दूसरा स्थान पाने वाले को 7,500 और थर्ड पज़िशन वाले को 5,000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता के विजेता तस्वीरों को अलग-अलग आरआरटीएस स्टेशनों, एनसीआरटीसी कॉर्पोरेट कार्यालय, प्रदर्शनियों और अन्य संभावित प्लेटफार्मों पर भी प्रदर्शित किया जा सकता है, जिससे विजेताओं को अपने काम को व्यापक दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का रोमांचक अवसर मिलेगा.

कैसे भेज सकते हैं प्रविष्टियां?

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, प्रतिभागियों को अपने नाम, आयु, पेशा, कॉलेज/कंपनी का नाम, आवासीय शहर, फोटो खींचने की तिथि/अवधि/स्थान, कैप्शन फोटोग्राफ, संपर्क नंबर और ई-मेल आईडी आदि के साथ ईमेल आइडी pr@ncrtc.in पर अपनी प्रविष्टियां भेजनी होंगी. प्रतिभागी की ओर से खींची गई तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एनसीआरटीसी के फेसबुक (@officialncrtc), इंस्टाग्राम (@officialncrtc) और X (twitter.com) एकाउंटस को टैग करके शेयर भी कर सकते हैं.

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को आरआरटीएस स्टेशनों और नमो भारत ट्रेनों की यात्री-केंद्रित सुविधाओं को एक्सप्लोर करना और उनका अनुभव कराना है, हालांकि, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए सभी संस्थाओं और व्यक्तियों के गोपनीयता अधिकारों का सम्मान करना और उनका सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. इस संबंध में सभी लागू गोपनीयता कानूनों और अन्य प्रचलित कानूनों का अनुपालन बिना किसी अपवाद के अनिवार्य है.

प्रतियोगिता के नियम और शर्ते

Exit mobile version