DMRC Travel App: दोस्तों Delhi Metro में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम ‘DMRC Travel’ है, जिसकी मदद से यूजर्स मेट्रो में हैसल-फ्री मोबाइल QR Tickets के जरिए सफर कर सकेंगे. यानि अब तक यूजर्स को मेट्रो (Metro) में सफर करने के लिए Token खरीना पड़ता था या फिर मेट्रो कार्ड रिचार्ज करना पड़ता था. लेकिन अब नए अपडेट के साथ यात्री मेट्रो में मोबाइल QR Ticket के जरिए ट्रेवल कर सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे खरीद सकेंगे Delhi Metro की Mobile QR Tickets.
DMRC Travel App लॉन्च
दोस्तों DMRC Travel’ ऐप को DMRC के मेनेजिंग डायरेक्टर Dr. Vikas Kumar ने लॉन्च किया है. इसका इस्तेमाल यात्री दिल्ली के हर मेट्रो स्टेशन पर कर सकेंगे. ऐप के जरिए यूजर्स मोबाइल से ही टिकट खरीदकर ,,मेट्रो में एंटर कर सकेंगे. इसकी खासियत ये है कि अब घटों यात्रियों को काउंटर्स और वेंडिंग मशीन के सामने खड़ा नहीं होना पड़ेगा. इससे लोगों का टाइम भी बचेगा. बता दें कि इसके अलावा यात्री व्हाट्सएप के जरिए भी टिकट बुक करवा सकते हैं, ये सुविधा डीएमआरसी द्वारा पहले ही शुरू की जा चुकी है.
किन सुविधाओं से लैस है DMRC Travel?
इस ऐप पर आपको कई सारे Payment Methods मिलते हैं, जैसे कि UPI, Credit/Debit Cards और Wallets. इसकी मदद से पैसेंजर्स के पास जो पेमेंट का ऑप्शन होगा, वो उससे पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावा, इस ऐप में पैसेंजर्स के लिए कई सारे फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे कि ट्रेवल प्लानर, फेयर कैलकुलेटर, स्टेशन इंफॉर्मेशन और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज. इसमें आपको आपके रूट की डेस्टीनेशन और इंटरचेंज स्टेशंस के बारे में भी पता चल जाएगा. वहीं ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को भी चेक कर सकते हैं, साथ ही जहां से आए हैं, वहां वापस जाने के लिए भी टिकट रीबुक कर सकते हैं.
फिलहाल ‘DMRC TRAVEL’ App एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. जल्द ही इसे iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि हर यूजर इस मोबाइल QR टिकट का इस्तेमाल कर सके. इस ऐप को यात्री अपने ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें कई सारे फीचर्स और बेनिफिट्स का फायदा ले सकते हैं.
कैसे खरीदे DMRC Travel ऐप से टिकट
Step 1: सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाए, वहां “DMRC Travel App” सर्च करें और इंस्टॉल कर लें.
Step 2: अब ऐप ओपन करें, उसमें अकाउंट बनाएं. अकाउंट यूज करने के लिए Gmail और Facebook का इस्तेमाल करें.
Step 3: अब ऐप में लॉग-इन करें और Menu में “Book Ticket” ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
Step-4: अब अपने डेस्टीनेशन स्टेशन को चुने और “Book Ticket” पर क्लिक करें. इसमें आपको टिकट प्राइस, स्टॉप्स के नंबर और जर्नी टाइम नजर आ जाएगा.
Step 5: अब जितनी टिकट चाहिए उन्हें सेलेक्ट करें और बुक कर लें.
Step 6: डेस्टीनेशन, पिक अप लोकेशन, नंबर ऑफ टिकट और पैसे चेक करके पर्चेज को कन्फर्म करें.
Step 7: अब किसी भी पेमेंट मेथड से पेमेंट करें, जिसमें आपको debit/credit कार्ड, नेट बेंकिंग और UPI का ऑप्शन नजर आएगा.
इन सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद App में Mobile QR ticket जनरेट हो जाएगी. अब इस टिकट को AFC यानि Automatic Fare Collection गेट पर एंट्री करने और बाहर निकलने के दौरान शो करें.