MCD Election 2022: इस बार MCD में 272 के बजाय होंगे 250 वॉर्ड
MCD Election 2022: राजधानी दिल्ली में जल्द ही नया परिसीमन होने वाला है। जबति परिसीमन के लिए कमेटी गठित होने के साथ ही जल्द ही एमसीडी चुनाव की उम्मीद की जा रही है। परिसीमन कमेटी के अधिकारियों की पहली बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है, जिसमें वॉर्डों के परिसीमन को लेकर विस्तृत प्लान तैयार किया जाएगा। मीटिंग में ही परिसीमन के नियम-कायदों के बारे में भी चर्चा होगी। बता दें कि परिसीमन 2011 के जनगणना के अधार पर ही होगा।
इस बार 250 सीट रहेगी
गौरतलब है कि एमसीडी के एकीकरण होने के क्रम में चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। दिल्ली में वॉर्ड परिसीमन के लिए गठित कमिटी में तीन सदस्य हैं, जिसमें राज्य चुनाव आयोग कमिश्नर, शहरी विकास मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी और एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर शामिल हैं। इन सदस्यों का कहना है कि परिसीमन को लेकर पहली बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है। इस बार दिल्ली में वॉर्डों की संख्या 272 के बजाय 250 से कम करना है। ऐसे में वॉर्डों की संख्या निश्चित करने पर ही पहली मीटिंग में जोर दिया जाएगा।
4 महीने में ही पूरा करना है परिसीमन
वहीं राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि पहली मीटिंग में सिर्फ वॉर्डों की एक निश्चित संख्या तय करने के लिए ही बुलाई गई है। जिसमें 250 से कम वॉर्ड बनाने हैं, लेकिन इसमें से एक निश्चित संख्या तय करना जरूरी है। वॉर्डों की संख्या निश्चित होने पर ही आरक्षित वॉर्डों की संख्या निर्धारित की जा सकती है। परिसीमन 4 महीने में ही पूरा करना है। परिसीमन रिपोर्ट एलजी को जमा की जाएगी। जिस पर लोगों के सुझाव और आपत्ति के बाद फाइनल रिपोर्ट जारी होगी। इस प्रक्रिया के होने के बाद ही एमसीडी चुनाव हो सकते हैं।
ऐसे समझें….
दिल्ली में 7 संसदीय क्षेत्र और 70 विधानसभा क्षेत्र हैं। एक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से दो विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और दिल्ली कैंट क्षेत्र में आते हैं। शेष 68 विधानसभा क्षेत्र दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।
इन 68 विधानसभा क्षेत्रों को 250 वार्डों में समान रूप से विभाजित नहीं किया जा सकता। इस तरह केवल 204 की संख्या ही ऐसी है, जिसे 68 से भाग करने पर भागफल पूरा तीन आता है। ऐसे में संभव है कि समान रूप से सभी विधानसभाओं में वार्डों की संख्या रखने के लिए परिसीमन समिति एमसीडी के 204 वार्ड तय करें।
2007 के परिसीमन में ऐसे ही हुआ था : वर्ष 2007 में एमसीडी का परिसीमन हुआ था। तब अधिकतम 300 वार्डों पर सहमती बनी थी। लेकिन 68 विधानसभाओं में समान रूप से चार वार्ड की संरचना को ध्यान में रखते हुए 272 वार्ड बनाने पर मुहर लगाई गई। पार्षदों को चुनावों के लिए वार्ड बुलाने की अधिसूचना 10 मार्च 2007 को जारी की गई थी।
2017 में फिर से हुआ परिसीमन : इस बार वार्डों की सीमाएं जरूर घटाई-बढ़ाई गईं। इसके कारण कई विधानसभाओं में तीन तो कई में पांच वार्ड भी आए। हालंाकि मौजूदा परिसीमन में फिर से प्रत्येक विधानसभा में समान वार्ड रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।
जोन की संख्या भी हो सकता है बदलाव : परिसिमन में जोन की संख्या बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। मौजूदा समय एमसीडी के कुल 12 जोन हैं। यमुना पार के दो जोन जनसंख्या के लिहाज से काफी बड़े हैं। संभव है इन दो जोनों से तीन जोन बनाए जाएं।