Site icon जनता की आवाज

Delhi MCD Mayor Election 2023 : दिल्ली में 26 April को फिर होगा Mayor Election

mcd

mcd

दोस्तों दिल्ली (Delhi) में आगामी मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होने की सूचना है. एमसीडी के (mcd) एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि (Delhi MCD Mayor) मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना (Delhi MCD Mayor Election 2023) जारी होने के बाद प्रत्याशी नामांकन (MCD Mayor Election 2023) दाखिल कर पाएंगे. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल को समाप्त हो सकती है. एमसीडी मेयर चुनाव के लिए 26 (Mayor Election) अप्रैल मतदान हो सकता है.

एक अप्रैल से शुरू होता है MCD का सत्र

दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव हर नए वित्तीय वर्ष में होता है। मेयर का पिछला चुनाव 22 फरवरी को हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय ने जीत हासिल की थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए फिर से मेयर चुनाव होगा। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शैली के दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि यह पार्टी तय करेगी।

निगम चुनाव में आप के जीते थे 134 सीटे

अधिकारियों ने बताया कि अब मौजूदा मेयर ही नई तारीख तय करेंगी, उसे एलजी से मंजूरी की जरूरत नहीं है। 26 अप्रैल को ही मेयर और डिप्टी मेयर दोनों के चुनाव होंगे। वहीं, स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव का मसला कोर्ट में है जिस पर 24 अप्रैल को सुनवाई होनी है। कोर्ट के निर्णय के बाद ही इस पर फैसला होगा। आम आदमी पार्टी की पार्षद ओबरॉय को 22 फरवरी को दिल्ली का मेयर चुना गया था. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था. शैली ओबरॉय को कुल 266 मतों में से 150 वोट मिले. जबकि गुप्ता को 116 वोट मिले.

5 साल बाद एमसीडी की सत्ता से बेदखल हुई बीजेपी

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मेयर बारी-बारी से एक साल के लिए चुना जाता है. पहले साल यह पद महिलाओं के लिए आरक्षित होता है. दूसरा सामान्य वर्ग से मेयर चुने जाते हैं. दिल्ली नगर निगम का एकीकरण किए जाने के बाद पिछले साल चार दिसंबर को निकाय चुनाव हुए थे. सात दिसंबर को एमसीडी चुनाव के परिणाम सामने आए थे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 15 साल से निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी को हराकर जीत हासिल की थी

Exit mobile version