चुनावदिल्लीराज्य

Delhi MCD Mayor Election: AAP ने Dr. Shelly Oberoi और आले मोहम्मद को बनाया उम्मीदवार

दोस्तों दिल्ली MCD में नए मेयर का चुनाव 26 (Delhi MCD Mayor Election) अप्रैल को होगा. इसके लिए आम आदमी (AAP) पार्टी ने डॉ शैली ओबरॉय को दोबारा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं डिप्टी मेयर के लिए फिर से आले मोहम्मद इकबाल (alley mohammad) को अपना (Dr. Shelly Oberoi) उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि यह दोनों उम्मीदवार ही मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर हैं. मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन फाइल करने के लिए 18 अप्रैल को आखिरी दिन है और 26 अप्रैल को चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी के दोनों (AAP Candidate for MCD Mayor) उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

अप्रैल में होता है मेयर- डिप्टी मेयर का चुनाव

दरअसल, दिल्ली एमसीडी में हर साल मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का प्रावधान है. दिल्ली नगर निगम अधिनियम की धारा दो (67) के मुताबिक अप्रैल माह के प्रथम दिन से हर साल वित्तीय वर्ष शुरू होता है. 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाता है. इसी के साथ मेयर का कार्यकाल भी समाप्त हो जाता है. नियमानुसार 31 मार्च को वर्तमान मेयर का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.

पिछले चुनाव में भी शैली ने दर्ज की थी जीत

अब वे केवल नए मेयर चुने जाने तक ही अपने पद पर हैं. यहां पर इस बात को जानना भी जरूरी है कि एमसीडी का कानून बनाते वक्त यह ख्याल रखा गया था कि हर वर्ग को निगम में प्रतिनिधित्व मिले. यही वजह है कि निगम के मेयर चुनाव में पहले वर्ष महिला मेयर चुनने का प्रावधान है, वहीं तीसरे वर्ष में एससी-एसटी उम्मीदवार ही मेयर का चुनाव लड़ सकता है. शेष तीन सालों के दौरान किसी भी वर्ग का प्रत्याशी मेयर चुना जा सकता है.

आले मोहम्मद इकबाल को मिले थे 147 वोट

बता दें 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एमसीडी मेयर पद के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को मात देकर मेयर पद पर कब्जा किया था. डिप्टी मेयर पद पर भी आम आदमी पार्टी के ही आले मोहम्मद इकबाल ने जीत दर्ज की थी. मेयर चुनाव में शैली ओबेरॉय को 274 मतों में से 150 वोट और बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थे

कांग्रेस ने किया था चुनाव का बहिष्कार

केंद्र सरकार के दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण के चलते इस काम में देरी हुई थी. वहीं मेयर शैली ओबराय का 38 दिन का कार्यकाल रहा. फरवरी में डॉ शैली ओबरॉय मेयर बनी थीं और आले मोहम्मद को डिप्टी मेयर बनाया गया था. अब एक्ट के हिसाब से अप्रैल में चुनाव कराना है. आम आदमी पार्टी ने अपने पुराने उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button