Site icon जनता की आवाज

Delhi News: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर ,Perno Rica, Indospirit, Brindco कंपनियों का रोका लाइसेंस

Alcohal

Alcohal

दोस्तों राजधानी में रहने वाले पीने के शौकीनों के लिए यह काम की खबर है। आबकारी नीति और उसमें कथित तौर पर शामिल होने के मामले की हो रही जांच का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार ने तीन बड़ी शराब वितरण कंपनियों को लाइसेंस देने (Delhi News) से मना कर दिया है। ये कंपनियां हैं- पर्नो रिका, इंडोस्प्रिट, ब्रिंडको। (Perno Rica, Indospirit, Brindco) इसका असर यह होगा कि अब कम से कम सितंबर तक कई प्रमुख ब्रांड की शराब आपको दुकानों पर नहीं मिलेगी। इन तीन डिस्ट्रिब्यूटरों का नाम शराब घोटाले में भी उछला है।

कई बड़े ब्रांड की शराब होटल और बार में भी उपलब्ध नहीं होगी

अब दिल्ली सरकार ने लाइसेंस देने से इनकार करने के फैसले पर लिखित आदेश भी जारी कर दिया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि कई बड़े ब्रांड की शराब होटल और बार में भी उपलब्ध नहीं होगी। आगे देखिए उन शराब ब्रांड्स की लिस्ट जो अगले कुछ महीनों तक दुकानों पर नहीं मिलेंगी।

दिल्लीवालो को नहीं मिलेगी ये शराब

आबकारी विभाग को इस पर फैसला लेने का निर्देश

आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने पिछले हफ्ते ही पर्नो रिका के बिक्री लाइसेंस को रिन्यू करने के आवेदन को निरस्त करने का फैसला कर लिया था। फ्रांस की कंपनी ने सरकार को आवेदन सितंबर 2022 में ही कर दिया था लेकिन उस समय उसे स्वीकार नहीं किया गया। कंपनी अदालत चली गई, जिसने आबकारी विभाग को इस पर फैसला लेने का निर्देश दिया था।

इंडोस्पिरिट्स और ब्रिंडको के लाइसेंस होगा निरस्त

दुनिया की दूसरी बड़ी शराब विनिर्माता कंपनी पर्नाेड रिकार्ड के लिए भारत एक अहम बाजार है। इसके उत्पादों में 100 पाइपर्स, शिवास रीगल, ब्लेंडर्स प्राइड और रॉयल स्टैग जैसे ब्रांड भी शामिल हैं। इसके साथ ही आबकारी विभाग ने इंडोस्पिरिट्स और ब्रिंडको के लाइसेंस को भी निरस्त करने का फैसला किया है।

Exit mobile version