Site icon जनता की आवाज

Delhi Summer Action Plan : Delhi Pollution और गर्मी को लेकर Delhi Government की पहल

Delhi Pollution

Delhi Pollution

Delhi Summer Action Plan : दोस्तों दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) के बढ़े हुए स्तर से हर वर्ग के लोग परेशान हो रहे हैं. ये प्रदूषण गर्मियों के मौसम में और भी बढ़ जाता है. इससे निपटने की कवायद में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 14 सूत्री समर एक्शन (Delhi Government) प्लान की घोषणा की है, जिसमें धूल-प्रदूषण को नियंत्रित करने पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है, क्योंकि गर्मियों के दिनों में धूल-प्रदूषण सबसे अधिक होता है,,

प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने बनाया प्लान

इस प्लान के तहत कुछ तात्कालिक कदम उठाए जाएंगे और कुछ दीर्घकालीन कदम उठाए जाएंगे. इसमें 30 सरकारी विभाग शामिल हैं,,इस खबर में हम आपको दिल्ली सरकार के समर एक्शन प्लान के बारे में बताएंगें

समर एक्शन प्लान के तहत 14 पॉइंट्स पर किया जाएगा फोकस

धूल प्रदूषण

धूल प्रदूषण को रोकने के लिए 84 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीने लगाई जा रही है, ताकि मशीनों से सड़कों की सफाई कराई जा सके. इसके अलावा 609 वॉटर स्प्रिंकलर और 185 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाई जा रही है. सरकार 70 इंटीग्रेटेड मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन और 250 इंटीटेड वाटर स्प्रिंकलर मशीने खरीद रही है. पीडब्ल्यूडी और एमसीडी की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. दोपहर के समय में 225 और रात के समय में 159 पेट्रोलिंग टीमें लगाई जा रही हैं, जो मिट्टी उड़ने के स्रोतों पर नजर रखेगी और उनको रोकने के लिए कदम उठाएगी. 500 वर्ग मीटर से अधिक वाले निर्माण साइटों को सीएंडडी के वेब पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा. वर्तमान में 750 साइटों ने पंजीकरण कराया है.

ओपन बर्निंग

दिन में खुले में कूड़ा जलाने की प्रथा को रोकने के लिए 220 पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है, जो इस पर निगरानी करेंगी. इसी तरह रात के लिए 176 टीमें बनाई गई हैं. लैंडफिल साइटों पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए एक एसओपी तैयार किया गया है. इस एसओपी को लागू कराया जाएगा, जिससे लैंडफिल साइटों पर आग की घटनाएं रोकी जा सकें.

औद्योगिक प्रदूषण

औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध रूप से कचरा डंप किया जाता है. इसे रोकने के लिए डीपीसीसी और डीएसआईडीसी की 33 टीमें बनाई गई हैं. औद्योगिक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान सुनिश्चित किया जाएगा.

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

एमसीडी के साथ मिलकर सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट को ठीक करने की प्रक्रिया तैयार की जा रही है.

रियल टाइम अपोर्शनमेंट स्टडी

सभी 13 हॉट स्पॉट में मोबाइल एयर लैब की तैनाती की जाएगी, ताकि वहां प्रदूषण के वास्तविक कारकों का पता चल सके और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पौधरोपण

इस साल ग्रीन कदर बढ़ाने के लिए 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया. समर एक्शन प्लान के तहत 42 लाख पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही 4 लाख पौधों को मुफ्त वितरित किया जाएगा.

ट्री ट्रांसप्लांटेशन

ट्रांसप्लाट पेड़ों के जीवित रहने की दर में बढ़ोतरी की निगरानी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है.

सिटी फॉरेस्ट

सिटी फॉरेस्ट को विकसित किया जा रहा है. इसमे पर्यावरण के अनुकूल ट्रेल्स, साइकिल मार्ग, पक्षी देखने के डेक, कैनोपी वॉक, बैठने की जगह और ओपन इंटरप्रिटेशन साइनेज आदि का इंतजाम किया जाएगा.

अर्बन फार्मिंग

अर्बन फार्मिंग के लिए 400 कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इसमें लोगों को फ्री प्रशिक्षण किट दी जाएगी.

झीलों का विकास

दिल्ली की 700 झीलों की उपस्थिति की रियल्टी चेक की आएगी. अभी प्लान में भूमि स्वामित्व एजेंसियों की ओर से लगभग 100 जल निकाय की बहाली और पुनर्जीवित का कार्य किया जाएगा.

हरित पार्क का विकास

एनडीएमसी और एमसीडी को आधे एकड़ से अधिक वाले सभी पार्कों का विकास करने को कहा गया है. करीब 3500 पार्क है. एमसीडी के 16-17 हजार पार्क है. इन सभी को अगले साल मार्च-अप्रैल तक विकसित करने की योजना है.

ई-वेस्ट इको पार्क

होलबी कला में 20 एकड़ में ई-वेस्ट ईको पार्क बनाया जा रहा है. इसके प्रबंधन और स्थापना के कार्य में तेजी लाई जा रही है.

ईको क्लब एक्टिविटी

इको क्लबों में जागरूकता अभियान चलाने का लक्ष्य रखा गया है. कोर टीम गठित की जा रही है.

पड़ोसी राज्यों से संवाद

वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए आसपास के राज्यों के साथ संवाद किया जाएगा. पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में आने वाले वाहन सीएनजी वाले हो, ईंटों के भट्टी से जो प्रदूषण आता है, उसमें कमी हो, दिल्ली के आसपास के दर्मत पावर प्लांट के प्रदूषण में कमी हो, जो ट्रक दिल्ली के नहीं है, वो दिल्ली के बाहर से निकले और पराली जलने की घटनाओं को नियंत्रित किया जाए,,दोस्तों प्रदूषण पर लगाम लगने के लिए ये है दिल्ली सरकार का समर एक्शन प्लान

Exit mobile version