Dellhi News: दिल्ली वालों अब थोड़ा चौंकन्ने हो जाओ, अब फ्री में मिलने वाली बिजली अपने आप फ्री नहीं मिलेगी। वैसे तो अधिकतर लोगों को फ्री की चीजें पसंद आती हैं, लेकिन कुछ लोगों को इससे आपत्ति भी होती है। ऐसा ही कुछ दिल्ली में कुछ समय से चल रहा था। जी हां दिल्ली में पानी और बिजली फ्री है, लेकिन सिर्फ 200 यूनिट तक ही बिजली फ्री मिलेगी, 201 से 400 यूनिट तक 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है।
फ्री बिजली के लिए अब उपभोक्ताओं को भरना होगा फॉर्म
लेकिन दिल्लीवासियों को अगले महीने से यह बताना होगा कि उन्हें बिजली बिल पर सब्सिडी चाहिए या नहीं. दिल्ली सरकार अगले महीने यानी अगस्त से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म भेजेगी। इस फॉर्म में उपभोक्ताओं को बताना होगा कि वो बिजली पर सब्सिडी चाहते हैं या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि बिजली सब्सिडी ऑप्ट इन फॉर्म में उपभोक्ता उस विकल्प को चुन सकेंगे कि उन्हें बिजली पर सब्सिडी चाहिए या नहीं. सरकार ने लोगों की राय जानने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म रखने के लिए एक (एसओपी) तैयार की है, जिसे इस महीने मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए पेश किये जाने की उम्मीद है।
बता दे की बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल के साथ ही इन फॉर्मों को उपभोक्ता तक पहुंचाए जाने की योजना बनाई जा रही है। इस फॉर्म में उपक्ताओं को बताना होगा कि वे बिजली सब्सिडी का लाभ चाहते हैं या नहीं इसके बाद उन्हें इस फॉर्म को संबंधित डिस्कॉम के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराना होगा। वहीं फॉर्म न जमा करने की स्थिति में यह समझा जाएगा कि उपभोक्ता सब्सिडी छोड़ने को तैयार है और उससे अक्टूबर से सामान्य बिजली दर पर शुक्ल वसूला जाएगा। फॉर्म सितंबर के अंत तक जमा होंगे।
उपभोक्ता ऑनलाइन भी भर सकते है फॉर्म
वही दोस्तों अगर आप फ्री की बिजली यानी बिजली बिल पर सब्सिडी चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
जी हाँ,,,बिजली बिल पर सब्सिडी पाने के लिए ग्राहकों को डिस्कॉम पोर्टल या ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन ग्राहक पावर डिस्कॉम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। ग्राहक मोबाइल ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो ऑनलाइन सुविधा का अधिक इस्तेमाल होगा।