Delhi Book Fair : दोस्तों राजधानी दिल्ली के पुस्तक प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. जी हाँ,,प्रगति मैदान में दिल्ली पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है, जो 22 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक चलेगा. दोस्तों खास बात ये है कि पुस्तक मेले के 26वें संस्करण को दो साल बाद फिजिकल मोड में आयोजित किया का रहा है. साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते दिल्ली पुस्तक मेला का आयोजन नहीं हो पाया था. Delhi Book Fair वहीं, बीते साल इसका आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था. Delhi Book Fair
स्कूली बच्चों के लिए बस की व्यवस्था की गई
Delhi Book Fair आपको बता दे की पुस्तक मेले में आने के लिए लोग प्रगति मैदान के एंट्री गेट नंबर 4 और गेट नंबर 10 से आ सकते हैं. गेट नंबर 10 सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नजदीक है, वहां से शटल सेवा की व्यवस्था की गई है. जबकि, स्कूली बच्चों के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स द्वारा बस की व्यवस्था की गई है. Delhi Book Fair
इस साल पुस्तक मेले के 26वें संस्करण का होगा आयोजन
दोस्तों यह मेला बुद्धिजीवियों, लेखकों, पुस्तकालयाध्यक्षों, शिक्षकों, छात्रों एवं भारतीय संस्कृति और साहित्य में गहरी रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए एक आदर्श मिलन स्थल है,,आईटीपीओ और फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स द्वारा प्रगति मैदान के हॉल नंबर 3 और 4 में 26वें दिल्ली पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. Delhi Book Fair
Delhi Book Fair इस बार मेले में 90 प्रकाशक ले रहे भाग
साथ ही वही स्टेशनरी व ऑफिस ऑटोमेशन के साथ कॉरपोरेट उपहार मेले का आयोजन भी किया जा रहा है. आईटीपीओ के अनुसार, इस साल 90 से अधिक प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं के साथ लाखों की संख्या में पुस्तक प्रेमी भी पहुंचेगे. Delhi Book Fair इसके लिए सभी की एंट्री फ्री रखी गई है, जिससे अधिक से अधिक संख्या में पुस्तक प्रेमी यहां पहुंचे. Delhi Book Fair
कार्यक्रमों का आयोजन दिल्ली में 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है,
दोस्तों इस पुस्तक मेले में सेमिनार, लेखक संघ, छात्रों का प्रदर्शन, नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन और विभिन्न शीर्ष ब्रांड प्रकाशनों, सरकारी क्षेत्र व अन्य अकादमियों की पुस्तकों के विमोचन सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.जो की दिल्ली में 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है,,वेल दिल्ली बुक फेयर को लेकर आप कितने एक्साइटेड है आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और बाकि खबरों के लिए पढ़ते रहिय जनता की आवाज