दिल्लीराज्य

Delhi Auto Fare: दिल्ली में ऑटो और टैक्सी की सवारी हुई महंगी, जानें कितना बढ़ गया किराया

Delhi Auto Fare: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए बुरी खबर है. अगर आप दिल्ली में कहीं भी आने जाने के लिए टैक्सी या ऑटो का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी.

Delhi Auto Fare: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए बुरी खबर है. अगर आप दिल्ली में कहीं भी आने जाने के लिए टैक्सी या ऑटो का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. दिल्ली में ऑटो और टैक्सी वालों ने अपने किराये में बढ़ोतरी कर दी है. दोस्तों आपको बताद की दिल्ली की सड़कों पर ऑटो की सवारी के लिए अब आपको कम से कम 30 रुपये खर्च करने होंगे. इससे पहले यह कीमत 25 रुपये थी. Delhi Auto Fare इसके अलावा आगे की सवारी के लिए प्रति किमी 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया लगेगा. नॉन AC और AC टैक्सी का किराया पहले 1 किलोमीटर के लिए 25 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है. वहीं आपको बतादे की 1 किमी के लिए नॉन AC टैक्सी का किराया 14 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 17 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. जबकि AC टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है. Delhi Auto Fare

दोस्तों वही आपको बतादे की ऑटो और टैक्सी के नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऑटो के लिए नाइट चार्ज पहले भी 25 % था जिसे बरकरार रखा गया है. नाइट चार्ज 11 बजे के बाद सुबह के 5 बजे तक लगता है. ऑटो के लिए वेटिंग चार्ज पर मिनट 0.75 रुपए था जिसे बरकरार रखा गया है. Delhi Auto Fare एक्स्ट्रा सामान का चार्ज बढ़ा दिया गया है. पहले यह 7.5 रुपए था जिसे बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है. दोस्तों अगर टैक्सी में वेटिंग और नाइट चार्ज की बात करें तो उसके लिए वेटिंग चार्ज पहले प्रति घंटा 30 रुपया था. Delhi Auto Fare यह चार्ज AC और नॉन AC, दोनों तरह के टैक्सी के लिए था. अब उसे बढ़ाकर 1 रुपये प्रति मिनट कर दिया गया है. हालांकि, 15 मिनट तक वेटिंग चार्ज नहीं लगता है. एक्स्ट्रा सामान के चार्ज को 10 रुपए से बढ़ाकर 15 रुपए कर दिया गया है. यह दोनों तरह के टैक्सी पर लागू होता है. Delhi Auto Fare

Delhi Auto Fare क्या बोले दिल्ली के परिवहन मंत्री?

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि  हमने देखा है कि हाल के महीनों में देश में ईंधन की कीमतों में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है, जिससे ड्राइवरों के मुनाफे पर काफ़ी असर पड़ा है. बढ़ी हुई लागत ने इन चालकों को कम किलोमीटर की ड्राइव करने के लिए बाध्य कर दिया है जिसकी वजह से दिल्ली के नागरिकों को भी काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ी. Delhi Auto Fare

कैलाश गहलोत ने कहा कि इस दौरान लोगों को ज़रूरत के समय ऑटो और टैक्सी मिलने में काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ी. इसे ध्यान में रखते हुए ऑटो टैक्सी के किराये को संशोधित किया गया है. ताकि ऑटो टैक्सी चालकों की आमदनी पर फ़र्क़ ना पड़े और लोग को भी परेशान ना झेलनी पड़े.  Delhi Auto Fare

दरअसल कुछ दिनों पहले ऑटो और टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों ने दिल्ली सरकार के सामने ये मांग रखी थी कि सीएनजी के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी के बाद अब ऑटो-टैक्सी के किराये में भी बदलाव किया जाना चाहिए. इस मांग को ध्यान में रखते हुये दिल्ली सरकार ने मई 2022 में एक 13 सदस्यों की कमेटी गठित की. इसके बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपीं और फिर इसी रिपोर्ट के आधार पर किराये में बढ़ोतरी कर दी गयी. Delhi Auto Fare

ऑटो से 10 किलो मीटर का सफर करने में कितना लगेगा किराया

Delhi Auto Fare पहले जहां ऑटो का मीटर 25 से डाउन होता था और डेढ किलोमीटर चलता था वहीं अब यह 30 से डाउन होगा। इसके अलावा प्रति किलोमीटर जहां पहले 9.5 रुपये चुकाने पड़ते थे वहीं अब 11 रुपये चुकाने होंगे। ऐसे में यदि कोई 10 किलोमीटर का सफर करता है तो यात्री को 123.50 पैसे चुकाने होंगे। Delhi Auto Fare

टैक्सी से 10 किलो मीटर का सफर करने में कितना लगेगा किराया

पहले जहां ऑटो का मीटर 25 से डाउन होता था और एक किलोमीटर चलता था वहीं अब यह 40 से डाउन होगा। नॉन एसी टैक्सी में सफर करने पर पहले प्रति किलोमीटर 14 रुपये चुकाने पड़ते थे वहीं अब 17 रुपये चुकाने होंगे। Delhi Auto Fare ऐसे में यदि कोई 10 किलोमीटर का सफर करता है तो यात्री को 193 रुपये चुकाने होंगे। वहीं एसी टैक्सी में सफर करने पर यात्री को 10 किलोमीटर का सफर करने पर 220 रुपये चुकाने होंगे। Delhi Auto Fare 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button