Rahul Gandhi: दोस्तों एक तरफ संसद का विशेष सत्र चल रहा है और दूसरी तरफ राहुल गाँधी लोगों से मुलाकात और बात कर रहे हैं। कल जब संसद में राहुल गांधी बोल रहे थे ,,तो तब संसद टीवी उन्हे छोड़कर ,,सबको दिखा रहा था ,,ओर ये पहली बार नहीं हुआ इससे भी पहले हो चुका है ,,हाउस में नही दिखा सकते ,,लेकिन सड़कों पर उनको नही रोक सकते,,,जी हा ,,मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान (Coolie) खोल कर बैठा हूं।,,इस लाइन से आप परिचित होंगे ,,आज सुबह से सोशल मीडिया पर ,,राहुल गांधी,, आनंद विहार रेलवे स्टेशन ट्रेंड कर रहा है
दोस्तों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ,, (Anand Vihar Railway Station) आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार ISBT पहुंचे ,,और कुलियों से मिले। ,,यहां उन्होंने कुली की लाल यूनिफॉर्म पहनी ,,और बैज भी लगाया। ,,इसके बाद उन्होंने सिर पर सामान उठाया। ,,इस दौरान उनके साथ मौजूद कुली,, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए।, राहुल ने इसके बाद कुलियों से बातचीत की ,,और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा।
कुली का ड्रेस पहने नजर आए राहुल गांधी
इस वीडियो में राहुल गांधी ,,कुली का ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं। ,,इसके अलावा वो यात्री का सामान भी सिर पर उठाए नजर आ रहे हैं। ,,वीडियो में नजर आ रहा है कि,, राहुल गांधी एक सूटकेस माथे पर रखकर,, कुछ दूर चलते हैं और फिर उसे दूसरे कुली को दे देते हैं। ,,इस दौरान स्टेशन पर कई कुली नजर आ रहे हैं।, राहुल गांधी ने कुली का ड्रेस भी पहन रखा है।,,दरअसल अगस्त के महीने में कुलियों का एक वीडियो सामने आया था। ,,इस वीडियो में कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी।, जिसके बाद अब कांग्रेस नेता उनसे मिलने पहुंचे थे। ,,आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मौजूद,, एक शख्स ने मीडिया से बातचीत में कहा,, मुझे काफी खुशी हुई कि राहुल गांधी ने ऑटो ड्राइवरों और ,,कुलियों से आनंद विहार में मुलाकात की है। ,,उन्होंने कहा है कि ,,वो सरकार के सामने हमारे मुद्दों को रखेंगे।
भारत जोड़ो यात्रा जारी
इसे लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया-, ‘जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। , भारत जोड़ो यात्रा जारी है…’दोस्तों राहुल गांधी इन दिनों ,,देश के आम लोगों से मिल रहे हैं।, ,,ये ऐसा पहला दौरा नहीं है।, इससे पहले वह बीते महीने , एक अगस्त को सुबह चार बजे अचानक आजादपुर मंडी पहुंच गए। ,,यहां वह सब्जी व्यापारियों व अन्य लोगों से मिले।, इससे पहले उन्होंने जून में,, दिल्ली के करोल बाग स्थित एक गैराज पर अचानक पहुंचकर ,,सबको चौंका दिया था।, उन्होंने वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। ,,इसी प्रकार कांग्रेस सांसद ,,दिल्ली विश्वविद्यालय के बॉयज हॉस्टल चले गए थे ,,और वहां छात्रों के साथ खाना खाया था।
इसके पहले चार अप्रैल को ,,कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे थे। ,,जहां यूपीएससी और एसएससी,, जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र रहते हैं। ,,यहां उन्होंने छात्रों से सड़क किनारे ही कुर्सी पर बैठकर बातचीत की थी। ,,इसी प्रकार राहुल गांधी,, दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे,, चाट और शरबत का लुत्फ उठाते हुए पाए जा चुके हैं।,,ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को समझने के लिए हरियाणा के ,,मुरथल से अंबाला तक ट्रक में यात्रा की थी। धान की रोपाई के मौसम के दौरान ,,कृषि भूमि का भी दौरा किया था ,,और हरियाणा के सोनीपत में किसानों से बातचीत की थी।
क्या नेता का काम यही है ?
दोस्तों भारत जोड़ों यात्रा से ,,जीस तरह से अपने आप को ,,दोबारा से लोगों के बीच में ,,एक नए सिरे से अपने आप को स्थापित करने का काम किया है,, लोगों के बीच में गए हैं,, और अब लोग उसको हाथों हाथ ले रहे हैं। ,,लोग कह रहे है की ,,हाँ नेता ऐसा ही होना चाहिए। ,,ठीक है ये कोई ज्यादा अचरज करने वाली बात नहीं है,, की अगर कोई आदमी पहुंचता है,, सूटकेस उठाता है,, ये करता है वो करता है ,,लेकिन एक नेता का काम यही है।,,की वो लोगों से बात करे ,,उनकी समस्या सुने ,,समाधान निकाले
मैं तो कहती हूँ ,,राहुल गाँधी को अगली मुलाकात ,,सफाईकर्मियों के बीच में जाकर करनी चाहिए ,,कि सफाई कर्मी ,,किस तरह से रहते हैं , क्योंकि अभी भी देश में , सीवर के अंदर आदमी को उतारा जाता है,,। देखिए हम चाँद पर पहुँच गए हैं,, और चाँद पर पहुंचने के बाद भी ,,यह कितनी शर्मनाक बात है ,,कि हम अपने देश के अंदर वो टेक्नोलॉजी नहीं ला पाए हैं ,,कि हम मशीन के द्वारा सफाई करवा पाए। कितने 1000 करोड़ की बात है?, कुछ 1000 करोड़ की बात है।, ऐसी ऐसी चीजें बदलनी चाहिए,, क्योंकि हम कितना ढिंढोरा पिट लेंगे,, अपने ना अपने आप का ,,लेकिन जो सच्चाई है उससे हम मुँह नहीं मोड़ सकते हैं। ,,चाहे वो राहुल गाँधी हो,, चाहे वो नरेंद्र मोदी हो,, कोई भी हो।
भारत जोड़ों यात्रा से राहुल गांधी की बदली तस्वीर
ज़ाहिर सी बात है की,, जो सत्ता में होगा उससे सवाल ज्यादा होंगे।, राहुल गाँधी सत्ता में आते हैं,, तो उनसे भी सवाल होंगे ,,और ये सत्ता में रहे हैं। ,,पहले इसलिए भी इनसे सवाल होंगे ,,तो बहुत सारी चीजें हैं,, लेकिन इन सब चीजों के बीच में ,,राहुल गाँधी जीस तरह से लोगों के बीच में पहुँच रहे हैं,, लोगों के बीच में अपने आप को स्थापित करने का काम कर रहे हैं।
निश्चित तौर पर दिखा रहा है की,,,राहुल गांधी अपने आप को, जरूर पहचान गए हैं,, कि लोगों के बीच में कैसे स्थापित किया जाए,, और कैसे लोगो का ध्यान , अपनी तरफ खींचा जाए। ,,ये चीज़ तो जरूर , साफ हो रही है और इसीलिए राहुल गाँधी अब ,,एक के बाद एक , लोगों के बीच में जब पहुँच रहे हैं,, तो उनकी जो तस्वीरें निकल करके सामने आती है,, वो तस्वीरें अपने आप में बता रही है ,,कि राहुल गाँधी और नरेंद्र मोदी के बीच में जो एक फासला था,, ज़ाहिर तौर पर फासला था ,,और इसीलिए तो,,,2014 हुआ।, 2019 हुआ ,,जब कांग्रेस की करारी हार हुई।, लेकिन अब जो फासला था ,,उसको राहुल गाँधी पूरा करने का काम कर रहे हैं।, अब उसको पूरा ही कर पाएंगे या ,,उसे बहुत आगे तक चले जाएंगे।, ये तो वक्त ही बताएगा। अभी भी रास्ता कितना बाकी है ये आप कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर जरूर बताइएगा