Site icon जनता की आवाज

CM Yogi Adityanath को भगवान मान कर अयोध्या में बनाया गया मंदिर

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: दोस्तों UP के आयोध्या में राम मंदिर बन रहा है ये बात आप सब जानते है लेकिन क्या आपको पता है की आयोध्या में CM योगी आदित्यनाथ का भी मंदिर बनाया गया है,,जी हाँ,,सही सुना आपने,,, दोस्तों श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भी एक ऐसे मंदिर का निर्माण किया गया जो जुड़ा तो है श्री राम मंदिर निर्माण के संकल्प से, लेकिन उसमें पूजा होगी यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दोस्तों योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर अयोध्या-गोरखपुर हाइवे के किनारे भरतकुंड के पास निर्माण किया गया है. वही भरतकुंड जहां श्री राम के वनवास के समय उनके भाई भरत ने उनकी खंडाऊ सिंहासन पर रखकर 14 वर्षों तक अयोध्या का राजकाज संभाला था. अब 2014 से योगी प्रचारक बने प्रभाकर मौर्य ने उनका मंदिर बनाया है

PM

संकल्प को पूरा करने के लिए बनवाया गया मंदिर

दोस्तों योगी प्रचारक बने प्रभाकर मौर्य का कहना है कि उनका संकल्प था कि जो भी अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य और दिव्य मंदिर बनवाएगा, वह उसका मंदिर बनाएंगे. अब जब श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो उनका संकल्प पूरा हो गया है,,जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर निर्माण के पीछे योगी आदित्यनाथ की बड़ी भूमिका रही है इसलिए उन्होंने संकल्प के अनुसार उनका मंदिर बनवाया है

5 फीट 4 इंच की है CM Yogi Adityanath मूर्ति

दोस्तों मंदिर के निर्माण के समय आस्था और विश्वास के अनुरूप मंदिर में मूर्ति की स्थापना की जाती है. लेकिन यहां CM योगी आदित्यनाथ की लंबाई के अनुसार 5 फीट 4 इंच की मूर्ति बनी है,मूर्ति पर कपड़े कैसे हों, इसका भी ध्यान रखा गया है. इसीलिए जो कपड़े योगी आदित्यनाथ पहनते हैं, वैसे ही कपड़े उनकी मूर्ति के शरीर पर भी हैं. इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि मूर्ति देखते ही योगी आदित्यनाथ का अक्श मन में उभर आए. इस मूर्ति को प्रभाकर ने बाराबंकी जनपद के एक मूर्तिकार दोस्त से तैयार कराया है और इसके निर्माण में लगभग 2 महीने का समय लगा है.

आरती पूजा के साथ बजते हैं योगी भजन

दोस्तों अयोध्या के योगी मंदिर में बाकायदा उनकी आरती और पूजा होती है. आरती के समय बाकायदा उन पर लिखे गीत भी बजते रहते हैं. यह गीत भी खुद प्रभाकर मौर्य ने ही लिखे हैं. यही नहीं, दोस्तों CM योगी आदित्यनाथ के इस मंदिर के प्रचार प्रसार के लिए ऑडियो और वीडियो कैसेट भी बनाए जा रहे हैं.

Exit mobile version