राज्यछत्तीसगढ़

CM Bhupesh Baghel इस दिव्यांग लड़के के सवाल पर बोकलाये

CM Bhupesh Baghel: सोशल मिडिया पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

CM Bhupesh Baghel: सोशल मिडिया पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भूपेश बघेल के साथ के एक युवक नौकरी और आरक्षण के मुद्दे पर भिड़ गया। युवक की बातें सुनकर मुख्यमंत्री बघेल गुस्से में आ गए। बघेल स्टेज से युवक पर गुस्से में चिल्लाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। युवक के सवालों से नाराज सीएम बघेल ने फटकार लगाते हुए युवक से कहा,”तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है… मां ने की है… चाचा ने की है… तुम कुछ भी बोले जा रहे हो”

युवक ने कहा- लगा सकता हूं आरोप


सभा में युवक ने सीएम बघेल पर आरोप लगाया। जिसके बाद सीएम बघेल ने लोगों से कहा, मैं सबको बोलने का मौका दे रहा हूं, तुम्हें मुख्यमंत्री से बात करने का मौका मिला है तो आरोप लगा रहे हो। युवक ने जवाब दिया, हां मैं आरोप लगा सकता हूं… कोई भी आरोप लगा सकता है… आप रमन सिंह पर.. मोदी पर आरोप लगाते हैं। 

CM Bhupesh Baghel को दिया चुनाव जीतने का मंत्र


भरी सभा में युवक ने सीएम बघेल को चुनाव जीतने का मंत्र दे दिया। युवक ने कहा,”सर आप आरक्षण को 76 प्रतिशत ना कीजिए… वैकेंसी को दो या तीन गुना कर दीजिए… इससे सब वर्ग के लोग खुश हो जाएंगे सर… और आप चुनाव जीत जाएंगे” CM Bhupesh Baghel युवक ने सीएम बघेल को कोर्ट के विरुद्ध ना जाने की भी सलाह दी। युवके ने कहा, सर आप कोर्ट के विरुद्ध जा रहे हैं इसलिए परेशान कर रहे हैं। इस बात का जवाब देने के बजाय सीएम बघेल ने युवक से माइक ले लेने की बात कही। CM Bhupesh Baghel

युवक ने की थी, बोलने का मौका ना देने की शिकायत


दरअसल एक सभा के दौरान सीएम बघेल लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जान रहे थे। तभी एक युवक ने सीएम से कहा कि, उसकी बात नहीं सुनी जा रही है। इसके बाद सीएम बघेल ने सभा में बैठे लोगों से हामी भरवाते हुए पूछा, जो हाथ उठाता है उसे मौका दिया जा रह… दे रहा हूं कि, नहीं दे रहा हूं?  CM Bhupesh Baghel

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वे आज नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ये देखने के लिए आए हैं कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिल पा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसे संवाद करना है और प्रदेश को निरंतर विकास के रास्ते पर ले जाना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा प्रदेश धान का कटोरा है, फिर भी हमारे प्रदेश में यह स्थिति थी कि लोगों को खेती छोड़नी पड़ रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर खेती अब लाभ का सौदा बन गई है। CM Bhupesh Baghel

मुख्यमंत्री CM Bhupesh Baghel ने कर्ज माफी और धान खरीदी पर चर्चा करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च को दे दी जाएगी। कोरोना के बाद भी हमने आपके लिए हितकारी योजनाओं को जारी रखा। बहुत कठिन स्थिति थी, फिर भी हमारी जनता को कोई दिक्कत न हो, इसलिए किस्त देना जारी रखा गया। राजीव गांधी जी के शहादत के दिन पहली किस्त, तीज के समय दूसरी, धान बुआई के समय तीसरी किस्त दी गई और अब उन्हारी के समय चौथी किस्त मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेमेतरा में यह समय बहुत खूबसूरत होता है। यहां पपीता, गन्ना और केले की फसल भरपूर मात्रा में होती है। उन्होंने कहा कि नवागढ़ में मैंने कहीं भी पैरा जलाते हुए नहीं देखा। आपने मेरी अपील मानी, इसके लिए आपको धन्यवाद और बधाई। सीएम ने पैरा दान करने की अपील लोगों से की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हैं। खेती में निवेश कर रहे हैं, बाइक ले रहे है, खुशहाली का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। CM Bhupesh Baghel

2 जनवरी से शुरू होगा शीतकालीन सत्र


30 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में विभागीय प्रस्तावों के अलावा 2 जनवरी से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के बारे में भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में इस समय आरक्षण के मुद्दे को लेकर राजभवन और राज्य सरकार के बीच खींचतान चल रही है।CM Bhupesh Baghel

मंत्रिमंडल की सलाह मानना बाध्यकारी


आरक्षण के मुद्दे पर राजभवन और सरकार के बीच खींचतान लंबी होती जा रही है। भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी आरक्षण विधेयक पर साइन करने की मांग राज्यपाल से क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच ही जाएंगे। सीएम ने कहा कि राज्यपाल मंत्रिमंडल की सलाह मानना बाध्यकारी है पर अफसोस है कि वे इस संवैधानिक व्यवस्था को भी नहीं मान रही हैं। 3 जनवरी को कांग्रेस ने आरक्षण विधेयक को लेकर राज्य में रैली बुलाई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button