धर्मउत्तराखंडराज्य

Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के लिए Online Registration शुरू

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तारीखों की घोषणा हो गई है. इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(Online Registration) की प्रक्रिया शुरू हो गई. जो 30 जून तक चलेगी,,,,यहां तक कि शुरू के दो घंटे में चार हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

रजिस्ट्रेशन की सुविधा मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप और टोल फ्री नंबर पर भी है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा. इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री अपना प्लान बनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें.

कैसे करे रजिस्ट्रेशन?

चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु चार तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा श्रद्धालु व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आप पर्यटन विभाग की वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो आप पर्यटन विभाग के टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करने रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्रद्धालु स्मार्ट फोन पर touristcareuttarakhand मोबाइल एप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट इस साल 10 मई को खुलेंगे और बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे.चारोंधामों के कपाट खुलने के बाद चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से संचालित होगी, जबकि हेमकुंड साहिब 25 मई से शुरू होगी।

कब खुलेंगे कपाट?

गौरतलब है कि बीते दिनों विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया था. इस बार अक्षय तृतीया पर 10 मई को 12.25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. 9 मई को मां गंगा भाग मूर्ति को शीतकालीन स्थल मुखबा गांव से दोपहर 1 बजे उत्सव डोली में बैंड-बाजों की धुन पर गंगोत्री के लिए रवाना किया जाएगा.

इस बार चारधाम यात्रा में सबसे पहले अक्षय तृतीया पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. अक्षय तृतीया पर केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे. जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खोले जाएंगे, जिसकी तिथि और शुभ मुहूर्त 14 को यमुना जयंती पर निकाली जाएगी.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button