अर्थव्यवस्थादिल्ली

आज से हुए ये 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change: दोस्तों सितंबर का महीना शुरू हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है 1 सितंबर से यानि आज से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ये ऐसे नियम हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। गैस सिलेंडर के दाम से लेकर बैंकिंग नियमों तक कई बदलाव लागू हो गए हैं. आइए जानते हैं कि 1 सितंबर से क्या-क्या खास बदलाव हो गए हैं, जो आपके जेब खर्च को बढ़ाने वाले हैं.

रसोई गैस की कीमतों में कटौती

हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस बार कंपनियों ने ग्राहकों को राहत दी है. रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई है. ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई है.

टोल टैक्स पर देना होगा ज्यादा पैसा

अगर आप यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली आते-जाते हैं, तो आज से आपको अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा. 1 सितंबर से लागू नई बढ़ोतरी के अनुसार, कार, जीप, वैन और अन्य हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स के रेट में 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 किलोमीटर कर दिया गया है. यानी प्रति किलोमीटर 10 पैसे की वृद्धि की गई है.

हल्के कमर्शियल वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए टोल टैक्स को 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. बस या ट्रक के लिए टोल की दर को 7.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. आपको बता दे की इससे पहले यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में इजाफा साल 2021 में हुआ था.

गाजियाबाद में बढ़ा सर्किल रेट


अगर आप गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए सितंबर महीने की शुरुआत बड़ा झटका देने वाली है. दरअसल, यहां पर जमीन खरीदने के लिए आज से आपको अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा. गाजियाबाद में सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है.

इंश्योरेंस एजेंटों को झटका


IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब इंश्योरेंस एजेंट को 30 से 35 फीसदी की बजाय 20 फीसदी ही कमिशन मिलेगा. इससे जहां एजेंटों को झटका लगा है तो वहीं लोगों की प्रीमियम की राशि में कमी आएगी, जो बड़ी राहत होगी. कमीशन के बदलाव का नियम 15 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगा.

PNB KYC Updates की डेडलाइन खत्म

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को लंबे समय से kyc अपडेट करने को कह रहा था. आज से KYC अपडेट कराने की डेडलाइन खत्म हो गई है. इस काम को पूरा करने के लिए बैंक ने आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 तय की थी बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि अगर आपने KYC अपडेट नहीं किया, तो आपको अपने खाते से पैसों का लेन-देन करने में दिक्कत पेश आ सकती है. अगर आपने ये काम नहीं किया है तो तुरंत अपनी ब्रांच से संपर्क करें.

NPS के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव


एक सितंबर से एक और बड़े बदलाव की बात करें तो यह राष्ट्रीय पेंशन योजना में किया गया है. आज से NPS खाता खोलने पर कमीशन का भुगतान पॉइंट ऑफ प्रेजेंस पर किया जाएगा. ऐसे में यह कमीशन 1 सितंबर 2022 से 10 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का होगा.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button