Site icon जनता की आवाज

DTC Electric Buses: DTC के बेड़े में शामिल होगी 1500 Electric Buses | Delhi Transport Corporation

DTC Electric buses

DTC Electric buses

DTC Electric Buses: दोस्तों राजधानी दिल्ली में ,,सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में ,,इलेक्ट्रिक बसों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की पहल में ,,1500 (1500 Electric Buses) नई इलेक्ट्रिक बसों को ,,दिल्ली सरकार डीटीसी (Delhi Transport Corporation) के बेड़े में शामिल करेगी. ,,ये बसें 15 नवंबर तक दिल्ली (DTC) पहुंच जाएंगी. जिनके लिए 12 बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन तैयार करने का काम जारी है. इसके पीछे दिल्ली सरकार का मकसद ,,दिल्ली के सार्वजनिक बस परिवहन सिस्टम को मजबूत बनाना है. इस योजना के तहत 2025 तक बसों की ,,तादाद बढ़ाकर 10 हजार से ज्यादा करने का लक्ष्य रखा गया है.

रखरखाव के लिए 12 डिपो बनकर तैयार

बता दे की वर्तमान में दिल्ली परिवहन निगम की करीब 7 हजार बसें सड़कों पर चल रही हैं. इनमें ज्यादातर बसें पुरानी हो चुकी हैं, जिन्हें बदलकर उनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही हैं. डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि,, इलेक्ट्रिक बसों के लिए रोहिणी-1, रोहिणी-2, मायापुरी, नेहरू प्लेस, सुभाष प्लेस, वजीरपुर और बीबीएम डिपो में ,,चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है. ,हसनपुर, सुखदेव विहार, कालकाजी, नारायणा और सावदा घेवड़ा डिपो में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की प्रक्रिया,, अंतिम चरण में है. इन सभी बस डिपो में पार्किंग और मेंटेनेंस के साथ-साथ,, स्टॉफ के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

अभी सड़कों पर चल रही हैं 300 इलेक्ट्रिक बसें

दोस्तों दिल्ली में अभी 300 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर चल रही हैं. अगले 1 से 2 दिन में ,,94 नई इलेक्ट्रिक बसें आ रही हैं. वहीं, दिसंबर 2025 तक 6,380 इलेक्ट्रिक बसें और लाने का लक्ष्य रखा गया है. अगर यह काम तय समय सीमा के अंदर हो जाता है, तो दिसंबर 2025 तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 10,380 बसें हो जाएंगी और उनमें से 8,180 यानी करीब 80 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक होंगी.

15 जुलाई को आएगी 350 बसों की नई खेप

15 जुलाई तक दिल्ली में 350 नई इलेक्ट्रिक बसें आएंगी, जिसके बाद 15 अगस्त को 250, 15 सितंबर को 300 और 15 नवंबर को 600 बसें राजधानी पहुचेंगी. इस प्रकार नवंबर महीने तक कुल 1500 नई बसें राजधानी की सड़कों पर उतरेंगी.

बसों के लिए ये डिपो बनकर तैयार

डीटीसी की इन बसों के लिए रोहिणी-1, रोहिणी-2, मायापुरी, नेहरू प्लेस, सुभाष प्लेस, वजीरपुर, बीबीएम में डिपो तैयार हो चुके हैं. जहां 75 से 175 तक इलेक्ट्रिक बसों को पार्क व चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, हसनपुर, सुखदेव विहार, कालकाजी, नारायण और सावदा घेवड़ा में डिपो का काम अंतिम चरण में है. जहां 120 से 200 बसों को पार्क व चार्ज किया जा सकेगा

Exit mobile version