मनोरंजन

Boycott Pathan: हिंदू संगठनों ने पठान फिल्म के विरोध में निकाला जुलूस

Boycott Pathan: हिंदू संगठनों ने बॉलीवुड की फिल्म पठान का विरोध करते हुए शहर में जुलूस निकाला। संगठन सदस्यों का कहना था कि सोनीपत में पठान फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा।

Boycott Pathan: हिंदू संगठनों ने बॉलीवुड की फिल्म पठान का विरोध करते हुए शहर में जुलूस निकाला। संगठन सदस्यों का कहना था कि सोनीपत में पठान फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा। इसे लेकर उन्होंने नायब तहसीलदार को राज्यपाल, मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। Boycott Pathan रविवार को हिंदू संगठनों के सदस्यों ने पठान फिल्म का विरोध करते हुए तिरंगा चौक से ककरोई चौक, नंदी चौक, ईदगाह कॉलोनी, छोटू राम चौक होते हुए लघु सचिवालय तक जुलूस निकाला। Boycott Pathan धर्म जागरण संयोजक मनीष राई कहा कि पठान फिल्म में हिंदुओं की आस्थाओं को आहत किया गया है। पठान फिल्म में जिस तरीके से भगवा रंग के कपड़े पहनकर अर्धनग्न होकर भगवा का अपमान किया है। Boycott Pathan वह हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सोनीपत में पठान फिल्म का सिनेमाघर में प्रसारण नहीं होने दिया जाएगा। बाद में उन्होंने सदस्यों संग लघु सचिवालय में नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत को राज्यपाल, मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। Boycott Pathan इस दौरान विहिप से अधिवक्ता मोहन कौशिक, रमेशचंद्र, मंजीत, सुरजीत, विनीत, देवानंद आदि मौजूद रहे।

Boycott Pathan खुले आम सुपर स्टार शाहरुख़ खान को गाली दे रहे है

दोस्तों फिल्म पठान का विरोध कर रहे ये लोग जो सड़क पर खुले आम सुपर स्टार शाहरुख़ खान को गाली दे रहे है,,ये खुद को सनातन धर्म का सदस्य बताते है,,खुले आम ये लोग चिल्ला-चिल्ला कर शाहरुख़ खान पर गालियों की बौछार कर फिल्म पठान का विरोध कर रहे है,, Boycott Pathan और हरियाणा पुलिस चुप चाप तमाशा देख रही है,,दोस्तों ये वही लोग है जो कभी न कभी शाहरुख़ की फिल्म के गानों को गुनगुनाते या तिरक्ते होंगे,,कभी न कभी इन्होने शाहखान की फिल्म देखी ही होगी,,लेकिन आज ये सिर्फ एक गाने के सीन को लेकर इतना बवाल कर रहे है,,की शाहरुख़ खान को गन्दी गन्दी गलियां दे रहे है


फिल्म ‘पठान’ को लेकर इन दिनों हिंदू संगठनों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है

दोस्तों बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की नई फिल्म ‘पठान’ को लेकर इन दिनों हिंदू संगठनों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. फिल्म को कई राज्य में बैन करने की मांग की जा रही है, Boycott Pathan,जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है,, फिल्म का विरोध देश के कई राज्यों में बढ़ता चला जा रहा है. इसी बीच हरियाणा के सोनीपत में फिल्म ‘पठान’ को लेकर हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा भड़क उठा है,,

फिल्म में हिंदुओं की आस्थाओं को आहत किया गया

बता दे की हिंदू संगठनों के सदस्यों ने पठान फिल्म का विरोध करते हुए तिरंगा चौक से ककरोई चौक, Boycott Pathan नंदी चौक, ईदगाह कॉलोनी, छोटू राम चौक होते हुए लघु सचिवालय तक जुलूस निकाला। Boycott Pathan वही धर्म जागरण संयोजक मनीष राई ने कहा कि पठान फिल्म में हिंदुओं की आस्थाओं को आहत किया गया है। Boycott Pathan पठान फिल्म में जिस तरीके से भगवा रंग के कपड़े पहनकर अर्धनग्न होकर भगवा का अपमान किया है। वह हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।इसको लेकर इन लोगों ने हरियाणा सोनीपत के नायब तहसीलदार को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

खुलेआम ये लोग फिल्म न चलाने की धमकी तक दे रहे है

वही दोस्तों इन लोगों की हिम्मत तो देखिये की खुलेआम ये लोग फिल्म न चलाने की धमकी तक दे रहे है, Boycott Pathan, विरोध कर रहे इन लोगों का ये कहना है की अगर फिल्म चली तो नुक्सान भुगतने के लिए तैयार हो जाइये,,,दोस्तों ये कैसे लोग है जो खुलेआम तोड़फोड़ करने की धमकी दे रहे है,,ये कैसे लोग है Boycott Pathan जो खुलेआम किसी को गलियां दे रहे है और साथ में जय श्री राम के नारे लगा रहे है,, Boycott Pathan ये लोग खुद को हिन्दू संगठन के सदस्य बता रहे है,, Boycott Pathan अब आप ही बताइये की क्या हिन्दू धर्म हमे किसी का अपमान करना सिखाता है,,मारपीट तोड़पोड़ करना सिखाता है,,नहीं बिलकुल,,ये भगवा के अपमान के आड़ में हिन्दू धर्म का भी अपमान कर रहे है

सीन को हटाने का काम देश के सेंसर बोर्ड का होता है

Boycott Pathan दोस्तों अगर फिल्म में ऐसा कोई सीन है जिससे किसी धर्म की भवन आहात होती है तो उस सीन को हटाने का काम देश के सेंसर बोर्ड का होता है,, Boycott Pathanये सीन हटाना है क्या रखना है ये काम सेंसर बोर्ड करेंगी आप डिसाइड नहीं कर सकते,,अगर आपको ये फिल्म पसंद नहीं तो मत देखिये न,,लेकिन इस तरह विरोध प्रदर्शन करना क्या आपको सही लगता है,,दोस्तों देश में जो फिल्म पठान का लेकर जो विरोध जगह-जगह किया जा रहा है उस पर आपका क्या कहना है आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और बाकि खबरों के लिए पढ़ते रहिय जनता की आवाज

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button